Rajinikanth vs Akshay kumar: जानिए बॉक्स ऑफिस पर किस सुपर स्टार ने मारी बाजी?
अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' ने पहले ही दिन 27 करोड़ की कमाई करके धमाका कर दिया है. इसका ओपनिंग कलेक्शन पिछले 2 साल का सबसे बड़ा कलेक्शन है. आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई रितिक रौशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर ने 30 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन किया था.
-
Total Shares
साल 2018 में एक फिल्म रिलीज हुई थी 2.0. इसमें सुपरस्टार रजनीकांत के साथ बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अहम किरदार में थे. उस वक्त दोनों दिग्गज फिल्मी सितारों का एक साथ एक फिल्म में आना बहुत ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस भी अच्छा किया था. अब फिल्म 2.0 के तीन साल बाद एक बार फिर रजनीकांत और अक्षय कुमार सुर्खियों में है, लेकिन इस बार दोनों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने हैं.
रजनीकांत की फिल्म फिल्म 'अन्नाथे' और अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' एक ही दिन एक साथ रिलीज हुई हैं. लेकिन पहले दिन कमाई के लिहाज से रजनीकांत ने अपना जलवा बरकरार रखा है. उनकी फिल्म 'अन्नाथे' ने कमाई के मुकाबले में 'सूर्यवंशी' से बाजी मार ली है. इसमें एक तीसरी फिल्म हॉलीवुड की भी शामिल है, मार्वल्स वालों की 'ईटरनल्स'. बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में इस हॉलीवुड फिल्म को भी फिल्म 'अन्नाथे' ने पीछे छोड़ दिया है.
बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत और अक्षय कुमार जैसे दिग्गजों की टक्कर ने कमाल कर दिया है.
रजनीकांत की 'अन्नाथे' का ओपनिंग डे कलेक्शन 34 करोड़ 92 लाख था. उसके दूसरे दिन का भी कलेक्शन 29 करोड़ से ज्यादा का था. वहीं फिल्म 'सूर्यवंशी' का ओपनिंग डे कलेक्शन 26 करोड़ 29 लाख रुपए था. इसमें तीन मल्टीप्लेक्स्स पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस से 10 करोड़ 80 लाख की ओपनिंग थी. दूसरे दिन फिल्म ने 23 करोड़ 85 लाख रुपए का कारोबार किया. इस तरह पहले दो दिनों में फिल्म ने 50 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है.
वहीं फिल्म 'अन्नाथे' ने पहले दो दिनों में करीब 65 करोड़ रुपए की कमाई की है, जो कि फिल्म 'सूर्यवंशी' के मुकाबले 15 करोड़ रुपए ज्यादा है. इस तरह बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मुकाबले में साउथ फिल्मों के भगवान कहे जाने वाले रजनीकांत ने खिलाड़ी कुमार को पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा हॉलीवुड फिल्म 'ईटरनल्स' का ओपनिंग डे कलेक्शन सात करोड़ 35 लाख रुपए था, जबकि फिल्म ने दूसरे दिन 5 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई की है.
वैसे यदि तीनों फिल्मों का कुल ओपनिंग डे कलेक्शन देखा जाए, तो बॉक्स ऑफिस पर करीब 70 करोड़ रुपए का कारोबार महज एक दिन में हुआ है. कमाई का ये आंकड़ा पिछले दो साल के दौरान रिलीज हुईं अभी तक कि सारी फिल्मों में सबसे अधिक है. बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए तरस रही फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये बहुत बड़ी आर्थिक राहत है. एक मजबूत सकारात्मक शुभ संकेत भी है कि आने वाले दिन बॉलीवुड के लिए बहुत अच्छे होने वाले हैं.
इसमें कोई दो राय नहीं कि ब़ॉलीवुड के अच्छे दिन वापस लाने में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' का बहुत बड़ा रोल है. 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म से पूरी इंडस्ट्री को राहत की उम्मीद थी, जो कि पूरी होती दिख रही है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसका सीधा असर फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन में देखने मिला है. कई जगह थियेटर हाऊस फुल रहे हैं.
फिल्म 'सूर्यवंशी' को देशभर की 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, जबकि अन्य 66 देशों में इसे 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार 66 देशों की 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई सूर्यवंशी ने 1.08 यूएस डॉलर यानि 8.10 करोड़ रुपए का ओवरसीज कलेक्शन किया है. इसका ओपनिंग कलेक्शन पिछले 2 साल का सबसे बड़ा कलेक्शन है. आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई रितिक रौशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर ने 30 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन किया था.
इसके साथ ही यदि राज्यवार कारोबार के आंकड़ों पर नजर डालें तो दिल्ली और यूपी में फिल्म ने महज 5.58 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, जबकि महाराष्ट्र और गोवा में 4.57 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ है. मुंबई में 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी के साथ सिनेमाघर खुले हैं, जो यहां के कम कलेक्शन का कारण हो सकता है. गुजरात और सौराष्ट्र रीजन में फिल्म ने 5.16, पंजाब सर्किट में 1.81 और राजस्थान में 1.79 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी कॉप यूनिवर्स फ्रेंचाइजी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, गुलशन ग्रोवर, अभिमन्यु सिंह, निकेतन धीर, सिकंदर खेर, जैकी श्रॉफ, कुमुद मिश्रा, जावेद जाफरी, राजेंद्र गुप्ता, विवान भतेना अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. इनके अलावा रोहित शेट्टी की पिछली कॉप यूनिवर्स फिल्म के सिंबा और सिंघम यानी रणवीर सिंह और अजय देवगन भी फिल्म में कैमियो रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म में जबरदस्त एक्शन है.

आपकी राय