New

होम -> सिनेमा

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 06 मार्च, 2023 04:17 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

पिछले साल कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री अपनी फिल्मों की वजह से सबसे ज्यादा चर्चा में रही है. सेंडलवुड की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर जलवा रहा है. 'केजीएफ चैप्टर 2', 'जेम्स', 'विक्रांत रोणा', '777 चार्ली' और 'कांतारा' जैसी फिल्मों ने पैन इंडिया धूम मचाया है. इन फिल्मों ने न सिर्फ बंपर कमाई की है, बल्कि कंटेंट के मामले में भी सर्वोपरी रही हैं. इसी कड़ी में एक नई फिल्म 'अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा' 17 मार्च को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इसका हाई-वोल्टेज ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसमें जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस दिख रहा है. इस फिल्म में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार किच्चा सुदीप, उपेंद्र, श्रिया सरन और शिव राजकुमार लीड रोल में हैं.

आर चंदू के निर्देशन में बन रही फिल्म 'अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा' का निर्माण आनंद पंडित कर रहे हैं. इसे एक साथ कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया जाएगा. फिल्म का धांसू ट्रेलर देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपनी जबरदस्त सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसका हिंदी ट्रेलर बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने रिलीज किया है. उन्होंने ट्विटर पर इसे शेयर करते हुए लिखा है, ''फिल्म 'अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा' का ट्रेलर पेश करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है. इसे मेरे प्रिय मित्र आनंद पंडित ने प्रोड्यूस किया है. इसका निर्देशन आर चंदू द्वारा किया जा रहा है. इसके साथ ही मैं किच्चा सुदीप, उपेंद्र और श्रिया सरन को शुभकामनाएं देता हूं.''

kabza_650_030523030805.jpgकिच्चा सुदीप की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा' 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

फिल्म 'अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा' के 3 मिनट 10 सेकेंड के ट्रेलर की शुरूआत वंदे मातरम के उदघोष के साथ होती है. फिल्म की कहानी गुलाम भारत में स्थापित है, जब देश में अंग्रेजी हुकूमत थी और लोगों पर उनका अत्याचार जोरदार था. साल 1945 तक अंग्रेज हिंदुस्तान के लोगों के बारे में क्या सोचते थे, इसकी झलक फिल्म के ट्रेलर में दिखाई गई है. एक वॉयस ओवर में कहा जाता है, ''इतिहास में गुणगान कभी भी कटे हुए सिर से ज्यादा उसे काटने वाले हाथों का होता है और ऐसे ही हाथों से रचा हुआ इतिहास ही है, कब्जा.'' इसके बाद एक-एक करके फिल्म के सभी किरदारों की एक झलक दिखाई जाती है. इसमें किच्चा, उपेंद्र और राजकुमार के किरदारों से परिचय कराया गया है.

फिल्म में उपेंद्र ने एक पुलिस अफसर का किरदार निभाया है, जो खुले मैदान में अकेले दुश्मनों से मुकाबला करता दिखाई देता है. वहीं किच्चा सुदीप एक गैंगस्टर के किरदार में हैं, जो कि सफेदपोश राजनेता होते हुए काले कारनामों को अंजाम देता है. फिल्म का ट्रेलर बहुत ही रोमांचक है. इसमें जबरदस्त एक्शन के साथ हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है. ट्रेलर देखने के बाद रॉकिंग स्टार यश की फिल्म 'केजीएफ' की याद आ जाती है. कई सीन हूबहू 'केजीएफ' से कॉपी किए गए लगते हैं. यहां तक कि एक डायलॉग रॉकी भाई के मशहूर 'वायलेंस वायलेंस वायलेंस' से मिलता जुलता है. ट्रेलर के आखिरी में कहा जाता है, ''इफ यू वांट टू प्ले मी, आई विल प्ले द गेम, इफ यू वांट टू किल मी, आई विल एंड द गेम.''

Underworld Ka Kabzaa Movie का ट्रेलर देखिए...

अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा' फिल्म में लीड किरदार कर रहे अभिनेता उपेंद्र का कहना है, ''जब मैंने फिल्म की कहानी सुनी, तो मैं अर्केश्वर के जीवन से बहुत प्रभावित हुआ. मुझे यही किरदार ऑफिर किया गया था, जिसके पसंद आने के बाद मैंने इस पीरियड ड्रामा का हिस्सा बनने का फैसला किया. एक्शन से भरपूर फिल्म का निर्देशन करने के लिए आर. चंद्रू से बेहतर कौन हो सकता है? मैं अपने किरदार को लेकर बहुत उत्साहित हूं और बहुत जल्द दर्शकों के सामने लाना चाहता हूं.'' अभिनेत्री श्रिया सरन का कहना है, ''यह जानते हुए कि आर. चंद्रू द्वारा निर्देशित फिल्म अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा में उपेंद्र और किच्चा सुदीप जैसे प्रतिभाशाली कलाकार हैं, मैं खुद को इससे जुड़ने से रोक नहीं पाई. मुझे खुशी है कि मुझे इस तरह की भव्य फिल्म में काम करने का मौका मिला है. मैं दर्शकों को आश्वस्त करना चाहती हूं कि वो इस फिल्म को उतना ही पसंद करेंगे, जितना हमें इसमें काम करना पसंद है.''

सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने कहा, ''अच्छी कहानियों का हिस्सा बनने का मौका बहुत कम मिलता है. अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा एक ऐसी कहानी है जो आपका ध्यान खींचती है और फिल्म के अंत तक आपको बांधे रखेगी. मैं बस इतना कह सकता हूं कि दर्शकों को हमारी फिल्म के साथ मनोरंजन का पूरा मजा मिलने वाला है. फिल्म के निर्देशक आर. चंद्रू ने कहा, ''फिल्म की स्क्रिप्ट को फाइनल करने के बाद मैंने सोच लिया था कि मुझे इसमें किसे कास्ट करना है और सौभाग्य से मुझे वे सभी मिल गए. फिल्म अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा उपेंद्र, श्रिया और किच्चा के बिना अधूरी थी. सभी कलाकारों ने इस फिल्म के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है. मुझे भरोसा है कि इस फिल्म के रिलीज होने के बाद हर कोई इसे देखेगा.''

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय