New

होम -> सिनेमा

 |  5-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 23 सितम्बर, 2021 08:41 PM
मुकेश कुमार गजेंद्र
मुकेश कुमार गजेंद्र
  @mukesh.k.gajendra
  • Total Shares

तनाव भरी इस जिंदगी में हंसना बहुत जरूरी है. खुलकर ठहाके लगाने से शरीर में खून का बहाव तेज होता है. शरीर की सारी मांसपेशियां सक्रिय हो जाती हैं. हंसना एक योग है, जो मन, मस्तिष्क और शरीर को रिलैक्स करता है. यदि आप भी अपने भीतर किसी तरह का नकारात्मक बदलाव महसूस कर रहे हैं, तो आपको अपना माहौल बदलने की बहुत ज्यादा जरूरत है. चूंकि कोरोना का कहर अभी तक खत्म नहीं हुआ है, तो बाहर कहीं घूमने जाना भी संभव और सही नहीं है. ऐसे में आप घर बैठे अपने मोबाइल या टीवी पर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के जरिए मनोरंजन करके अपना दिल बहला सकते हैं. इसके लिए सबसे बेहतर कॉमेडी जॉनर की फिल्में देखना है.

कॉमेडी जॉनर की फिल्में अब तो कई नए जॉनर के साथ मिक्स करके भी बनाई जाने लगी हैं. मसलन, हॉरर कॉमेडी, एक्शन कॉमेडी और डार्क कॉमेडी थ्रिलर. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कॉमेडी जॉनर की बहुत सारी फिल्में बनाई जा चुकी हैं. इसमें पड़ोसन, हेरा फेरी, धमाल, अंदाज़ अपना अपना, मालामाल वीकली, हंगामा, गरम मसाला, फ़िर हेरा फेरी, गोलमाल 3, मुन्नाभाई एमबीबीएस, गोलमाल: फन अनलिमिटेड, खट्टा मीठा, भागम भाग, थ्री इडियट्स, हाउसफुल, भूल भुलैया, चुपके चुपके और ऑल द बेस्ट: फन बिगिन्स जैसी बहुत सारी फिल्में शामिल हैं. हालही में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस को लोगों ने खूब पसंद किया है.

आइए जानते हैं, इस साल की अपकमिंग कॉमेडी फिल्में कौन-कौन सी हैं...

son_650_092321074525.jpgलाल सिंह चड्ढा और बंटी और बबली 2 सहित इस साल कई बड़े बजट की कॉमेडी फिल्में रिलीज होने वाली हैं.

1. फिल्म- जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar)

स्टारकास्ट- रणवीर सिंह, शालिनी पांडे, बोमन ईरानी, रत्ना पाठक शाह और पुनीत ईस्सर

डायरेक्टर- दिव्यांग ठक्कर

आदित्य चोपड़ा और मनीष शर्मा द्वारा निर्मित अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' में अभिनेता रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. उनके साथ बोमन ईरानी, रत्ना पाठक शाह और पुनीत ईस्सर भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं. दिव्यांग ठक्कर के निर्देशन बनी इस फिल्म को व्यंग्यात्मक शैली में बनाया जा रहा है, जिसमें महिला सशक्तिकरण का संदेश भी खास है. इसमें रणवीर सिंह का किरदार महिला और पुरुष के बीच बराबरी की बात करता नजर आने वाला है. इस फिल्म के जरिए तेलुगु और तमिल अभिनेत्री शालिनी पांडे अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है, जो रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आएंगी. इस फिल्म को पिछले साल गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से फिल्म की रिलीज टाल दी गई. अब फिल्म इसी साल रिलीज की जानी है.

2. फिल्म- लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)

स्टारकास्ट- आमिर खान, करीना कपूर और नागा चैतन्य

डायरेक्टर- अद्वैत चंदन

आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म लाल सिंह चड्ढा के जरिए 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' बहुत समय बाद कॉमेडी जॉनर की फिल्म में नजर आने वाले हैं. अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म की पटकथा एरिक रोथ और अतुल कुलकर्णी ने लिखी है. यह फिल्म साल 1994 की अमेरिकी फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है, जो कि खुद विंस्टन ग्रूम के 1986 के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है. इस फिल्म को भारत में 100 से अधिक स्थानों पर फिल्माया गया है, जबकि मेन शूटिंग लेह-लद्दाख में हुई है, जो आमिर खान की पसंदीदा जगहों में से एक हैं. फिल्म को इस साल क्रिसमस पर रिलीज किए जाने की योजना है.

3. फिल्म- भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)

स्टारकास्ट- कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और तब्बू

डायरेक्टर- अनीस बज्मी

साल 2007 में रिलीज हुई हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल और विद्या बालन जैसे सितारे मौजूद थे. इसी फिल्म की लोकप्रियता को भुनाने के लिए निर्देशक अनीस बज्मी फिल्म भूल भुलैया 2 लेकर आ रहे हैं. इसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. यह फिल्म साल 2020 में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार थी, लेकिन COVID-19 महामारी के कारण इसकी रिलीज को साल 2021 के लिए रीशेड्यूल कर दिया गया. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के अलावा जयपुर में भी की गई है. इसकी रिलीज की तारीख 19 नवंबर 2021 है.

4. फिल्म- बंटी और बबली 2 (Bunty and Babli 2)

स्टारकास्ट- सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और नवोदित शरवरी वाघ

डायरेक्टर- वरुण वी. शर्मा

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही क्राइम कॉमेडी फिल्म 'बंटी और बबली 2' को वरुण वी. शर्मा ने निर्देशित किया है. साल 2005 में आई फिल्म बंटी और बबली के इस सीक्वल में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और नवोदित शरवरी वाघ मुख्य भूमिका में हैं. दोनों फिल्मों में कॉमन कलाकार केवल रानी मुखर्जी ही है, बाकी सीक्वल में सारी कास्ट नई रखी गई है. पहली फिल्म में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में थे. इसमें इन दोनों का ऐश्वर्या राय संग एक आइटम सॉन्ग 'कजरारे, कजरारे' बहुत मशहूर हुआ था. इस फिल्म को भी पिछले साल 23 अप्रैल को रिलीज किया जाना था, जिसे महामारी की वजह से टाल दिया गया.

5. फिल्म- सर्कस (Cirkus)

स्टारकास्ट- रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडीज, पूजा हेगड़े, वरुण शर्मा, सिद्धार्थ जाधव, जॉनी लीवर और संजय मिश्रा

डायरेक्टर- रोहित शेट्टी

रिलायंस एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज द्वारा निर्मित हिंदी कॉमेडी फिल्म सर्कस को रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित किया जा रहा है. इस फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह अपने करियर में पहली बार डबल रोल में दिखाई देने वाले हैं. उनके अपोजिट जैकलीन फर्नांडीज और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में इनके अलावा वरुण शर्मा, सिद्धार्थ जाधव, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, व्रजेश हिरजी, विजय पाटकर, सुलभा आर्य, मुकेश तिवारी, अनिल चरणजीत, अश्विनी कालसेकर और मुरली शर्मा सहायक भूमिकाओं में हैं. साल 1982 में आई फिल्म अंगूर का ये आधिकारिक रूपांतरण है, जो विलियम शेक्सपियर के नाटक द कॉमेडी ऑफ एरर्स पर आधारित थी.

#कॉमेडी फिल्म, #हॉरर फिल्म, #बॉलीवुड, Upcoming Comedy Hindi Movies 2021, Upcoming Comedy Hindi Movies, Upcoming Hindi Comedy Movies 2021

लेखक

मुकेश कुमार गजेंद्र मुकेश कुमार गजेंद्र @mukesh.k.gajendra

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में सीनियर असिस्टेंट एडिटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय