New

होम -> सिनेमा

 |  5-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 26 जून, 2016 04:31 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक की प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है. आखिर कपिल शर्मा के चर्चित कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के बंद होने के पीछे सबसे अहम कारण कृष्णा ही थे. पहले कृष्णा के शो कॉमेडी नाइट्स बचाओ ने ही कलर्स चैनल और कपिल के बीच मनमुटाव की शुरुआत करवाई थी.

इसके बाद आखिरकार जब कपिल ने कलर्स से अपना शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल बंद करने का फैसला किया तो उसी समय और लगभग उसी थीम और नाम के साथ कृष्णा कॉमेडी नाइट्स लाइव लेकर हाजिर हो गए. लेकिन इन दोनों की प्रतिद्वंद्विता यहीं नहीं थमीं और अप्रैल में सोनी चैनल पर अपना नया कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो के साथ हाजिर हुए कपिल और कृष्णा के बीच टीआरपी की जंग जारी रही.

इन दोनों के बीच प्रतिस्पर्धा इस कदर जारी है कि दोनों के शो पर आने वाले मेहमानों को लेकर भी खींचतान मची रहती है. हाल ही में कृष्णा के शो के जज सिंगर मीका सिंह के कपिल के शो में जाने और कपिल के शो को बेस्ट कॉमेडी शो बताने के बाद नाराज कलर्स चैनल ने मीका को नोटिस तक जारी कर दिया था. अब इस कड़ी में ताजा विवाद कृष्णा के मामा और बॉलीवुड के फेमस ऐक्टर गोविंदा को लेकर खड़ा हुआ है.

दरअसल गोविंदा अपनी आने वाली फिल्म जग्गा जासूस को प्रमोट करने के लिए कपिल के शो पर तो गए लेकिन अपने भांजे कृष्णा के शो पर नहीं. अपने ही भांजे के शो पर गोविंदा के न जाने से तो सुर्खियां तो बननी ही थी, और वो बनी भी. तो आखिर क्यों गोविंदा अपने भांजे के शो में न जाकर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल के शो में गए? 

भांजे कृष्णा के शो में न जाकर कपिल के शो में क्यों गए गोविंदा?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को गोविंदा अपनी आने वाली फिल्म जग्गा जासूस के प्रमोशन वाले एपिसोड की शूटिंग के लिए कपिल के शो में पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता और बेटी टीना भी थी. 26 जून को प्रसारित होने वाले कपिल के शो के इस एपिसोड की शूटिंग में गोविंदा ने जमकर मस्ती की. लेकिन अपने भांजे कृष्णा के शो कॉमेडी नाइट्स लाइव में न जाकर कपिल के शो में जाने के गोविंदा के फैसले पर सवाल उठने लगे.

govinda-650_062616042634.jpg
गोविंदा अपनी आने वाली फिल्म जग्गा जासूस के प्रमोशन के लिए भांजे कृष्णा के शो की जगह कपिल के शो पर गए

इस बारे में जब कृष्णा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह गोविंदा के इस फैसले से हैरान हैं. कृष्णा ने कहा, 'हमारे डेट्स किसी भी तरह से मैच नहीं हो रहे थे. मैंने उन्हें चार दिन पहले फिर से मैसेज किया, लेकिन मुझे ये जानकर झटका लगा कि वह बुधवार को अपनी पत्नी के साथ कपिल के शो पर शूटिंग कर रहे थे. मैं भौचक्का रह गया, क्योंकि मैंने उनसे अपने भांजे को सपोर्ट करने की उम्मीद की थी.'   

अपना मजाक उड़ाए जाने से कृष्णा से नाराज हैं गोविंदा?

तो आखिर गोविंदा कृष्णा के शो में क्यों नहीं गए? दरअसल इसकी वजह गोविंदा की कृष्णा द्वारा अपने शो में उनका मजाक उड़ाए जाने की नाराजगी है. इस बात की जानकारी खुद कृष्णा ने दी है, 'मैंने अपने शो में एक मजाक किया था, 'मैंने गोविंदा को अपना मामा रखा है', जोकि उन्हें अच्छा नहीं लगा. मैंने उन्हें ये बताने की कोशिश की इसे बुरे सेंस में नहीं कहा गया था. वास्तव में उन्हें मामा कहने से मेरा स्टेट्स बढ़ता है.  यह बिल्कुल भी अपमानजनक नहीं था. मुझे गोविंदा के भांजा के तौर पर संबोधित किए जाने पर कोई हिचक नहीं है, ये मेरी दूसरी पहचान की तरह है. एक स्टार किसी भी शो में जाने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन एक परिवार होने नाते मैंने उनसे पहले मेरे शो पर आने की उम्मीद की थी. अब वह एक सुपरस्टार की तरह व्यवहार कर रहे हैं मेरे ची ची मामा की तरह नहीं.'

krishna-650_062616042811.jpg
कृष्णा ने माना है कि मामा गोविंदा उनका मजाक उड़ाए जाने से नाराज हैं

खुद पर बनाए जोक से कृष्णा से नाराज गोविंदा ने कहा, 'कृष्णा टीवी पर दूसरों को अपमानित करके पैसे कमा रहा है. मैं 'मामा रखा है' वाली बात से बहुत अपसेट था और घर पर उसे जवाब तलब किया. मैंने उससे कहा कि वह ऐसे बयानों से दूर रहे जोकि अपमानजनक हो सकते हैं. लेकिन सुनीता ने मुझे कहा कि मैं उसे काम करने दूं और मुझे इस बात का पछतावा है कि वह कैसे पैसे कमा रहा है. मैंन अपने बारे में अच्छी, बुरी और बेकार चीजें सुनता रहा हूं लेकिन ये कष्टप्रद है कि परिवार का एक सदस्य निजी बातचीत को सार्वजनिक कर रहा है. यह अस्वीकार्य है. मैं अब उस पर और भरोसा नहीं कर सकता हूं.'

गोविंदा ने कहा, 'मैंने देखा है कि कृष्णा ने कैसे सलमान और शाहरुख खान का मजाक उड़ाया. वह बहुत सम्मानिक है. वह आदमी के 'अच्छे' वक्त का सम्मान करता है कलाकार का नहीं. शायद, मैं उसके शो पर तब जाऊं जब मेररा वक्त अच्छा हो. मैं अपने नेचर को किसी शो के फॉर्मेट के लिए अचानक बदल नहीं सकता.'

ये  पहली बार नहीं है कि कृष्णा के कॉमेडी शो में सिलेब्स पर किए जाने वाले जोक पर विवाद हुआ हो. इससे पहले कृष्णा के शो में अपनी फिल्म हाउसफुल-3 के प्रमोशन के दौरान लीजा हेडेन का मजाक उड़ाए जाने पर अक्षय कुमार भड़क गए थे.

भले ही कृष्णा सिलेब्रिटीज का मजाक उड़ाकर अब तक अपनी कॉमेडी की दुकान चलाते आए हों लेकिन उनका ये तरीका खुद उनके ही मामा को रास नहीं आया और उन्होंने उनके शो से ही किनारा कर लिया. शायद मामा गोविंदा की नाराजगी से कृष्णा को कॉमेडी के नाम पर स्टार्स के ऊपर मजाक न बनाने की कुछ सीख मिले!

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय