Shamshera क्या 'भूल भुलैया 2' का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी, एडवांस बुकिंग के आंकड़े ऐसा इशारा कर रहे हैं!
रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' पर पूरे बॉलीवुड की निगाहें टिकी हुई हैं. फिल्म के ट्रेलर को मिलें रिस्पांस को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कमाई अच्छी होने वाली है. लेकिन क्या ये फिल्म कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी? आइए जानते हैं कि एडवांस बुकिंग के आंकड़े क्या इशारा कर रहे हैं.
-
Total Shares
करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 150 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म की ओर पूरे बॉलीवुड की निगाहें जमी हुई हैं. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह ये हैं कि पिछले छमाही में 'द कश्मीर फाइल्स' और 'भूल भुलैया 2' को छोड़कर कोई बॉलीवुड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतर परफॉर्म नहीं कर पाई है. हिंदी फिल्म के मेकर्स एक अदद ब्लॉकबस्टर के लिए तड़प रहे हैं, जो कि साउथ की फिल्मों से मुकाबला कर सके. ऐसी फिल्म क्रिटिक आशा जता रहे हैं कि 'शमशेरा' में कुवत है कि वो बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बॉलीवुड की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकती है.
'शमशेरा' को साउथ सिनेमा ब्लॉकबस्टर फिल्मों 'आरआरआर', 'केजीएफ चैप्टर 2' और 'विक्रम' से मुकाबले से बॉलीवुड की फिल्म 'भूल भुलैया 2' के रिकॉर्ड को तोड़ना होगा. यदि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो राम चरण-जूनियर एनटीआर की फिल्म 'आरआरआर' ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपए और यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' ने 1200 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसके मुकाबले 'भूल भुलैया 2' ने वर्ल्डवाइड 280 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. ऐसे में 'शमशेरा' के सामने सबसे पहली चुनौती कार्तिक आर्यन की फिल्म के इस रिकॉर्ड को तोड़ना होगा. लेकिन क्या रणबीर कपूर की फिल्म ऐसा कर पाएगी? क्या 'शमशेरा' बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पाएगी?
रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा', कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' के मुकाबले कहां ठहरती है?
इन दोनों सवालों के जवाब जानने के लिए सबसे पहले फिल्म 'शमशेरा' की एडवांस बुकिंग और बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन पर नजर डालनी होगी. इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 16 मईऊ से शुरू हुई है. पहले ही दिन फिल्म ने 2 करोड़ रुपए से अधिक की बुकिंग की है. इसमें सबसे ज्यादा बुकिंग फिल्म के हिंदी वर्जन में हुई है.
यहां से 2.04 करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग मिली है. वहीं तेलुगू वर्जन से 4 लाख रुपए की बुकिंग है. तमिल वर्जन में अभी खाता नहीं खुला है. पहले दिन के एडवांस बुकिंग को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि ओपनिंग डे पर फिल्म की एडवांस बुकिंग 8 करोड़ रुपए से अधिक की हो सकती है. इसमें सबसे ज्यादा हिस्सा हिंदी वर्जन का ही रहने वाला है.
इस तरह फिल्म 'शमशेरा' एडवांस बुकिंग के साथ अपने अपोनिंग डे पर 10 से 15 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. इसका वीकेंड कलेक्शन अधिकतम 50 करोड़ रुपए तक जाने वाला है. अब बात करते हैं, रणबीर कपूर की फिल्म 'भूल भुलैया 2' के बारे में, जिसने अपोनिंग डे पर 14 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
इस फिल्म की पहले दिन की एडवांस बुकिंग 6.55 करोड़ रुपए रही थी. यदि दोनों फिल्मों के एडवांस बुकिंग और ओपनिंग डे कलेक्शन के आंकड़ों पर नजर डालें तो इनकी कमाई में बहुत ज्यादा फर्क नहीं रहने वाला है. इसका सीधा मतलब ये हुआ कि 'शमशेरा' यदि 'भूल भुलैया 2' का रिकॉर्ड तोड़ दे, तो यही बहुत बड़ी बात होगी. साउथ सिनेमा से इसकी तुलना बेमानी है.
यहां एक बात जरूर गौर करने वाली होगी कि यदि फिल्म की रिलीज के बाद इसकी माउथ पब्लिसिटी होती है, तो ये बाद के दिनों में बेहतर परफॉर्म करते हुए अपनी कमाई बढ़ा सकती है. जैसे कि 'द कश्मीर फाइल्स' और 'भूल भुलैया 2' के साथ हुआ था. दोनों ही फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन बहुत कम था, लेकिन इन फिल्मों की माउथ पब्लिसिटी होने के बाद इनका कलेक्शन दिन-प्रति-दिन बढ़ता गया था.
उदाहरण के लिए देख सकते हैं, 'भूल भुलैया 2' का ओपनिंग डे कलेक्शन 14 करोड़ रुपए था. लेकिन इस फिल्म के दूसरे दिन की कमाई 19 करोड़, तीसरे दिन की कमाई 23 करोड़ रुपए हो गई थी. इस तरह फिल्म लंबे समय तक सिनेमाघरों में बनी रही. नई फिल्मों की रिलीज के बावजूद परफॉर्म करती रही.
बताते चलें कि यशराज फिल्म्स के बैन तले बनी फिल्म 'शमशेरा' को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है. इसमें रणबीर कपूर और संजय दत्त के अलावा वाणी कपूर, आशुतोष राणा, रोनित रॉय और सौरभ शुक्ला भी अहम रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है, जो इससे पहले 'अग्निपथ' (2012) और 'ब्रदर्स' (2015) जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.
इस फिल्म की कहानी गुलाम भारत के काजा में स्थापित है. उस वक्त अंग्रेजों का जुल्म चरम पर था. हिंदुस्तानी कबीलों को निशाना बनाया जा रहा था. अंग्रेज कबीले को लोगों को प्रताड़ित किया करता था. उसने कबीले में रहने वाले एक शख्स को पहले गुलाम बनाया, लेकिन वही गुलाम बाद में कबीले का सरदार बन गया. इसके बाद कबीले की रक्षा करने के लिए योद्धा बना. उसी योद्धा पर फिल्म आधारित है.
आपकी राय