• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

'राष्ट्रवादी' कंगना रनौत के लॉक-अप में 'एंटी-नेशनल' मुनव्वर सिद्दीकी!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 24 फरवरी, 2022 12:46 PM
  • 24 फरवरी, 2022 12:46 PM
offline
एक्टर कंगना रनौत के मोस्टअवेटेड शो 'Lock-Upp में अपने विवादित कंटेंट के लिए मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का आना ही एंटरटेनमेंट का डबल डोज है. जो ऑडियंस को भरपूर मजा देगा.

जगतजननी-जीवनदायिनी मां गंगा एक पवित्र नदी है. गंगा को लेकर प्राचीन मान्यता यही है कि व्यक्ति कितना भी बड़ा पापी क्यों न हो, बस डुबकी लगाने भर की देर है. उसके सारे पाप गंगा में धुल जाते हैं. व्यक्ति जब बाहर निकलेगा पूर्णतः पवित्र होकर निकलेगा. सवाल ये है कि क्या एक्टर कंगना रनौत ने इस कलयुग में खुद को गंगा जैसा समझ लिया है? यूं तो ये एक निरर्थक तुलना है. लेकिन बात ही कुछ ऐसी है. कंगना को गंगा की संज्ञा क्यों दी गई है वजह हैं अपने विवादित कंटेंट और भद्दे पॉलिटिकल जोक्स के कारण न केवल ट्रोल्स के निशाने बल्कि सलाखों के पीछे जा चुके कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी हैं.यूं तो कांगना और मुनव्वर की विचारधारा दो विपरीत ध्रुव पर हैं लेकिन ये एंटरटेनमेंट की भूख इंसान से जो न करा दे कम है. जल्द ही मुनव्वर का कंगना के मोस्ट अवेटेड शो लॉक अप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले हैं. मुनव्वर शो के दूसरे कैदी हैं. माना जा रहा है कि कंगना की जेल में मुनव्वर कई ऐसे रहस्यों से पर्दा उठाएंगे जो दर्शकों को हैरत में डाल देगा और उन्हें कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का वो रूप दिखाएगा जिसकी कल्पना उन्होंने शायद ही कभी की हो.

कंगना और मुनव्वर के OTT पर एक साथ आने की खबर ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है

अब क्योंकि एंटरटेनमेंट के नाम पर उत्तर और दक्षिण एक हो गए हैं तो कहना गलत नहीं है कि कंगना के शो में मुनव्वर का आना ही एंटरटेनमेंट का डबल डोज है जिसका उद्देश्य ऑडियंस को भरपूर मजा देना है.

शो को लेकर जो जानकारी आई है वो भी कम रोचक नहीं है. बताया जा रहा है कि कंगना रनौत के लॉक अप में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के अलावा 15 और सितारे खेल का हिस्सा होंगे. शो को लेकर मजेदार बात ये है कि इसमें सभी कंटेस्टेंट्स को हाथ में हैंड-कफ लगाकर जेल में रखा जाएगा जहां उनका...

जगतजननी-जीवनदायिनी मां गंगा एक पवित्र नदी है. गंगा को लेकर प्राचीन मान्यता यही है कि व्यक्ति कितना भी बड़ा पापी क्यों न हो, बस डुबकी लगाने भर की देर है. उसके सारे पाप गंगा में धुल जाते हैं. व्यक्ति जब बाहर निकलेगा पूर्णतः पवित्र होकर निकलेगा. सवाल ये है कि क्या एक्टर कंगना रनौत ने इस कलयुग में खुद को गंगा जैसा समझ लिया है? यूं तो ये एक निरर्थक तुलना है. लेकिन बात ही कुछ ऐसी है. कंगना को गंगा की संज्ञा क्यों दी गई है वजह हैं अपने विवादित कंटेंट और भद्दे पॉलिटिकल जोक्स के कारण न केवल ट्रोल्स के निशाने बल्कि सलाखों के पीछे जा चुके कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी हैं.यूं तो कांगना और मुनव्वर की विचारधारा दो विपरीत ध्रुव पर हैं लेकिन ये एंटरटेनमेंट की भूख इंसान से जो न करा दे कम है. जल्द ही मुनव्वर का कंगना के मोस्ट अवेटेड शो लॉक अप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले हैं. मुनव्वर शो के दूसरे कैदी हैं. माना जा रहा है कि कंगना की जेल में मुनव्वर कई ऐसे रहस्यों से पर्दा उठाएंगे जो दर्शकों को हैरत में डाल देगा और उन्हें कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का वो रूप दिखाएगा जिसकी कल्पना उन्होंने शायद ही कभी की हो.

कंगना और मुनव्वर के OTT पर एक साथ आने की खबर ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है

अब क्योंकि एंटरटेनमेंट के नाम पर उत्तर और दक्षिण एक हो गए हैं तो कहना गलत नहीं है कि कंगना के शो में मुनव्वर का आना ही एंटरटेनमेंट का डबल डोज है जिसका उद्देश्य ऑडियंस को भरपूर मजा देना है.

शो को लेकर जो जानकारी आई है वो भी कम रोचक नहीं है. बताया जा रहा है कि कंगना रनौत के लॉक अप में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के अलावा 15 और सितारे खेल का हिस्सा होंगे. शो को लेकर मजेदार बात ये है कि इसमें सभी कंटेस्टेंट्स को हाथ में हैंड-कफ लगाकर जेल में रखा जाएगा जहां उनका टॉर्चर होगा.

क्या है शो का फॉर्मेट

कंगना का शो लॉक-अप क्यों खास है इसकी एक बड़ी वजह ये है कि शो आज तक का सबसे स्पाइसी और गॉसिप से भरपूर शो होगा. शो एक ऐसा रियलिटी शो है जिसमें कंगना सभी सेलेब्स से उनकी जिंदगी से जुड़े सवाल पूछेंगी, जिसका जवाब उन्हें सबके सामने देना होगा. माना जा रहा है कि शो में कंगना वो सवाल पूछेंगी जो आजतक शायद ही किसी रियलिटी शो में पूछे गए हों.

मुनव्वर भी कम एक्साइटेड नहीं है

खबर ये भी है कि इस शो को लेकर मुनव्वर फारूकी का भी एक्साइटमेंट कम नहीं है. शो को लेकर उनकी भी तैयारी पूरी है. लॉक अप' के बारे में बात करते हुए मुनव्वर ने कहा- लॉक अप अपनी तरह का एक अनोखा शो होने जा रहा है. वहीं उन्होंने ये भी कहा है कि यह मेरे लिए एक कठिन और चुनौतीपूर्ण सफ़र होगा, लेकिन मुझे खुशी है कि यह शो मुझे रियल सेटअप में जो मैं हूं, वो होने का मौका भी देगा. मुझे इस तरह के अनोखे रियलिटी शो के लिए एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी के साथ जुड़कर खुशी हो रही है.

बहरहाल शो जल्द ही ऑन एयर होगा और क्योंकि शो में राष्ट्रवादी कंगना के सामने एंटी नेशनल मुनव्वर हैं दर्शकों की बेकरारी बढ़ गयी है. हर कोई ये जानने को आतुर हैं कि कंगना के सवाल क्या होंगे? कंगना के सवालों का मुनव्वर जवाब क्या देंगे। कुल मिलाकर OTT दर्शकों को मजा पूरा और भरपूर मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें -

Mithya Review: हुमा कुरैशी और अवंतिका दसानी की दमदार अदाकारी ने सीरीज को डूबने से बचा लिया

रश्मिका-विजय की शादी की चर्चाओं के बीच, साउथ फिल्म स्टार जिन्होंने अपने को-स्टार से रचाई शादी

पहले गहराइयां और अब गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए आलिया का विरोध, कंगना साबित क्या करना चाहती हैं?

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲