New

होम -> सिनेमा

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 01 जनवरी, 2022 10:58 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर की पहली झलकी सामने आ चुकी है. 2021 के आख़िरी दिन 53 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया गया है. इसमें फिल्म की कहानी की झलक है. फिल्म में चायवाले की कहानी दिखाई गई है जिसके पंचों से दुनिया हिल गई. लाइगर पैन इंडिया मूवी है जिसे दक्षिण की भाषाओं के साथ हिंदी में भी बनाया गया है. फिल्म को अगले साल 25 अगस्त के दिन रिलीज किया जाएगा. लाइगर की झलकी हर लिहाज से भव्य नजर आ रही है. कुल मिलकर साल 2022 धमाकेदार होने जा रहा है. लाइगर जैसी दर्जनभर बड़ी फ़िल्में किसी ना किसी महीने में रिलीज होंगी,

53 सेकेंड के वीडियो में क्या-क्या है

लाइगर की पहली झलकी का वीडियो बॉक्सिंग कॉम्पिटिशन MMA के इवेंट से शुरू होती है. विजय देवरकोंडा पीठ पर तिरंगा ओढ़े रिंग में घुसते नजर आते हैं. झलकी में विजय का किरदार और लगभग पूरी कहानी का क्लू साफ दिख रहा है. विजय मुंबई की झुग्गियों में पले-बढ़े बेहद साधारण नौजवान हैं. वे अपनी मां के साथ रहते हैं. विजय में फाइटिंग स्किल जन्मजात है. घर चालने के लिए चाय की दुकान का सहारा है.

रोनित रॉय संभवत: उनके कोच हैं. फिल्म की कहानी शायद कुछ ऐसी है कि मुंबई का एक साधारण लड़का अच्छा फाइटर है. लेकिन उसकी फाइटिंग स्किल का कोई मकसद नहीं. उसे एक पहचानता है और बॉक्सिंग का मकसद देता है.

लाइगर की झलकी वीडियो नीचे देख सकते हैं:-

मकसद पाने के बाद विजय भारतीय मुक्केबाज के रूप में रिंग के अंदर तूफ़ान मचा देते हैं. फिल्म में वे दुनिया के कई दिग्गजों को परास्त करते दिखने वाले हैं. असल में पूरी कहानी विपरीत हालात से जूझते हुए मुक्केबाजी के शीर्ष पर पहुंचने वाले एक साधारण युवा की है. लाइगर की झलकी वीडियो को फिल्म की सभी स्टारकास्ट ने साझा किया है. सोशल मीडिया पर भी वीडियो ट्रेंड कर रहा है. यहां विजय के फैन्स का उत्साह देखने लायक है. पहली नजर में लाइगर की कहानी प्रेरक और असरदार है.

विजय का लुक और उनके संवाद तीखे हैं. झलकी से फिल्म के बड़े स्केल का अंदाजा भी लगाना मुश्किल नहीं है. लाइगर में विजय के अपोजिट अनन्या पांडे हैं. रम्या कृष्णन और मकरंद देशपांडे जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं. लाइगर में दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन भी कैमियो करते दिखेंगे. यह बॉक्सिंग पसंद करने वाले भारतीय दर्शकों के लिए बड़ी बात है. लाइगर हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में आ रही है.

विजय अब तक ज्यादातर भूमिकाओं में लवर बॉय के रूप में नजर आए हैं. उनका एक्शन अवतार दर्शकों को हैरान करने वाला है. विजय की आख़िरी फिल्म वर्ल्ड फेमस लवर थी. उससे पहले डियर कॉमरेड और अर्जुन रेड्डी आई थी. अर्जुन रेड्डी वह फिल्म में जिसने विजय को समूचे देश में पहचान दिलाई थी. शाहिद कपूर की कबीर सिंह इसी फिल्म की रीमेक है जो जबरदस्त हिट साबित हुई थी.

खूब आ रही हैं बॉक्सिंग कहानियां

मेरीकॉम जैसी बायोपिक की सफलता के बाद भारतीय सिनेमा में बॉक्सिंग की प्रेरक कहानियों पर खूब फ़िल्में बन रही हैं. सरपट्टा परंबराई (तमिल) और तूफ़ान इसी साल आईं जो बॉक्सर की कहानियां हैं. इससे पहले हिंदी मुक्काबाज, साला खडूस और अपने जैसी फ़िल्में भी हिंदी में दिखी थीं.

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय