New

होम -> ह्यूमर

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 26 अप्रिल, 2017 10:42 AM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

अब एमसीडी का रिजल्ट सामने है और केजरीवाल जी का जनादेश भी समझ आ गया है. अब केजरीवाल की ही कही टोटल रिकॉल की बात पर केजरीवाल के इस्तीफे की बात होने लगी है. ईवीएम के नाम पर बवाल और बैलट पेपर की मांग करके केजरीवाल ने अपनी बात को सच साबित करने की और अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने की तैयारी भी कर ली है.

गोपाल राय ने तो बोल भी दिया कि "ये जो जीत है ये मोदी लहर नहीं ईवीएम लहर है और अगर लोकतंत्र ईवीएम से तय होने लगा तो ये लोकतंत्र को एक खतरा है. और इस देश के हर नागरिक को ये सोचना चाहिए कि ईवीएम की लहर से कैसे इस देश को बचाया जाए. आम आदमी पार्टी इन सभी बिंदुओं पर विचार करेगी."

ईवीएम टैम्परिंगईवीएम के मामले में कैसे सोशल मीडिया ने जारी किया नतीजा

इतना ही नहीं केजरीवाल ने तो नतीजों से पहले ही ये कह दिया था कि अगर उनकी पार्टी हारी तो वो ईंठ से ईंठ बजा देंगे. लेकिन एमसीडी का एक नतीजा ट्विटर पर भी सामने आया है. ट्विटर पर भी लोगों ने ईवीएम को ही जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की, लेकिन किस तरह से ये आप खुद ही देख लीजिए. लोगों की ट्वीट से ये साफ जाहिर होता है कि ईवीएम की वजह से ही शायद आप पार्टी हार गई!

ये भी पढ़ें-

MCD Election Live 2017: भाजपा का प्रचंड बहुमत तय, नंबर दो की दौड़ जारी

एमसीडी चुनाव के नतीजे बीजेपी और आप के लिए ये बदलाव लाएंगे

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय