• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

छोटी फिल्‍में और भारतीय पुरुषों की निर्वस्‍त्र दुनिया !

    • आईचौक
    • Updated: 11 अप्रिल, 2017 07:52 PM
  • 11 अप्रिल, 2017 07:52 PM
offline
जमाना शॉर्ट फिल्मों का है,जहां सेंसर बोर्ड की तलवार भी नहीं लटकती. ऐसे में ताजा ताजा सनसनी फैलाई है एक्टर श्रवण रेड्डी ने एक शॉर्ट फिल्म में न्यूड सीन देकर.

हमारी फिल्मों में ऐसे बहुत से कलाकार हुए हैं जो जरूरत पड़ने पर फिल्मों में पूरी तरह से न्यूड होने से भी नहीं झिझके. अब इसे फिल्म की जरूरत कहें या फिर पब्लिसिटी स्टंट लेकिन न्यूडिटी और बॉलीवुड का चोली दामन का साथ रहा है. इससे न सिर्फ वो फिल्में बल्कि वो कलाकार भी यादगार बन गए.

अब जमाना है शॉर्ट फिल्मों का तो भला यहां कलाकार कैसे चूक सकते हैं. यहां तो सेंसर बोर्ड की तलवार भी नहीं है. ताजा ताजा सनसनी फैलाई है एक्टर श्रवण रेड्डी ने, जिन्हें आपने पिछली बार सीरियल कृष्णदासी में देखा था. एक शॉर्ट फिल्म के लिए न्यूड सीन देने के बाद श्रवण इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं.

इस शॉर्ट फिल्म की कहानी भगवद गीता पर आधारित बताई जा रही है, जिसे फिन्म फेस्टिवल्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है. फिल्म का नाम 'कर्मा' है जो 20 मिनट की है.

फिल्म में न्यूड सीन की जरूरत पर श्रवण का कहना है कि 'मुझे कहा गया था कि एक सीन के लिए मुझे कपड़े उतारने पड़ सकते हैं. सच कहूं तो पहले मैं कंफर्टेबल नहीं था, मेरे डायरेक्टर ने कैरेक्टर को अच्छे से समझा और फिर मुझे इस कैरेक्टर के हिसाब से ये सीन समझाया गया. फिल्म की जरूरत को ध्यान में रखते हुए मैंने ये सीन किया.'

हां, फिल्म की जरूरत ही हमारे एक्टर्स और एक्ट्रेस को अब तक मजबूर करती आई है कि वो बोल्ड या न्यूड सीन्स दें. और जरूरत के बाद अहमियत होती है डायरेक्टर साहब की क्रिएटिविटी की, आखिर उनसे कौन बच पाया है. उनकी क्रिएटिविटी और सोच के आगे तो हमारा सेंसर बोर्ड भी कभी-कभी नतमस्तक हो जाता है. एक नजर डालते हैं ऐसी ही सितारों पर जिन्होंने जरूरत पड़ने पर दिए ऐसे ही...

हमारी फिल्मों में ऐसे बहुत से कलाकार हुए हैं जो जरूरत पड़ने पर फिल्मों में पूरी तरह से न्यूड होने से भी नहीं झिझके. अब इसे फिल्म की जरूरत कहें या फिर पब्लिसिटी स्टंट लेकिन न्यूडिटी और बॉलीवुड का चोली दामन का साथ रहा है. इससे न सिर्फ वो फिल्में बल्कि वो कलाकार भी यादगार बन गए.

अब जमाना है शॉर्ट फिल्मों का तो भला यहां कलाकार कैसे चूक सकते हैं. यहां तो सेंसर बोर्ड की तलवार भी नहीं है. ताजा ताजा सनसनी फैलाई है एक्टर श्रवण रेड्डी ने, जिन्हें आपने पिछली बार सीरियल कृष्णदासी में देखा था. एक शॉर्ट फिल्म के लिए न्यूड सीन देने के बाद श्रवण इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं.

इस शॉर्ट फिल्म की कहानी भगवद गीता पर आधारित बताई जा रही है, जिसे फिन्म फेस्टिवल्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है. फिल्म का नाम 'कर्मा' है जो 20 मिनट की है.

फिल्म में न्यूड सीन की जरूरत पर श्रवण का कहना है कि 'मुझे कहा गया था कि एक सीन के लिए मुझे कपड़े उतारने पड़ सकते हैं. सच कहूं तो पहले मैं कंफर्टेबल नहीं था, मेरे डायरेक्टर ने कैरेक्टर को अच्छे से समझा और फिर मुझे इस कैरेक्टर के हिसाब से ये सीन समझाया गया. फिल्म की जरूरत को ध्यान में रखते हुए मैंने ये सीन किया.'

हां, फिल्म की जरूरत ही हमारे एक्टर्स और एक्ट्रेस को अब तक मजबूर करती आई है कि वो बोल्ड या न्यूड सीन्स दें. और जरूरत के बाद अहमियत होती है डायरेक्टर साहब की क्रिएटिविटी की, आखिर उनसे कौन बच पाया है. उनकी क्रिएटिविटी और सोच के आगे तो हमारा सेंसर बोर्ड भी कभी-कभी नतमस्तक हो जाता है. एक नजर डालते हैं ऐसी ही सितारों पर जिन्होंने जरूरत पड़ने पर दिए ऐसे ही सीन्स-

रणबीर कपूर-

फिल्म 'सांवरिया' (2007) से डेब्यू करने वाले रनबीर कपूर ने आते ही टॉवल डांस करके सनसनी मचा दी थी. वो सिर्फ टॉवल में ही दिखाई दे रहे थे.

नील नितिन मुकेश-

मधुर भंडारकर की फिल्म 'जेल'(2009) में नील नितिन मुकेश ने पुलिस वालों के सामने न्यूड सीन देकर सबको चौंका दिया था.

जॉन अब्राहिम-

फिल्म न्यूयॉर्क(2009) में जॉन अहब्राहिम ने एक मुस्लिम व्यक्ति का किरदार निभाया था. न्यूयॉर्क में पुलिस द्वारा उसे किस तरह टॉर्चर किया जाता है उसके लिए जॉन को भी न्यूड होना पड़ा था.

राजकुमार राव-

नेशनल अवार्ड विजेता राजकुमार राव ने भी फिल्म शाहिद (2013) के लिए पुलिस टॉर्चर दिखाने के लिए न्यूड सीन दिया था.

आमिर खान-

फिल्म 'पीके'(2014) में आमिर खान भी न्यूड थे. लेकिन उनके टेपरिकॉर्डर से काफी कुछ कंट्रोल में रहा था.

रणवीर सिंह-

अपनी फिल्म 'बेफिक्रे' में काफी कुछ ऐसा था जो सेंसर बोर्ड की निगाहों से चूक गया. फिल्म में रणवीर सिंह भी न्यूड दिखाई दिए. इस सीन में वो बेहद गंभीर दिखाई दिए थे. 

सेंसर बोर्ड किस तरह सोचता है समझ नहीं आता. कभी कभी डारेक्टर की क्रिएटिविटी दिल खोलकर दिखाता है तो कभी उसे ही निशाना बनाकर ऑब्जेक्ट करता है. लेकिन शॉर्ट फिल्मों में सब चलता है, क्रिएटिविटी भी और न्यूडिटी भी. 'कर्मा' में इस सीन की जरूरत तो रिलीज के बाद ही पता चलेगी, फिलहाल फिल्म और इस एक्टर को जो मिलना था पहले ही मिल गया.. 'पब्लिसिटी'.

ये भी पढ़ें-

निर्वस्त्रों की दुनिया में न ड्रेस कोड, न कोई कुंठा !

ये महिला क्यों चाहती है कि उसके बेटे उसे निर्वस्त्र देखें

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲