New

होम -> सिनेमा

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 18 नवम्बर, 2021 06:15 PM
मुकेश कुमार गजेंद्र
मुकेश कुमार गजेंद्र
  @mukesh.k.gajendra
  • Total Shares

कोरोना महामारी के बीच लगे लॉकडाउन की वजह से बंद सिनेमाघरों ने ओवर द टॉप यानी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को खूब फलने-फूलने का मौका दे दिया. नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जी5, एमएक्स प्लेयर और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इसका खूब फायदा उठाया. ओरिजनल कंटेंट पर आधारित बनने वाली वेब सीरीज और फिल्मों के जरिए लाखों की संख्या में अपने साथ नए सब्सक्राइबर जोड़े. यही वजह है कि आज सिनेमाघरों के दोबारा खुल जाने और बड़े सितारों की बिग बजट की फिल्मों के वहां रिलीज होने के बावजूद ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का क्रेज कम नहीं हुआ है. हर महीने दर्शक नई वेब सीरीज और फिल्मों की रिलीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं.

netflix_650_111821060241.jpgनेटफ्लिक्स के 60 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं, जो कुल ओटीटी मार्केट का 14 फीसदी हिस्से पर दखल रखता है. 

भारत में ओटीटी का मार्केट जिस तेजी से बढ़ रहा है. वेब सीरीज और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज फिल्में नित-नए रिकॉर्ड्स बना रही हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 तक भारतीय ओटीटी मार्केट में 45 फीसदी की बढ़ोतरी होगी, इससे इन प्लेटफॉर्म्स की ग्रोथ 130 अरब रुपए तक पहुंच जाएगी. फिलहाल भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का मार्केट 250 करोड़ रुपए का है. अर्नेस्ट एंड यंग की रिपोर्ट के मुताबिक देश में इस साल के आखिर तक ओटीटी यूजर का आंकड़ा 50 करोड़ होने वाला है. भारत अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा ओटीटी मार्केट हो जाएगा. इसमें सबसे बड़ा रोल अमेरिकन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का माना जा रहा है.

अमेरिकन स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स ने साल 2016 में भारत में अपनी पहचान बनाई थी. नेटफ्लिक्स अब तक सेक्रेड गेम्स, दिल्ली क्राइम्स, बेताल, घोल, बार्ड ऑफ ब्लड जैसा कई ओरिजनल कंटेंट दर्शकों के सामने परोस चुका है, जिसे बहुत पसंद किया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार नेटफ्लिक्स के 60 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं, जो कुल ओटीटी मार्केट का 14 फीसदी हिस्से पर दखल रखता है. हालही में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म सूर्यवंशी के डिजिटल राइट्स खरीदने की वजह से नेटफ्लिक्स चर्चा में रहा है. उसने 100 करोड़ रुपए में राइट्स खरीदे हैं. फिल्म दिसंबर के पहले हफ्ते में इस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने की संभावना है.

साल 2021 अब खत्म होने की ओर है. यह साल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए स्वर्णिम साल कहा जा सकता है. क्योंकि इनका विस्तार सबसे ज्यादा इसी साल हुआ है. एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और फिल्में स्ट्रीम हुई हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया है. हालांकि, नेटफ्लिक्स हिंदी ओरिजनल कंटेंट देने के मामले में थोड़ा पीछे रहा है, लेकिन कई बेहतरीन फिल्में रिलीज हुई हैं. अब इस साल के बचे 40 दिनों में नेटफ्लिक्स सूर्यवंशी जैसी मेगा मूवी को रिलीज करके हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचने की तैयारी में लगा हुआ है. इसी के साथ कार्तिक आर्यन की एक फिल्म धमाका फिल्म रिलीज के लिए तैयार है, जिसकी बहुत चर्चा है.

नेटफ्लिक्स पर नवंबर और दिसंबर में रिलीज होने वाली हिंदी और अंग्रेजी वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट...

19 नवंबर, 2021

फिल्म- धमाका (हिंदी), टिक-टिक..बूम!, लव मी इंस्टीड, प्रॉसेसन, इक्सटींट

वेब सीरीज- ब्लोन अवे: क्रिसमस सीजन 1, काउबॉय बीबॉप सीजन 1, हेलबाउंड सीजन 1

22 नवंबर, 2021

फिल्म- आउटलॉज (Outlaws)

23 नवंबर, 2021

वेब सीरीज- जोनस ब्रदर्स फैमिली रोस्ट, द फास्टेस्ट सीजन 1, मास्टर ऑफ द यूनिवर्स: रिवेलेशन पार्ट 2, रिजेनेबल डाउट: अ टेल ऑफ टू किडनैपर्स

24 नवंबर, 2021

फिल्म- अज्जुर्री: रोड टू वेम्बले, ब्रूस्ड, रॉबिन-रॉबिन, अ बॉय काल्ड क्रिसमस

वेब सीरीज- इंडेंस जीरो सीजन 1, सेलिंग सनसेट सीजन 4, ट्रू स्टोरी: लिमिटेड स्टोरीज

26 नवंबर, 2021

अ कैस्टल फॉर क्रिसमस, डिग डिपर और ग्रीन स्नैक

27 नवंबर, 2021

14 पीक्स: नथिंग इस इमपॉसिबल

30 नवंबर, 2021

मोर द मिरर. द समिट ऑफ गॉड्स

1 दिसंबर, 2021

द पॉवर ऑफ द डॉग

3 दिसंबर, 2021

शौन द शिप: द फ्लाइट बीफोर क्रिसमस, कोबाल्ट ब्लू (हिंदी)

5 दिसंबर, 2021

सूर्यवंशी (हिंदी)

10 दिसंबर, 2021

बैक टू द आउटबैक, द अनफॉरगिवेबल

15 दिसंबर, 2021

द हैंड ऑफ गॉड

24 दिसंबर, 2021

डॉन्ट लुक अप

31 दिसंबर, 2021

द लास्ट डॉटर

#नेटफ्लिक्स, #वेब सीरीज़, #अपकमिंग फिल्म, Upcoming Hind Movies, Upcoming Hindi Web Series, Upcoming Webseries On Netflix India 2021

लेखक

मुकेश कुमार गजेंद्र मुकेश कुमार गजेंद्र @mukesh.k.gajendra

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में सीनियर असिस्टेंट एडिटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय