सौंदर्या शर्मा Exclusive: 'जब तक आप नहीं चाहेंगे, आपके साथ कोई गलत नहीं कर सकता'
एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही 'रक्तांचल 2' की लीड एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा वेब सीरीज में अपनी दमदार अदाकारी की वजह से चर्चा में हैं. इससे पहले उन्होंने अनुपम खेर की फिल्म 'रांची डायरीज' में शानदार अभिनय किया था. उन्होंने वेब सीरीज, नेपोटिज्म और कास्टिंग काउच जैसे मुद्दों पर iChowk.in से बेबाक बातचीत की है.
-
Total Shares
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और बृजेश सिंह के बीच की खूनी अदावत की कहानी आज भी हर किसी के जुबान पर है. इसी कहानी पर आधारित वेब सीरीज 'रक्तांचल' का दूसरा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है. इस वेब सीरीज को देखने के बाद राजनीति के 'रक्त चरित्र' को बखूबी समझा जा सकता है. रीतम श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'रक्तांचल' में निकितिन धीर, क्रांति प्रकाश झा, सौंदर्या शर्मा, आशीष विद्यार्थी, दयाशंकर पांडेय, चितरंजन त्रिपाठी और रोंजिनी चक्रवर्ती जैसे कलाकार अहम रोल में हैं. इसमें अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा अपने दमदार अदाकारी की वजह से चर्चा में बनी हुई है. उन्होंने iChowk.in से बातचीत के दौरान वेब सीरीज पर प्रकाश डालते हुए बॉलीवुड में नेपोटिज्म और कास्टिंग काउच जैसे मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी है.

सवाल 1. आपने मेडिकल की पढाई की है, लेकिन अचानक एक्टिंग की तरफ रूझान कैसे हो गया?
सौंदर्या शर्मा: देखिए, मेरा एक्टिंग की तरफ रूझान हमेशा से रहा है. मुझे कॉलेज में मेरे फ्रेंड्स स्टाइलो बोला करते थे. एक बार अखबार में मिस इंडिया पेंडेंट का ऑर्टिकल निकला था. मेरे दोस्तों ने मुझसे कहा कि तुम इसमें हिस्सा लो, तुम्हारा हो जाएगा. इसके बाद मैंने उसमें हिस्सा लिया. मैं फाइनल तक पहुंच गई. लेकिन मेरे पिता नहीं चाहते थे कि मैं मेडिकल छोड़कर एंटरटेनमेंट या फैशन की तरफ जाऊं. वो इसे गंभीरता से नहीं लेते थे. लेकिन मेरा मन नहीं मानता था. इसलिए मैंने अपनी इंटर्नशिप के साथ नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी. इसी दौरान मुझे लगा कि मैं इसी के लिए बनी हूं. मैंने अपने माता-पिता को मनाया और दिल्ली से सीधे मुंबई चली आई.
सवाल 2. बॉलीवु़ड में नेपोटिज्म का हमेशा आरोप लगता रहा है, बतौर बाहरी कलाकार आपने कभी इसको महसूस किया है क्या?
सौंदर्या शर्मा: इसमें कोई दो राय नहीं है कि इंडस्ट्री में नेपोटिज्म की जड़ें बहुत गहरी हैं. लेकिन यह भी देखना होगा कि नेपोटिज्म कहां नहीं है? हर जगह है. मेरे पिता यदि डॉक्टर हैं, तो वो भी चाहेंगे कि मैं डॉक्टर ही बनूं. यदि कोई नेता है, तो वो भी चहता है कि उसका बेटा उसकी राजनीतिक विरासत को संभाले. मैं फिल्म इंडस्ट्री से बाहर की हूं. मुझे तो ये भी नहीं पता था कि ऑडिशन कहां और कैसे होते हैं. मुझे पहले से ही पता था कि 99 फीसदी लोग रिजेक्ट करने वाले हैं, क्योंकि मेरे लिए कोई कॉल करने वाला नहीं था. मेरा कोई गॉड फादर नहीं था. कोई शुगर डैडी नहीं था. लेकिन इस भीड़ में मुझे ये भी पता है कि बस एक सही प्लेटफॉर्म मिलने भर की जरूरत है. उसके बाद आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है. मेहनत और ईमानदारी की कोई सानी नहीं है. सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है.

सवाल 3. फिल्म इंडस्ट्री में एक आरोप और भी लगता रहा है, कास्टिंग काउच का, आपके या आपके किसी साथी ने ऐसी किसी घटना का जिक्र किया है क्या?
सौंदर्या शर्मा: यह सच है कि आज भी कास्टिंग काउच होता है, लेकिन मेरा अभी तक ऐसी किसी घटना से सामना नहीं हुआ है. वैसे जरूरी नहीं है कि इंडस्ट्री में केवल कास्टिंग काउच ही होता है. यहां बहुत अच्छे लोग भी हैं. मुझे तो कई अच्छे लोग मिले हैं, जिन्होंने समय-समय पर मेरी मदद भी की है. हां, जब आप बहुत सुंदर होते हो, तो लोग आपकी तारीफ करते हैं, उसे पॉजिटिव लेना चाहिए. इतना तो निश्चित है कि जब तक आप नहीं चाहेंगे, तबतक आपके साथ कोई गलत नहीं कर सकता. रेप नहीं कर सकता. यदि आप नहीं चाहेंगे तो कोई आपसे हाथ तक नहीं मिला सकता, कास्टिंग काउच तो बहुत दूर की बात है.
सवाल 4. आपको रक्तांचल वेब सीरीज में काम करने का मौका कैसे मिला?
सौंदर्या शर्मा: इस वेब सीरीज के मेकर शशांक राय जी ने मेरा काम फिल्म 'रांची डायरी' में देखा था. चूंकि रक्तांचल पूर्वांचल कहानी है, सो उनको लगा कि रोली के किरदार के लिए मैं बेहतर रहूंगी. हालांकि, रोली के किरदार के हिसाब से मैं बिल्कुल विपरीत स्वभाव वाली लड़की हूं. मैं दिल्ली की रहने वाली एक मॉडर्न लड़की हूं, लेकिन मुझे एक साधारण लड़की का रोल करना था. मेरा ऑडिशन जब हुआ तो शशांक जी ने कहा कि आप इस रोल को बहुत अच्छे से कर सकती हो. उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और मैं उस पर खरी उतर गई.
सवाल 5. इस वेब सीरीज की शूटिंग कहां-कहां हुई है, वहां काम करने का अनुभव कैसा रहा?
सौंदर्या शर्मा: रक्तांचल की शूटिंग वाराणसी और उसके आसपास के 108 लोकेशन पर हुई है. हम मिर्जापुर के पास एक टापू पर जाकर भी शूटिंग करते थे. करीब हम तीन महीने तक वहां रहे और लगातार शूटिंग होती रही. इस दौरान हम खूब घूमे. बनारस के सभी घाट देख डाले. मंदिरों के दर्शन किए. हम सभी ने काम के साथ खूब आनंद लिया.

सवाल 6. क्या वेब सीरीज का तीसरा सीजन भी आने वाला है, यदि हां तो शूटिंग कब से शुरू हो रही है?
सौंदर्या शर्मा: देखिए इस सवाल सही जवाब तो हमारे मेकर्स ही दे पाएंगे. लेकिन मैं इतना कह सकती हूं कि जिस मोड़ पर कहानी खत्म हुई है, उसके बाद तीसरा सीजन जरूर आना चाहिए. मैंने वेब सीरीज की पूरी स्क्रिप्ट पढ़ी है. उसके हिसाब से आने वाले सीजन में मेरा रोल और ज्यादा बढ़ने वाला है. आशा करती हूं कि जल्द तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो. आप सभी का प्यार मिलता रहेगा, तो ऐसा जरूर होगा.
सवाल 7. नए कलाकारों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स वरदान से कम नहीं है, इसके बारे में क्या सोचती हैं?
सौंदर्या शर्मा: बिल्कुल आपने सही है, क्योंकि पहले कलाकारों के पास सीमित अवसर उपलब्ध होते थे. उनको कई वर्षों तक संघर्ष करना पड़ता था. लेकिन अब ओटीटी के आने के बाद नए कलाकारों को जल्दी काम करने और अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिल रहा है. केवल एक्टिंग ही नहीं कई सारे अवसर जैसे स्क्रिप्ट राइटिंग और डायरेक्शन में भी लोगों को मौके मिल रहे हैं. हमारे जैसे नए कलाकारों के लिए ओटीटी सच में किसी वरदान से कम नहीं है.
सवाल 8. आपकी आगे की क्या योजनाएं हैं, कोई अपकमिंग प्रोजेक्ट है क्या?
सौंदर्या शर्मा: मेरी तीन वेब सीरीज आने वाले समय में रिलीज होने वाली हैं. कुछ म्युजिक वीडियो भी आने वाले हैं. कई सारे स्क्रिप्ट पढ़ रही हूं. उनमें से जो फाइनल होगा, उस पर काम करूंगी. एक बड़ा सरप्राइज भी आने वाला है, जो समय आने पर मैं अपने फैंस के साथ शेयर करूंगी.

आपकी राय