New

होम -> सिनेमा

 |  7-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 13 मार्च, 2021 02:42 PM
मुकेश कुमार गजेंद्र
मुकेश कुमार गजेंद्र
  @mukesh.k.gajendra
  • Total Shares

फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर यौन शोषण को लेकर खुलासे होते रहते हैं. मीटू मूमेंट के बाद से 'शोषण' के खिलाफ बोलने की सहजता बढ़ी है. कई फिल्मी सितारों ने बचपन से लेकर काम के दौरान अपने साथ हुई शारीरिक शोषण की घटनाओं को लेकर कई खुलासे किए हैं. ऐसे सेलेब भी सामने आए जिनके साथ बहुत छोटी उम्र में ही ऐसी घिनौनी घटनाएं घट गई थीं. उनका बचपन बहुत दुख और दर्द में बीता. तब समाज में ऐसी घटनाओं को छुपाने की परंपरा ज्यादा थी, क्योंकि लोग सोचते थे कि इसकी वजह से बदनामी होगी. लेकिन आधुनिक समाज में लोग मुखर हो चुके हैं. अपने साथ हुई किसी भी तरह की ज्यादती के खिलाफ खुलकर बोलते हैं. मीटू मूमेंट इसका ज्वलंत उदाहरण है. इस कड़ी में अब एक नया नाम एक्ट्रेस सोमी अली का जुड़ गया है.

somy-and-salmanm_031321023245.jpgसलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली का सनसनीखेज खुलासा

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने खुलासा किया है कि महज 5 साल की उम्र में उनका शारीरिक शोषण किया गया था. उनके घर में बने सर्वेंट क्वार्टर में नौकर ने उनका यौन शोषण किया था. उन्होंने जब ये बात अपने परिजनों को बताई तो उनको किसी और से इस बात का जिक्र ना करने की सलाह दी गई. एक्ट्रेस डर की वजह से चुप हो गई. हालांकि, परिजनों की पहल पर आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया गया था. 90 के दशक की मशहूर अदाकारा रहीं सोमी अली के साथ ऐसी घिनौनी घटनाएं होने का सिलसिला आगे भी जारी रहा. 9 और 14 साल की उम्र में उनके साथ दोबारा ऐसा ही हुआ. सोमी नो मोर टियर नाम का एक एनजीओ चलाती हैं, जिसके जरिए घरेलू हिंसा के शिकार और रेप पीड़ित की मदद करती हैं.

मुद्दा कोई भी हो बॉलीवुड एक्ट्रेस अब बोलने से परहेज नहीं करती हैं. अपने बेबाक बोल के जरिए अपना पक्ष रखने में कभी पीछे नहीं रहती हैं. कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपने साथ हुए शारीरिक शोषण के बारे में खुलकर बात कर चुकी हैं. बिना किसी से डरे यौन हिंसा के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर चुकी हैं. सोमी अली से पहले सुष्मिता सेन, सोनम कपूर, सोफिया हयात, रिया चक्रवर्ती, दीपिका पादुकोण और कंगना रनोट जैसी एक्ट्रेस अपने साथ हुए यौन शोषण और छेड़छाड़ की घटनाओं का खुलासा कर चुकी हैं. आइए जानते हैं इन एक्ट्रेस की यौन शोषण की हैरतअंगेज दास्तान...

दीपिका पादुकोण: छेड़छाड़ किया, तो मारा जोरदार थप्पड़

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने किशोरावस्था में छेड़छाड़ का शिकार हुई थीं. महज 14 साल की उम्र में उनके साथ ये घिनौली घटना हुई थी. उस वक्त वो अपने परिवार के साथ डिनर करके लौट रही थीं. रास्ते में एक शख्स ने उन पर बुरी तरह हाथ फेरा था. पहले तो दीपिका ने इसे नजरअंदाज किया, लेकिन बाद में उस शख्स का पीछा करके उसे जोरदार थप्पड़ लगाया था. एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था, 'मैं 14 या 15 साल की थी. एक शाम मैं मेरे परिवार साथ वॉक कर रही थी. मेरी बहन और मेरे पिता आगे बढ़े, लेकिन मैं और मेरी मां पीछे थे. एक शख्स ने मेरे ऊपर हाथ फेरा. मैंने उस समय नजरअंदाज करने का दिखावा किया. फिर उस व्यक्ति का पीछा किया. मैंने उसका कॉलर पकड़ा, बीच सड़क में थप्पड़ मारा और चली गई.'

सुष्मिता सेन: 15 साल के बच्चे ने की घिनौनी हरकत

एक इवेंट के दौरान मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी. फिल्म एक्ट्रेस एक अवॉर्ड फंक्शन में गई थीं. एक शख्स उन्हें बुरी तरह छूने लगा. एक्ट्रेस ने जब उसका हाथ पकड़कर आगे खींचा तो देखा कि 15 साल का बच्चा है. वह शॉक्ड रह गईं. हालांकि, उस बच्चे के खिलाफ एक्शन लेने की बजाए, उन्होंने उसे समझाकर छोड़ दिया था. सुष्मिता बताती हैं, 'मैंने उसका हाथ पकड़ लिया था और जब मैंने उसे खींचा तो मैं चौंक गई, कि वह एक छोटा 15 साल का लड़का था. मैं उसके खिलाफ सख्त एक्शन ले सकती थी. लेकिन वो एक 15 साल का लड़का था, मैं उसे गर्दन से पकड़कर भीड़ के सामने से टहलने के लिए ले गई. मैंने उसे कहा कि यदि इस बारे में सबको बताया तो तुम्हारी जिंदगी खत्म हो जाएगी बच्चा.'

सोनम कपूर: 13 साल की उम्र में फिजिकली असॉल्ट

बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता अनिल कपूर की बेटी एक्ट्रेस सोनम कपूर को 13 साल की उम्र में फिजिकली असॉल्ट किया गया था. सोनम अपनी दोस्तों के साथ फिल्म देखने गई थीं. वहां एक आदमी ने उनके ब्रेस्ट पर हाथ रख दिया. यह देखकर सोनम काफी डर गई थीं. उन्होंने कभी इस बात का किसी से जिक्र नहीं किया. अपने साथ हुई इस घिनौनी घटना को याद करते हुए सोनम कहती हैं, 'एक आदमी था, जो पीछे से आया और उनके ब्रेस्ट को पकड़ लिया. जाहिर है, मैं छोटी थी तब मेरा ब्रेस्ट नहीं था, लेकिन मैं एकदम डर गई, कांपने लगी. मुझे समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है. मैं वहीं रोने लगी. मैंने इसके बारे में किसी से बात नहीं की थी. मैं बस वहीं बैठी रही और मैंने पूरी फिल्म देखी क्योंकि मुझे लगा कि मैंने कुछ गलत किया है.'

कल्कि कोचलिन: 9 साल की उम्र में शारीरिक शोषण

बिन ब्याही मां बन चुकी फिल्म एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन अपने काम से ज्यादा कंट्रोवर्सी की वजह से चर्चा में रहती हैं. फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप से शादी और तलाक की वजह से भी सुर्खियों में रह चुकी हैं. कल्कि ने अपने साथ हुए यौन शोषण की घटना का खुलासा करके सबको चौंका दिया था. उन्होंने बताया था, 'जब मैं 9 साल की थी तब मैंने एक व्यक्ति को शारीरिक संबंध बनाने की इजाजत दी थी. उस समय मैं इस बारे में कुछ नहीं जानती थी. सबसे बड़ा डर ये था कि कहीं इस बारे में मेरी को पता ना चल जाए. मैंने इस बात को सालों तक छिपाकर रखा और ये मेरी सबसे बड़ी गलती थी. यदि उस समय मेरे अंदर घरवालों को बताने का कॉन्फिडेंस होता तो शायद मैं अपनी सेक्सुएलिटी को लेकर इतनी कॉम्प्लेक्स नहीं होती.

कंगना रनोट: फिल्म इंडस्ट्री में हुआ था यौन उत्पीड़न

बॉलीवुड में अपने बेबाक बोल के लिए मशहूर फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने साथ हुए शारीरिक शोषण का खुलासा कर हर किसी को हैरान कर दिया था. उन्होंने बताया कि करियर में स्ट्रगल के दौरान फिल्म इंडस्ट्री के एक शख्स ने उनका शारीरिक शोषण किया था. उससे बचने के लिए कंगना ने उन्हें सैंडल से मारा था. उस शख्स ने भी एक्ट्रेस पर हाथ उठाया था. कंगना बताता हैं, 'जब मैं 16 साल की थी तो मैंने यौन शोषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. जो लोग खुद अपने लिए खड़े होते हैं उनके मनोबल को नहीं गिराना चाहिए. महिलाओं को रानी लक्ष्मीबाई की तरह मजबूत बनने की जरूरत है. उन्हें निडर होना चाहिए. जो लड़कियां अपना पक्ष मजबूती के साथ रखती हैं, लोगों को उनका साथ देना चाहिए.'

सेलेब्स का सीधा संदेश, बच्चों को बोलना सिखाएं

एक वक्त था जब ऑफिस या घर में यौन उत्पीड़न, शारीरिक शोषण और छेड़छाड़ का सामना करने वाले पीड़ित इसके बारे में बताने की बजाय चुपचाप बैठ जाते थे. इसे अपनी नियति मान लेते थे. लेकिन बीते कुछ वर्षों में समय के साथ समाज बदला है. मीटू मूवमेंट के बाद जिस तरह फिल्मी हस्तियों ने अपने साथ हुई घटनाओं का खुलासा किया, उसका सीधा संदेश है कि अब चुप रहने की नहीं बोलने की जरूरत है. सेलेब्स अब यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ का सामना करने के बारे में खुलकर बात करते दिख रहे हैं. अपने साथ दूसरों को भी इसके बारे में बोलने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. लोगों को अपने बच्चों के बीच प्राइवेट पार्ट और सेक्स जैसे शब्दों की झिझक को दूर करना चाहिए. इसके चलते बच्चे अपने पैरेंट्स से अपने साथ हुए गलत कामों को शेयर नहीं कर पाते हैं. अब समय आ गया है कि बच्चों को सेक्स एजुकेशन के जरिए सचेत किया जाए.

लेखक

मुकेश कुमार गजेंद्र मुकेश कुमार गजेंद्र @mukesh.k.gajendra

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में सीनियर असिस्टेंट एडिटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय