17 साल पहले तक शाहरुख को भी मिलते थे 2.5 करोड़, अब 100 करोड़ रुपये से ज्यादा फीस
शाहरुख खान दुनिया के टॉप चार अमीर एक्टर्स में हैं. टॉम क्रूज और जैकी चेन जैसे अभिनेता भी उनके आसपास नहीं हैं. यह स्थिति तब है जब 9 साल से उन्होंने कोई हिट नहीं दी है. 17 साल पहले शाहरुख को 2.5 करोड़ की फीस मिलती है. अब 100 करोड़ चार्ज करते हैं.
-
Total Shares
पठान की रिलीज के साथ-साथ अब तक शाहरुख खान से जुड़ी ना जाने कितनी रिपोर्ट्स आई हैं जिनके बारे में बहुत सारे लोगों को पहले पता नहीं होगा. मसलन शाहरुख बॉलीवुड के सबसे बड़े दानवीरों में हैं. दान देते हैं, लेकिन लोगों को पता भी नहीं चलता. हालांकि दिल्ली में हादसे में जान गंवाने वाली लड़की के परिजनों को जब उनकी तरफ से अचानक मदद मिली यह बात छिप नहीं पाई. अचानक से किए गए शाहरुख के गुप्त दान की जानकारी लोगों को हो गई और उनकी तारीफ़ भी हुई. इससे पहले उनके तमाम गुप्तदानों का पता नहीं चल पाया था.
जर्मनी में जिन थियेटर्स में शाहरुख की फिल्म दिखाई जा रही है- पहले दिन के सभी शो हाउसफुल हो गए. भारत से बाहर पठान ने रिलीज से पहले ही तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हालांकि उन्होंने केजीएफ़ 2 समेत दक्षिण और आमिर खान की फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा. इससे पता चलता है कि शाहरुख खान भारत से बाहर कितने बड़े अभिनेता हैं. मगर जो रिकॉर्ड पठान ने तोड़े हैं उनमें शाहरुख की पुरानी फिल्मों के रिकॉर्ड नहीं हैं. पठान की एडवांस बुकिंग से पहली बार पता चला कि शाहरुख बॉलीवुड के इकलौते अभिनेता हैं जिनका विदेशों में जबरदस्त बोलबाला है. उन्हें ओवरसीज का किंग कहा जाता है. दुर्भाग्य से पठान ने विदेशी जमीन पर जो रिकॉर्ड तोड़े हैं उनमें उनकी कोई बड़ी फिल्म नहीं है.
शाहरुख खान.
टॉम क्रूज, जैकी चेन भी शाहरुख के आसपास नहीं
एक लिस्ट आई, जिसमें दुनिया की टॉप हस्तियों में शाहरुख का नाम था. इसके अलावा सबसे अमीर दुनियाभर के टॉप एक्टर्स की लिस्ट भी आई. इसे देखकर लोग हैरान हैं. इसमें शाहरुख दुनिया के तमाम भूपतियों को पछाड़ते हुए चौथे नंबर पर काबिज दिखे. असल में यह लिस्ट वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने जारी की. इसमें भारत से सिर्फ शाहरुख नजर आए. शाहरुख की कुल संपत्ति 770 मिलियन डॉलर है. टॉम क्रूज जैसे हॉलीवुड अभिनेता भी इस मामले में शाहरुख से पीछे हैं. जैकी चेन जैसे अंतर्राष्ट्रीय अभिनेता भी शाहरुख से पीछे था.
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स जोर्जिया यूनिवर्सिटी की संस्था है. यह संस्था तमाम आंकड़े जारी करती है. हालांकि उसके आधार क्या है- इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं. वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने एक ट्वीट कर टॉप आठ की लिस्ट जारी की थी. जिस हैंडल से लिस्ट जारी हुई उसके मिलियंस में फ़ॉलोअर्स तो हैं लेकिन अकाउंट वेरिफाइड नहीं है. खैर, स्वाभाविक है कि पठान की रिलीज के कुछ दिन पहले आई लिस्ट भारत में चर्चा में है. लोग भरोसा नहीं कर पा रहे थे कि जो शाहरुख पिछले 9 साल से एक अदद हिट के लिए तरस रहे हैं- उनकी संपत्ति इतनी कैसे है?
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स के संबंधित ट्वीट को देखें तो ना सिर्फ भारतीय बल्कि शाहरुख के नाम को लेकर दुनियाभर से लोग हैरानी जताते मिल जाएंगे. कुछ ने लिस्ट को पूरी तरह से झूठा कहा. कुछ ने मजे लिए कि इसमें यूक्रेन के ब्लादिमीर जेलेंस्की का नाम नहीं है. इस बीच बॉलीवुड सितारों की बेतहाशा फीस को लेकर भूषण कुमार के बयान के बाद ईटी को दिया रतन जैन का एक इंटरव्यू बेहद चर्चा में है. रतन जैन बॉलीवुड के मशहूर निर्माताओं में शामिल हैं.
17 साल पहले शाहरुख को 2.5 करोड़ फीस मिलती थी, 9 साल से फ्लॉप पर दुनिया के अमीर एक्टर्स में
ई-टाइम्स से एक बातचीत में उन्होंने कहा था कि 2005 से पहले मैंने कभी भी किसी एक्टर की कीमत 2.5 करोड़ से ऊपर नहीं रखी थी. चाहे वह शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन या कोई दूसरा एक्टर हो. दुनिया के अमीर एक्टर्स की लिस्ट आई तब भी कुछ लोग सोशल मीडिया पर सवाल करते मिल जाते थे कि शाहरुख ने आखिर इतने पैसे कहां से कमाए? क्योंकि तब शाहरुख निर्माता भी नहीं बने थे और आईपीएल की फ्रेंचाइजी भी उनके पास नहीं थी. 2005 से 2013 ओ छोड़ दें तो उसके बाद शाहरुख की फ़िल्में हिट ही नहीं हुई हैं. चेन्नई एक्सप्रेस उनकी आख़िरी ब्लॉकबस्टर थी. बावजूद कि रिपोर्ट्स हैं कि शाहरुख अब 100 करोड़ फीस लेते हैं.
वैसे जहां तक शाहरुख की कमाई का मामला है वे विज्ञापनों और दूसरे कारोबारी स्रोत से भी पैसा कमाते हैं. विज्ञापन की दुनिया में उनका नाम बॉलीवुड के सबसे बड़े चेहरों में शुमार किया जाता है. लेकिन लोग इस बात पर भी हुए कि इस लिहाज से तो अमिताभ बच्चन से बड़ा कोई सितारा है ही नहीं. उनकी कामयाबी का सूर्य आजतक अस्त नहीं हुआ है. फिर अमिताभ या भारतीय सिनेमा के तमाम बड़े स्टार्स लिस्ट में क्यों नहीं हैं?
खैर, शाहरुख का मतलब ही है- चर्चा या कुचर्चा. लोग अपनी सुविधा के अनुसार उनका नाम रटते ही रहते हैं. शाहरुख को भला किसी बात से क्यों फर्क पड़ेगा. एक्टर की पठान इसी महीने गणतंत्र दिवस पर 25 जनवरी के दिन रिलीज होगी.

आपकी राय