New

होम -> ह्यूमर

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 30 अप्रिल, 2016 06:29 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

सरकारी महकमों को अर्जियां लिख लिखकर परेशान हो चुके लोग अक्सर विरोध प्रदर्शन पर उतर आते हैं. कोई जंतर मंतर पर धरना देता है तो कोई नारेबाजी करता है. लेकिन विरोध प्रदर्शन का ये तरीका शायद ही आपने देखा और सुना हो. ये प्रदर्शन देखखर आप आक्रोशित नहीं, बल्कि हंसते हंसते लोटपोट हो सकते हैं.

nagin650_043016061510.jpg
अब तक का सबसे अनोखा विरेध प्रदर्शन

महाराष्ट्र के बुल्ढ़ाणा जिले में खराब सड़कों की वजह से परेशानियां उठा रहे लोगों ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को तमामा अर्जियां लिखीं लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो इन्होंने भी विरोध प्रदर्शन किया लेकिन एक अनोखे अंदाज में. प्रदर्शनकर्ता पीडब्ल्यूडी ऑफिस में जाकर नागिन की तरह बलखाने लगे.

ये भी पढ़ें- नागिन डांस बचाना है!

लेकिन इन लोगों ने नागिन डांस ही क्यों चुना, इसके पीछे भी एक लॉजिक है. वो ये कि जिस सड़क को बनवाने के लिए इन लोगों ने अर्जी लगाई थी उसकी हालत इतनी खराब है कि उन्हें नागिन की तरह सड़क पर उधर से उधर यानि लहराते हुए सफर करना पड़ता है.

अब नजर रखनी होगी कि इनकी अर्जी पर सुनवाई कितनी जल्दी होती है, क्योंकि अगर ये नागिन डांस काम कर गया तो इतिहास में ये तरीका सबसे इंटरटेनिंग विरोध प्रदर्शन के नाम से दर्ज किया जाएगा.

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय