New

होम -> सिनेमा

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 16 नवम्बर, 2021 05:27 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

बॉलीवुड में मुसलमानों की छवि दिखाए जाने कपो लेकर लंबे वक्त से बहस जारी है. यह बहस तब और बढ़ जाती है जब किसी फ़िल्म का ताजा रिफरेंस सामने आ जाता है- जैसे इस वक्त सूर्यवंशी का संदर्भ सामने है. फिल्म की कहानी आतंकियों के खिलाफ मुंबई पुलिस के ऑपरेशन पर केंद्रित है. आतंकियों के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं. सूर्यवंशी के नकारात्मक किरदारों में मुसलमान हैं. स्वाभाविक है कि अक्षय कुमार की फिल्म एक धारा के बुद्धिजीवियों के निशाने पर हैं. वैसे भी अक्षय कुमार, भाजपा से कथित नजदीकियों के चलते विरोधियों के रडार पर रहते हैं. अब सोशल मीडिया पर सूर्यवंशी में कथित "इस्लामोफोबिया" के इर्द-गिर्द बहस दिख रही है.

यह भी कम मजेदार नहीं कि कुछ लोग इसे "मुसलमानों" के खिलाफ उच्चवर्ण के हिंदुओं की सोची-समझी और व्यवस्थित साजिश तक बता रहे हैं. सूर्यवंशी में अक्षय के एक संवाद कि "इस देश में जितनी नफरत कसाब के लिए है, उतनी इज्जत कलाम के लिए है" को आधार बताकर मुसलमानों के बारे में बॉलीवुड का नजरिया रखा जा रहा है. फिल्म में नमाज और मुसलमानों से जुड़ी दूसरी चीजों को भी लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं. फिल्म को को एंटी मुस्लिम बताने के लिए अब तक पर्याप्त दावे और तर्क दिए जा चुके हैं. चूंकि बहस सोशल मीडिया पर थी और उसमें जो सवाल थे वह मीडिया के रास्ते सूर्यवंशी बनाने वाले रोहित शेट्टी तक पहुंच गए हैं. उनका जवाब भी आया है. रोहित शेट्टी का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल है.

akshay kumarसूर्यवंशी में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं.

सूर्यवंशी में जानबूझकर मुस्लिमों के गलत चित्रांकन के आरोप को रोहित शेट्टी ने खारिज किया और कहा कि इससे पहले जब उनकी कहानियों में हिंदू विलेन थे तब कभी कोई मुद्दा नहीं बनाया गया. हम कभी खलनायकों को ख़ास जाति या धर्म का दिखाने की कोशिश नहीं करते. द क्विंट से "बैड मुस्लिम गुड मुस्लिम" के नैरेटिव पर रोहित शेट्टी ने कहा- “यदि मैं आपसे एक सवाल करूं- जयकांत शिकरे (सिंघम का विलेन जिसे प्रकाश राज ने किया) हिंदू था. फिर इस यूनिवर्स (सीरीज की दूसरी फिल्म सिंघम रिटर्न) में एक हिंदू संत विलेन था. सिम्बा में दुरवा यशवंत रानाडे (सोनू सूद ने किरदार निभाया था) महाराष्ट्रियन था. इन फिल्मों के सभी खलनायक हिंदू थे. फिर (तब) यह कोई समस्या क्यों नहीं थी?"

उन्होंने कहा- "यदि कोई आतंकी है जो पाकिस्तान से ही है तो उसकी जाति क्या होनी चाहिए? हम (सूर्यवंशी के मेकर्स) जाति के बारे में बात नहीं कर रहे हैं. एक सोच के साथ यह फिल्म बनाई गई है. इसे बनाते वक्त हमने ऐसा कभी नहीं सोचा था. इसकी चर्चा क्यों की जा रही है? अगर हमारे पास स्लीपर सेल है, फिर स्लीपर सेल की क्या जाति होनी चाहिए? एक बुरे और अच्छे इंसान को जाति से जोड़ा ही क्यों जा रहा है. एक निर्माता के रूप में हम ऐसा नहीं सोचते. यदि यह गलत होता तो हर कोई इस बारे में बात कर रहा होता. कुछ लोग बात कर रहे हैं. यह उनका अपना विचार है जिसे उन्हें बदलने की जरूरत है, हमें नहीं."

फिल्मों में प्रोपगेंडा के इस्तेमाल को पूरी तरह से इनकार नहीं किया जा सकता. बॉलीवुड की फिल्मों पर भी आरोप हैं और कई बार वह साफतौर पर दिखता भी है. मगर रोहित शेट्टी के जवाब को खारिज नहीं किया जा सकता. बैड मुस्लिम और गुड मुस्लिम की बहस में जिस तरह के तर्क दिए जा रहे हैं उस आधार पर तो तमाम फ़िल्में प्रोपगेंडा और संदिग्ध साबित हो जाती हैं जिसमें सिर्फ ठाकुर और बनियों को विलेन दिखाया गया. ठाकुर हिंसक-हत्यारा नजर आता है और बनिया लम्पट, भ्रष्टाचारी. ब्राह्मण जातिवादी उत्पीड़क दिखता है जो ठाकुर और बनिया के साथ खड़ा मिलता है. दर्जनों फिल्मों में खलनायक के रूप में तीनों की जुगलबंदी देखी जा सकती है. हालांकि यही जातियां नायक के रूप में भी दिखती हैं. काल्पनिक कहानियों में विषय के आधार पर परंपरागत चीजों को लिया जाता है. क्या इसे प्लान भी किया जाता है या नहीं यह तो फिल्म बनाने वाला ही बता सकता है. रोहित इनकार कर रहे हैं.

सूर्यवंशी में पाकिस्तान से आए आतंकी हैं तो स्वाभविक है कि उनका धर्म क्या होगा. रोहित शेट्टी ने भी साफ कर दिया कि फिल्म बनाते वक्त उन लोगों के दिमाग में वैसा कुछ नहीं था जिस तरह से कुछ लोग चर्चा कर रहे हैं. सूर्यवंशी सुपरकॉप सीरीज में रोहित शेट्टी की चौथी फिल्म है. इससे पहले आई तीन फिल्मों में पहली दो में अजय देवगन और तीसरी में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में थे. सूर्यवंशी समेत चारों फ़िल्में हिट साबित हुई हैं. सूर्यवंशी की कहानी मुंबई में आतंकियों और पुलिस कॉप के बीच के संघर्ष की कहानी है. फिल्म में सभी आतंकियों को पाकिस्तान से सीमा पार कर भारत में घुसता दिखाया गया है.

#सूर्यवंशी, #अक्षय कुमार, #रोहित शेट्टी, Sooryavanshi, Sooryavanshi Good Muslim Bad Muslim Narrative, Good Muslim Bad Muslim Narrative

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय