• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

777 Charlie Trailer: KGF के बाद पैन इंडिया तहलका मचाने को तैयार ये कन्नड़ फिल्म

    • मुकेश कुमार गजेंद्र
    • Updated: 16 मई, 2022 11:00 PM
  • 16 मई, 2022 11:00 PM
offline
कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2 के पैन इंडिया तहलका मचाने के बाद एक दूसरी धांसू फिल्म रिलीज को तैयार है. कन्नड़ एक्टर रक्षित शेट्टी की फिल्म '777 चार्ली' का ट्रेलर लॉन्च किया गया है, जिसमें इंसान और जानवार के बीच प्रेम की अद्भुत कहानी देखने को मिल रही है. पहली झलक में फिल्म दमदार लग रही है.

पूरे देश में साउथ सिनेमा का जलवा है. तमिल, तेलुगू से लेकर कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री तक एक के बाद एक धांसू फिल्में रिलीज कर रही हैं. तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' से शुरू हुआ सिलसिला कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' तक जारी है. इन फिल्मों ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं. 'पुष्पा: द राइज' ने जहां 108 करोड़ रुपए की कमाई की थी, वहीं 'केजीएफ' ने 400 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. इस बीच एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है. इस वक्त साउथ की दो फिल्म इंडस्ट्री सबसे ज्यादा सफल नजर आ रही हैं. इनमें तेलुगू और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का नाम प्रमुख है. 'केजीएफ' कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की ही उपज है, जिसने इतिहास रचा है. अब इसी फिल्म इंडस्ट्री की एक दूसरी फिल्म '777 चार्ली' पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं, जिसका आज ट्रेलर लॉन्च किया गया है. ट्रेलर देखने के बाद ये निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि ये फिल्म भी कमाल करने वाली है.

777 Charlie फिल्म का ट्रेलर देखिए...

फिल्म '777 चार्ली' के ट्रेलर को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में बड़े ही भव्य अंदाज में लॉन्च किया गया है. इसके लिए हर फिल्म इंडस्ट्री के एक बड़े नाम को जिम्मेदारी दी गई थी, जिसने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च करते हुए इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया है. फिल्म के तमिल वर्जन ट्रेलर को तमिल सिनेमा के सुपरस्टार धनुष ने, मलयालम वर्जन के ट्रेलर को निबिन पॉल, आसिफ अली, टोविनो थॉमस, एंटनी वेगीज़ और अर्जुन अशोकन ने, तेलुगू वर्जन को विक्ट्री वेंकटेश, साई पल्लवी, मांचू लक्ष्मी और राणा दग्गुबाती ने लॉन्च किया है. कन्नड़ वर्जन को खुद फिल्म के लीड हीरो रक्षित शेट्टी ने लॉन्च किया है. हिंदी में एक भव्य कार्यक्रम के आयोजन के साथ ट्रेलर-टीजर रिलीज किए जाने की योजना है. ये कार्यक्रम मुंबई और दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. इसमें...

पूरे देश में साउथ सिनेमा का जलवा है. तमिल, तेलुगू से लेकर कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री तक एक के बाद एक धांसू फिल्में रिलीज कर रही हैं. तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' से शुरू हुआ सिलसिला कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' तक जारी है. इन फिल्मों ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं. 'पुष्पा: द राइज' ने जहां 108 करोड़ रुपए की कमाई की थी, वहीं 'केजीएफ' ने 400 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. इस बीच एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है. इस वक्त साउथ की दो फिल्म इंडस्ट्री सबसे ज्यादा सफल नजर आ रही हैं. इनमें तेलुगू और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का नाम प्रमुख है. 'केजीएफ' कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की ही उपज है, जिसने इतिहास रचा है. अब इसी फिल्म इंडस्ट्री की एक दूसरी फिल्म '777 चार्ली' पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं, जिसका आज ट्रेलर लॉन्च किया गया है. ट्रेलर देखने के बाद ये निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि ये फिल्म भी कमाल करने वाली है.

777 Charlie फिल्म का ट्रेलर देखिए...

फिल्म '777 चार्ली' के ट्रेलर को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में बड़े ही भव्य अंदाज में लॉन्च किया गया है. इसके लिए हर फिल्म इंडस्ट्री के एक बड़े नाम को जिम्मेदारी दी गई थी, जिसने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च करते हुए इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया है. फिल्म के तमिल वर्जन ट्रेलर को तमिल सिनेमा के सुपरस्टार धनुष ने, मलयालम वर्जन के ट्रेलर को निबिन पॉल, आसिफ अली, टोविनो थॉमस, एंटनी वेगीज़ और अर्जुन अशोकन ने, तेलुगू वर्जन को विक्ट्री वेंकटेश, साई पल्लवी, मांचू लक्ष्मी और राणा दग्गुबाती ने लॉन्च किया है. कन्नड़ वर्जन को खुद फिल्म के लीड हीरो रक्षित शेट्टी ने लॉन्च किया है. हिंदी में एक भव्य कार्यक्रम के आयोजन के साथ ट्रेलर-टीजर रिलीज किए जाने की योजना है. ये कार्यक्रम मुंबई और दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. इसमें बॉलीवुड के सितारे भी नजर आ सकते हैं. वैसे भी साउथ की किसी फिल्म का आगाज जिस भव्य तरीके से होना चाहिए, उसी तरह से फिल्म '777 चार्ली' का हुआ है. अब सभी को 10 जून का इंतजार है, जिस दिन फिल्म रिलीज होगी.

कन्नड़ एक्टर रक्षित शेट्टी की फिल्म '777 चार्ली' 10 जून को पैन इंडिया रिलीज होने को तैयार है.

फिल्म '777 चार्ली' के 3 मिनट 50 सेकंड के ट्रेलर में एक इंसान और जानवर के बीच खूबसूरत रिश्ते की प्यारी झलक दिखती है, जिस पर फिल्म की पूरी कहानी आधारित है, जो कि दिल को छू जाती है. एक जानवर कैसे जानवर की तरह रहने वाले एक इंसान की पूरी जिंदगी बदल सकता है, इसे फिल्म में बखूबी दिखाया जाएगा. फिल्म के लीड किरदार धर्मा (रक्षित शेट्टी) में फिल्म 'कबीर सिंह' वाले कबीर की झलक दिखती है, जो कि हर वक्त नशे की आगोश में रहता है. एकाकी जीवन जीता है. हालत ये है कि घर वाले तक कह जाते हैं, ''इसको तो कुत्ता भी नहीं पूछने वाला''. इसी बीच धर्मा के जीवन में एक कुत्ता की एंट्री होती है. बारिश में भीग रहे उस कुत्ते पर तरस खाकर घर में पनाह देता है. खाने के लिए खाना देता है. धीरे-धीरे उसका साथ अच्छा लगने लगता है, तो उसको चार्ली नाम भी देता है. वैसे तो चार्ली की वजह से उसका जीवन तबाह हो जाता है, लेकिन जब वो बीमार पड़ता है, तब जाकर चार्ली की वफादारी से परिचित होता है. एक दोस्त या सगे संबंधी की तरह चार्ली अस्पताल में दिन-रात उसके साथ रहता है. यहीं से धर्मा चार्ली से प्यार करने लगता है.

बॉलीवुड में भी इंसान और जानवरों के बीच संबंधों की व्याख्या करती कई फिल्में बनी हैं. 'हाथी मेरे साथी', 'तेरी मेहरबानियां', 'आंखें', 'एंटरटेनमेंट' और 'जंगली' जैसी हिंदी फिल्मों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया है. इनमें हाथी, कुत्ते और बंदर के साथ इंसानों की दोस्ती और प्यार को दिखाया गया है. रूपहले पर्दे पर जब भी ऐसी कहानियां दिखाई गई हैं, सुपर हिट रही हैं. क्योंकि ऐसी कहानियां लोगों के दिलों को छू जाती हैं. ऐसे में फिल्म '777 चार्ली' की सफलता पर कोई संशय नहीं है. वैसे भी फिल्म को जिस तरह से बनाया गया है, वो अपने आप में लाजवाब हैं. ट्रेलर का हर फ्रेम आकर्षित करता है. यदि पहली झलक ऐसी है, तो जरा सोचिए पूरी फिल्म कैसी होगी. अब तो फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म का निर्माण परमवाह स्टूडियो प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है. इसके निर्देशक और लेखक किरण राज हैं. फिल्म में चार्ली (डॉगी), रक्षित शेट्टी, संगीता श्रृंगेरी, राज बी शेट्टी, दानिश सैत और बॉबी सिम्हा अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म के हिंदी डायलॉग संजय उपाध्याय ने लिखे हैं. संगीत नोबिन पॉल का है.


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲