New

होम -> सिनेमा

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 08 फरवरी, 2022 05:43 PM
मुकेश कुमार गजेंद्र
मुकेश कुमार गजेंद्र
  @mukesh.k.gajendra
  • Total Shares

हॉलीवुड के बाद बॉलीवुड को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री माना जाता है. यहां हर साल बड़ी संख्या में फिल्में रिलीज होती हैं. करोड़ों का बिजनेस करती हैं. इन फिल्मों को इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ ही ओवरसीज में अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूरोपियन देशों और अरब देशों में भी रिलीज किया जाता है. यहां भी फिल्में खूब कमाई करती हैं, लेकिन पिछले एक दशक से भारतीय फिल्में पड़ोसी मुल्क चीन में बहुत अच्छा कारोबार कर रही हैं.

इसकी एक बड़ी वजह ये है कि चीन में भारत के मुकाबले फिल्मों को ज्यादा स्क्रीन्स मिलती हैं. चीन में 60 से अधिक सिनेमाघर है. ऐसे में एक फिल्म को करीब 45 हजार से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज किया जाता है, जबकि भारत में किसी फिल्म को अधिकतम 8 हजार स्क्रीन ही मिल पाती है. यही वजह है कि भारतीय फिल्में वहां मोटी कमाई करती हैं. फिल्म कारोबार के मामले में अमेरिका के बाद चीन सबसे बड़ा बाजार है. चाइनीज बॉक्स ऑफिस का सालाना कारोबार 8.87 अरब डॉलर का है.

650_020722045240.jpg

चाइनीज बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार करने वाली टॉप 10 भारतीय फिल्में इस प्रकार हैं...

1. फिल्म- दंगल

रिलीज डेट- 5 मई, 2017

चाइनीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 1305 करोड़ रुपए

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 2122 करोड़ रुपए

2. फिल्म- सीक्रेट सुपरस्टार

रिलीज डेट- 19 जनवरी, 2018

चाइनीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 757 करोड़ रुपए

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 912 करोड़ रुपए

3. फिल्म- अंधाधुंन

रिलीज डेट- 3 अप्रैल, 2019

चाइनीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 334 करोड़ रुपए

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 443 करोड़ रुपए

4. फिल्म- बजरंगी भाईजान

रिलीज डेट- 2 मार्च, 2018

चाइनीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 296 करोड़ रुपए

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 922 करोड़ रुपए

5. फिल्म- हिंदी मीडियम

रिलीज डेट- 7 अप्रैल, 2018

चाइनीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 220 करोड़ रुपए

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 334 करोड़ रुपए

6. फिल्म- हिचकी

रिलीज डेट- 12 अक्टूबर, 2018

चाइनीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 157 करोड़ रुपए

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 237 करोड़ रुपए

7. फिल्म- पीके

रिलीड डेट- 22 मई, 2015

चाइनीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 129 करोड़ रुपए

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 793 करोड़ रुपए

8. फिल्म- मॉम

रिलीज डेट- 10 मई, 2019

चाइनीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 110 करोड़ रुपए

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 175 करोड़ रुपए

9. फिल्म- टॉयलेट एक प्रेम कथा

रिलीज डेट- 8 जून, 2018

चाइनीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 101 करोड़ रुपए

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 317 करोड़ रुपए

10. फिल्म- बाहुबली 2

रिलीज डेट- 4 मई, 2018

चाइनीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 81 करोड़ रुपए

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 1788 करोड़ रुपए

#बॉलीवुड, #बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, #बाहुबली 2, Top 10 Indian Movies Box Office Collection In China, Top 10 Hindi Movies In China, Secret Superstar

लेखक

मुकेश कुमार गजेंद्र मुकेश कुमार गजेंद्र @mukesh.k.gajendra

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में सीनियर असिस्टेंट एडिटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय