• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

83 Trailer Review in Hindi: एक्शन-इमोशन के बीच दमदार एक्टिंग, रणवीर सिंह ने जीता दिल

    • मुकेश कुमार गजेंद्र
    • Updated: 30 नवम्बर, 2021 08:46 PM
  • 30 नवम्बर, 2021 08:46 PM
offline
मशहूर फिल्म मेकर कबीर सिंह की फिल्म '83' का ट्रेलर (83 Trailer Out) आउट हो गया है. 24 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं.

सच कहा गया है कि इतिहास खुद को दोहराता है. इतिहास बनते देखना जितना दिलचस्प होता है, उतना ही उसे दोहराते हुए देखना रोचक लगता है. यदि यकीन नहीं होता तो कबीर सिंह की फिल्म '83' का ट्रेलर (83 Trailer) देख लीजिए, जिसमें आज से 38 साल पहले इंग्लैंड के लॉर्ड्स स्टेडियम में बने इतिहास की एक झलक देखने को मिलती है. फिल्म 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसे हिंदी, तमिल, कन्नड, तेलुगू और मलयालम में एक साथ रिलीज किया जा रहा है. फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा और आर बद्री जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.

फिल्म 83 में अभिनेता रणवीर सिंह और उनकी पत्नी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं.

''ग्राउंड के बाहर हमारी लाइफ में कुछ भी हो रहा हो, लेकिन एक बार हम जब यूनिफॉर्म पहनकर ग्राउंड में उतरते हैं, तो हमारा एक ही लक्ष्य होता है, जान की बाजी लगाकर देश के लिए खेलना''. फिल्म का ये डायलॉग उस जोश, जुनून और जज्बे की पूरी कहानी कह रहा है, जिसने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अपनी जान की बाजी लगाकर खेलने के लिए प्रेरित किया था. वरना साल 1983 में क्रिकेट की धुरंधर टीमों इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के सामने जीतने की बात तो छोड़िए, खेलने तक की क्षमता अधिकतर टीमों में नहीं थी. उसमें भारत की टीम भी शामिल थी. लेकिन कपिल देव जैसे कप्तान की शानदार नेतृत्व क्षमता और उम्दा खेल की बदौलत टीम इंडिया ने क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर ट्राफी जीत लिया था. सही मायने में कहें तो 83 वर्ल्ड कप के असली हीरो कपिल देव ही हैं. फिल्म में कपिल देव का किरदार अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh as Kapil Dev) ने निभाया है.

सच कहा गया है कि इतिहास खुद को दोहराता है. इतिहास बनते देखना जितना दिलचस्प होता है, उतना ही उसे दोहराते हुए देखना रोचक लगता है. यदि यकीन नहीं होता तो कबीर सिंह की फिल्म '83' का ट्रेलर (83 Trailer) देख लीजिए, जिसमें आज से 38 साल पहले इंग्लैंड के लॉर्ड्स स्टेडियम में बने इतिहास की एक झलक देखने को मिलती है. फिल्म 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसे हिंदी, तमिल, कन्नड, तेलुगू और मलयालम में एक साथ रिलीज किया जा रहा है. फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा और आर बद्री जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.

फिल्म 83 में अभिनेता रणवीर सिंह और उनकी पत्नी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं.

''ग्राउंड के बाहर हमारी लाइफ में कुछ भी हो रहा हो, लेकिन एक बार हम जब यूनिफॉर्म पहनकर ग्राउंड में उतरते हैं, तो हमारा एक ही लक्ष्य होता है, जान की बाजी लगाकर देश के लिए खेलना''. फिल्म का ये डायलॉग उस जोश, जुनून और जज्बे की पूरी कहानी कह रहा है, जिसने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अपनी जान की बाजी लगाकर खेलने के लिए प्रेरित किया था. वरना साल 1983 में क्रिकेट की धुरंधर टीमों इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के सामने जीतने की बात तो छोड़िए, खेलने तक की क्षमता अधिकतर टीमों में नहीं थी. उसमें भारत की टीम भी शामिल थी. लेकिन कपिल देव जैसे कप्तान की शानदार नेतृत्व क्षमता और उम्दा खेल की बदौलत टीम इंडिया ने क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर ट्राफी जीत लिया था. सही मायने में कहें तो 83 वर्ल्ड कप के असली हीरो कपिल देव ही हैं. फिल्म में कपिल देव का किरदार अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh as Kapil Dev) ने निभाया है.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव के रोल में अभिनेता रणवीर सिंह कमाल के लगे हैं. उन्होंने महान क्रिकेटर को कॉपी करने की पूरी कोशिश की है. बॉडी की बनावट से लेकर बॉडी लैंग्वेज तक वो हूबहू कपिल देव लग रहे हैं. उनकी डायलॉग डिलविरी भी उनकी ही तरह लग रही है. रणवीर को यदि थोड़ा सा मेकअप की बजाए नेचुरली कपिल देव बनाने या बनने की कोशिश की गई होती, तो सोने पर सुहागा होता. जैसे कि क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म 'एमएस धोनी: अनटोल्ड स्टोरी' में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने जीवंत अभिनय किया था. रूपहले पर्दे पर सुशांत सिंह राजपूत को देखकर लगता ही नहीं कि वो धोनी नहीं हैं. पूरी फिल्म में वो धोनी से लगे हैं. यहां तक कि गूगल सर्च में धोनी का नाम सर्च करने पर सुशांत की तस्वीर दिखने लगी है.

खैर, रणवीर सिंह जैसे अतरंगी अभिनेता ने इतना गंभीर किरदार किया है, यही बहुत बड़ी बात है. फिल्म पद्मावत में जिस तरह वो खिलजी के किरदार में उतर गए थे, उसी तरह इस फिल्म में वो कपिल देव के चरित्र में रम गए हैं. कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया के किरदार में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी खूबसूरत लग रही हैं. वास्तविक जीवन में पति-पत्नी रणवीर-दीपिका के बीच की केमेस्ट्री ट्रेलर में भी नजर आ रही है. निश्चित तौर पर छोटे ही सही लेकिन अपने अहम किरदार में दीपिका व्यापक असर दिखाने वाली हैं. इन दोनों के अलावा ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा और आर बद्री अपने-अपने किरदारों में जंच रहे हैं. उनको देखकर लगता है कि फिल्म की कास्टिंग अच्छी हुई है.

देखिए फिल्म 83 का ट्रेलर...

फिल्म '83' के 3 मिनट 49 सेकेंड के इस ट्रेलर में एक्शन के बीच इमोशन कूट-कूट कर भरा हुआ है. इसके साथ रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और पंकज त्रिपाठी सहित सभी कलाकारों की बेहतरीन एक्टिंग ने ट्रेलर में चार चांद लगा दिया है. इसमें फिल्म की एक मुक्कमल झलक देखने को मिलती है. ट्रेलर की शुरूआत उस मैच से होती है, जिसमें टीम इंडिया की हालत सबसे ज्यादा खराब होती है. 18 जून 1983 को इंग्लैंड के रॉयल टर्नब्रिज वेल्स स्टेडियम में टीमा इंडिया के सामने ज़िम्बाब्वे जैसी धाकड़ टीम थी. पहले बल्लेबाज़ी कर रही भारतीय टीम के आधे से अधिक खिलाड़ी कुछ ही देर में पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान कपिल देव ने अकेले मोर्चा संभाला. इस मैच में अकेले ही उन्होंने 175 रन बनाए. उनकी बेहतरीन पारी की वजह से भारत ने जिम्बाब्वे को 31 रन से हरा दिया. ये ऐतिहासिक पारी थी.

कपिल देव की इस ऐतिहासिक पारी की एक भी फुटेज किसी के पास उपलब्ध नहीं है. उस वक्त जिसने मैच देखा, वो इस इतिहास का गवाह बना. लेकिन फिल्म 83 में इस मैच में बने इतिहास को दोहराया जाएगा. जिन्होंने उस मैच को नहीं देखा था, सिर्फ सुना था, वो इस रोमांच को महसूस कर पाएगा. इसकी भी एक झलक ट्रेलर में दिखाई गई है. इस तरह क्रिकेट वर्ल्ड कप के तमाम बेहतरीन पलों को देखने के बाद हर किसी को आनंद आएगा. इसे देखकर पता चलेगा कि किस तरह विदेशी धरती पर पहले हमारे खिलाड़ियों ने अपनी इज्जत और देश का अभिमान बढ़ाने के लिए कितनी मेहनत की थी. जिस देश और वहां के खिलाड़ियों की कोई पूछ नहीं थी, वो रातों-रात सुपरस्टार बन गया. इस ऐतिहासिक पल को साल 1947 में मिली देश की आजादी जैसा महत्वपूर्ण बताया गया है, जिसकी झलक ट्रेलर में है.

फिल्म '83' की कहानी कबीर खान, वासन बाला और संजय पूरन सिंह चौहान ने मिलकर लिखी है. लेखन टीम पर ये बड़ी जिम्मेदारी है कि वो पहले से सर्वविदित कहानी में भी रोमांच का ऐसा पुट डाले कि दर्शक अंतिम सीन तक सीट से चिपके रहें. ट्रेलर देखकर तो यही लगता है कि निर्देशन से लेकर लेखन तकनीकी टीम अपने उद्देश्य में सफल है. असीम मिश्रा की सिनेमैटोग्राफी भी उम्दा लग रही है. अपनी फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा है, "अंडरडॉग्स की अविश्वसनीय सच्ची कहानी, जिन्होंने अकल्पनीय काम किया. फिल्म 83 का ट्रेलर हिंदी में रिलीज हो गया है. फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में 24 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.'' अब तो बस इंतजार है उस दिन का जिस दिन फिल्म थियेटर में रिलीज होंगी और उस दिन हम सभी इतिहास को दोहराते हुए देख सकेंगे.



इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲