Sooryavanshi बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर, अब नेटफ्लिक्स ने खरीदा सौ करोड़ का 'टिकट'!
Rohit Shetty के निर्देशन में बनी Akshay Kumar की सुपर एंटरटेनर Sooryavanshi बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ कमाई से बस कुछ ही दूर है. इस बीच सूर्यवंशी के डिजिटल राइट के बदले नेटफ्लिक्स ने निर्माताओं के साथ बहुत बड़ी रकम देकर डील की है.
-
Total Shares
रोहित शेट्टी के निर्देर्शन में बनी सुपरकॉप ड्रामा सूर्यवंशी ने दीपावली के त्योहारी मौके पर उम्मीदों के मुताबिक़ ही कारोबार किया. अक्षय कुमार कटरीना कैफ स्टारर मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक गदर काटा हुआ है. सूर्यवंशी मसालेदार एक्शन एंटरटेनर है. फिल्म को देश दुनिया में करीब 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. अब तक फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है. ना सिर्फ टिकट खिड़की बल्कि ओटीटी राइट के बदले भी मेकर्स को मोटी रकम मिल रही है. स्ट्रीमिंग राइट के लिए रोहित शेट्टी की फिल्म को 100 करोड़ रुपये दिए जाने की खबर सामने आ रही है.
बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के आधार पर बताया कि सूर्यवंशी के डिजिटल प्रीमियर के लिए लिए नेटफ्लिक्स की रिलायंस एंटरटेनमेंट और रोहित शेट्टी के साथ 100 करोड़ की डील हुई है. सूर्यवंशी थियेटर में रिलीज होने के एक महीने बाद नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. यानी अगले महीने 4 दिसंबर को दर्शक ओटीटी पर फिल्म देख सकेंगे. चूंकि फिल्म को थियेटर रिलीज के चार हफ्ते बाद ही प्रीमियर किया जा रहा है इस वजह से नेटफ्लिक्स को भारी भरकम कीमत चुकानी पड़ी. आमतौर पर ऐसी डील थियेटर रिलीज के आठ हफ्ते बाद के लिए की जाती है.
सूर्यवंशी की कामयाबी कई लिहाज से शानदार है.
बॉक्स ऑफिस पर सूर्यवंशी का हाल क्या है?
कोरोना महामारी की वजह से मुंबई-गोवा सर्किट में सिनेमाघरों को आधी क्षमता के साथ खोला गया है. बावजूद हिंदी सिनेमा के रीजन्स में अक्षय की सूर्यवंशी ने अब तक बेहद शानदार कमाई की है. देसी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले छह दिन में 112.36 करोड़ की कमाई की है. शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ने पहले ही दिन 26.29 करोड़ कमाए थे. ट्रेड एक्सपर्ट का मानना है कि सूर्यवंशी का ट्रेंड बढ़िया है और फिल्म अगले हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से बनी रहेगी.
#Sooryavanshi packs a STRONG NUMBER on Day 6… Good word of mouth + lack of major #Hindi film this Fri gives it a chance to score in Week 2… Fri 26.29 cr, Sat 23.85 cr, Sun 26.94 cr, Mon 14.51 cr, Tue 11.22 cr, Wed 9.55 cr. Total: ₹ 112.36 cr. #India biz. pic.twitter.com/F5U16NUbq2
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 11, 2021
ओवरसीज में क्या हाल है ?
सूर्यवंशी को बाहर के देशों में भी हिंदी ऑडियंस देख रही है. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अब तक के ओवरसीज कलेक्शन के आंकड़े साझा किए हैं. इसके मुताबिक़ छह दिनों के अंदर ओवरसीज से 34 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हुई है. ओवरसीज से अभी और कलेक्शन निकलने की संभावना है. सूर्यवंशी के कुल कलेक्शन को जोड़ दिया जाए तो फिल्म पहले हफ्ते में 146 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. यह भी माना जा रहा है कि फिल्म बहुत आसानी से दूसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर 225 करोड़ के जादुई आंकड़े को पार कर जाएगी.
अब तक की सूर्यवंशी की कमाई इस बात को साबित करने के लिए काफी है कि मार्वल की इटरनल्स सामने भले ही मगर अक्षय की फिल्म को कोई ख़ास नुकसान नहीं पहुंचा पाई. सूर्यवंशी में अक्षय कुमार, कटरीना कैफ के साथ अजय देवगन और रणवीर सिंह जैसे सितारों की झलक भी देखने को मिलती है. सूर्यवंशी की कहानी आतंक के खिलाफ एंटी टेरर ऑपरेशन पर आधारित है.
सूर्यवंशी सुपरकॉप सीरीज में रोहित शेट्टी की चौथी फिल्म है. इससे पहले अजय देवगन के साथ दो फ़िल्में- सिंघम और सिंघम रिटर्न आई थीं. तीसरी फिल्म सिम्बा रणवीर सिंह को लेकर बनी थी और अब चौथे पार्ट में अक्षय कुमार हैं. फ्रेंचाइजी की चारों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रहीं. रोहित शेट्टी सुपरहिट फ्रेंचाइजी को आगे लेकर जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अब उनके दिलेर पुलिस ऑफिसर्स कश्मीर और आर्टिकल 370 के इर्द गिर्द बुनी कहानी में नजर आ सकते हैं.

आपकी राय