New

होम -> सिनेमा

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 02 अक्टूबर, 2021 07:25 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

आनंद एल रॉय की जीरो के बाद शाहरुख खान को फ़िल्मी परदे पर मिस करने वाले दर्शक किंग खान को बैक टू बैक फिल्मों में देखेंगे. किंग खान फिलहाल जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण के साथ पठान की शूटिंग में व्यस्त हैं. राजकुमार हिरानी के साथ भी उनकी एक फिल्म पाइप लाइन में है. लेकिन किंग खान पिछले कई महीनों से तमिल के होनहार युवा निर्देशक एटली की फिल्म को लेकर चर्चा में थे. फिल्म का टेंटीटिव टाइटल जवान बताया जा रहा है. खास बात यह है कि शाहरुख की फिल्म विजिलेंट थ्रिलर है जिसे नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज मनी हिस्ट की तरह डिजाइन किया गया है.

एटली के निर्देशन में शाहरुख और उनकी टीम बैंक की रॉबरी करती नजर आएगी. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक़ मनी हीस्ट की तरह शाहरुख की फिल्म में भी एक प्रोफ़ेसर है जो लड़कियों की गैंग को लीड करता है. फिल्म में किंग खान के अपोजिट दो स्टार स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी. ये हैं- नयनतारा और द फैमिली मैन फेम प्रियामणि. फिल्म फ्लोर पर जा चुकी है. पिछले दिनों पुणे में लोकेशन से एटली-शाहरुख के प्रोजेक्ट का सीन भी लीक हुआ था. फिलहाल मुंबई में शूटिंग जारी है.

srk-money-heist-650_100121101357.jpg

ख़ास बात यह भी है कि शाहरुख खान नौंवीं बार फिल्मों में दोहरी भूमिका निभाने जा रहे हैं. एटली के निर्देशन में किंग खान पिता-पुत्र का रोल करते नजर आएंगे. वैसे दोहरी भूमिका में शाहरुख की करण अर्जुन को छोड़ दिया जाए तो उनकी ज्यादातर फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप या औसत साबित हुई हैं. एटली से पहले आइए एक नजर डालते हैं शाहरुख की दोहरी भूमिका वाले फिल्मों पर:-

इंग्लिश बाबू देसी मेम

शाहरुख खान ने पहली बार इंग्लिश बाबू देसी मेम में दोहरी क्या तिहरी भूमिका निभाई थी. फिल्म 1996 में आई थी. प्रवीण निश्चल ने निर्देशन किया था. फिल्म में शाहरुख पिता और पुत्र की भूमिका में थे.

डुप्लीकेट

शाहरुख खान के साथ साल 1998 में आई फिल्म को यश जौहर के बैनर ने बनाया था जिसका निर्देशन महेश भट्ट ने किया था. फिल्म में शाहरुख दोहरी भूमिका में थे. दोनों के अपोजिट जूही चावला और सोनाली बेंद्रे थीं. डुप्लीकेट औसत थी.

duplicate_100121095133.jpgमहेश भट्डुट की प्लीकेट में शाहरुख खान.

पहेली

अमोल पालेकर के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण खुद शाहरुख खान के प्रोडक्शन ने किया था. शाहरुख ने दोहरी भूमिकाएं निभाई थीं. उनके अपोजिट रानी मुखर्जी और जूही चावला थीं. फिल्म 2005 में आई थी. फिल्म ने शाहरुख को बुरी तरह से निराश किया था.

डॉन

शाहरुख खान की ये फिल्म 1978 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म का रीमेक है. फिल्म में शाहरुख डबल रोल में नजर आए थे. फिल्म हिट थी.

रा वन

साल 2011 में आई शाहरुख की साई फाई का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया था. शाहरुख के अपोजिट करीना कपूर खान थीं. किंग खान ने गेम डेवलपर और सुपरहीरो की भूमिका निभाई थी. रा वन बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई.

ra.one-srk_100121095216.jpgकरीना के साथ आई शाहरुख की रा वन बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.

फैन

साल 2016 में आई फिल्म में शाहरुख ने फिल्म स्टार और उसके लुक अलाइक प्रशंसक की दोहरी भूमिका निभाई थी. फैन सुपरफ्लॉप थी.

#शाहरुख खान, #सिनेमा, #नेटफ्लिक्स, Shah Rukh Khan, Money Heist, Shah Rukh Khan In Double Roles

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय