• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

मिस वर्ल्‍ड ऐश्वर्या राय अब तो शादीशुदा हो इसलिए बोल्ड नहीं हो सकती !

    • पारुल चंद्रा
    • Updated: 14 अक्टूबर, 2016 08:46 PM
  • 14 अक्टूबर, 2016 08:46 PM
offline
माना जा रहा है कि ये तस्वीर ऐश्वर्या राय की अब तक की सबसे बोल्ड तस्वीर है, जिसने पूरे इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है

यूं तो ऐश्वर्या राय विश्व सुंदरी रह चुकी हैं, और हर तस्वीर में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. लेकिन इस तस्वीर में ऐश्वर्या की अदा सबसे जुदा है. कहा जाता सकता है कि ये ऐश्वर्या राय की अब तक की सबसे आकर्षक तस्वीर है, जो आते ही इंटरनेट की सेंसेशन बन गई है. लेकिन इस पर कई लोग सवाल भी उठा रहे हैं. क्या नजरिया सिर्फ इस लिए बदल गया है क्योंकि वे शादीशुदा हैं और महिला हैं? क्या कोई शादीशुदा पुरुष अभिनेता ऐसे फोटोशूट करवाता तो भी क्या ऐसी ही बातें होतीं ? 

दीपावली पर करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' रिलीज हो रही है. इस फिल्म के ट्रेलर के साथ ऐश्वर्या का लुक लोगों के दिल में उतर गया था. इधर फिल्म के ट्रेलर में रणबीर कपूर के साथ उनकी कैमेस्ट्री के चर्चे खत्म नहीं हुए कि दोनों की ये तस्वीर तहलका मचाने आ गई.

 फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के लिए फोटोशूट

तस्वीर में एक सोफे पर रणबीर बैठे हैं और ऐश्वर्या राय सफेद शर्ट पहने उनकी गोद में सर रखकर लेटी दिखाई दे रही हैं. रणबीर एश्वर्या के पैरों की तरफ देख रहे हैं. और ऐश्वर्या सामने. ये तस्वीर सबसे पहले रणबीर कपूर के फैन क्लब ने ट्वीटर पर शेयर की थी.

 फिल्म में दिए हैं कई बोल्ड सीन्स

ऐश्वर्या को सालों के बाद इतना बोल्ड देखा गया है. कहा जा रहा है कि अपनी पिछली फिल्मों...

यूं तो ऐश्वर्या राय विश्व सुंदरी रह चुकी हैं, और हर तस्वीर में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. लेकिन इस तस्वीर में ऐश्वर्या की अदा सबसे जुदा है. कहा जाता सकता है कि ये ऐश्वर्या राय की अब तक की सबसे आकर्षक तस्वीर है, जो आते ही इंटरनेट की सेंसेशन बन गई है. लेकिन इस पर कई लोग सवाल भी उठा रहे हैं. क्या नजरिया सिर्फ इस लिए बदल गया है क्योंकि वे शादीशुदा हैं और महिला हैं? क्या कोई शादीशुदा पुरुष अभिनेता ऐसे फोटोशूट करवाता तो भी क्या ऐसी ही बातें होतीं ? 

दीपावली पर करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' रिलीज हो रही है. इस फिल्म के ट्रेलर के साथ ऐश्वर्या का लुक लोगों के दिल में उतर गया था. इधर फिल्म के ट्रेलर में रणबीर कपूर के साथ उनकी कैमेस्ट्री के चर्चे खत्म नहीं हुए कि दोनों की ये तस्वीर तहलका मचाने आ गई.

 फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के लिए फोटोशूट

तस्वीर में एक सोफे पर रणबीर बैठे हैं और ऐश्वर्या राय सफेद शर्ट पहने उनकी गोद में सर रखकर लेटी दिखाई दे रही हैं. रणबीर एश्वर्या के पैरों की तरफ देख रहे हैं. और ऐश्वर्या सामने. ये तस्वीर सबसे पहले रणबीर कपूर के फैन क्लब ने ट्वीटर पर शेयर की थी.

 फिल्म में दिए हैं कई बोल्ड सीन्स

ऐश्वर्या को सालों के बाद इतना बोल्ड देखा गया है. कहा जा रहा है कि अपनी पिछली फिल्मों 'जज़बा' और 'सरबजीत' के बाद ऐश्वर्या की इमेज बदल गई थी जिसे अब वो बदलना चाह रही हैं, जो उनके आने वाले करियर के लिए बेहद अच्छा है.

 अपनी इमेज बदल रहीं हैं ऐश्वर्या राय

वैसे खबरों की मानें तो ऐश्वर्या राय का इस तरह अपनी इमेज बदलना और इस फिल्म में रणबीर के साथ फिल्माए गए कुछ बोल्ड सीन्स को लेकर बच्चन परिवार खुश नहीं हैं. पहले भी फिल्म 'धूम' के लिए ऐश्वर्या राय ने अपना मेकओवर किया और रितिक रौशन के साथ किसिंग सीन दिया था जिसपर भी ऐश्वर्या के ससुराल वालों को आपत्ति थी. इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है.

वैसे घर चाहे अमिताभ बच्चन का हो या फिर किसी सामान्य इसान का, ससुराल वाले सब एक जैसे ही होते हैं. बहू चाहे मिस वर्ल्ड ही क्यों न हो लेकिन सीमा, मर्यादा की लंबी लिस्ट उसे थमाई ही जाती है. ऐसे में पिंक फिल्म की रिलीज के पहले अमिताभ बच्चन का अपनी पोतियों के लिए लिखा गया वो पत्र केवल पब्लिसिटी स्टंट ही साबित होता है. बहरहाल, कहा ये जा रहा है कि रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय की इस तरह की और भी तस्वीरें आने वाली हैं.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲