RRR movie की Box Office पर इंटरनेशनल सुनामी, पहली बार धीमी पड़ी द कश्मीर फाइल्स!
उम्मीद के मुताबिक RRR बॉक्स ऑफिस पर सुनामी की तरह आई है. ओवरसीज में फिल्म ने हैरान करने वाला कलेक्शन निकाला है. जबकि 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज के बाद जिस तरह कीर्तिमानों के पहाड़ चढ़ती आई, वो पहली बार मंथर नजर आ रही है.
-
Total Shares
11 मार्च को रिलीज के बाद शुक्रवार ऐसा इकलौता दिन है जब तीन हफ़्तों में पहली बार द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर सुस्त नजर आ आई है. क्योंकि, उसकी गति में RRR रोड़ा बनकर आ खड़ी हुई. सच्ची घटना पर आधारित आरआरआर (RRR movie) पैन इंडिया रिलीज हुई. पीरियड ड्रामा की वजह से द कश्मीर फाइल्स के स्क्रीन्स और शोकेसिंग घटी है जिसका अक्स उसके बॉक्स ऑफिस में साफ़ नजर आ रहा है.
द कश्मीर फाइल्स पहले दिन महज 3.55 करोड़ का कारोबार करने वाली फिल्म की कमाई आने वाले दिनों में लगातार पहाड़ की तरह ऊंची होती नजर आ रही थी. मगर 15वें दिन फिल्म का कलेक्शन देख लगा जैसे उसने ऊंचे पहाड़ से गहरी खाई में छलांग लगा दी है. विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ने तीसरे हफ्ते में पहले दिन मात्र 4.50 करोड़ का कारोबार किया है. इसके साथ ही भारतीय बाजार में फिल्म की कुल कमाई 211.83 करोड़ पहुंच चुकी है. निश्चित ही शनिवार और रविवार को द कश्मीर फाइल्स का बिजनेस बेहतर होगा. और अभी भी इस बात की संभावना बनी हुई है कि फिल्म आसानी से तीसरे या हद से हद चौथे हफ्ते तक 250 करोड़ की कमाई का बेंचमार्क पार कर जाएगी. लेकिन 300 करोड़ के आगे जाने की राह में अब पहाड़ जैसा रोड़ा दिखने लगा है जिसे लांघना बहुत मुश्किल होगा.
आरआरआर और द कश्मीर फाइल्स.
एसएस राजमौली की फिल्म का समूचा कलेक्शन अभी सामने नहीं आया है. खासकर भारत के अलग अलग भाषा भाषी बॉक्स ऑफिस का. लेकिन ओवरसीज से जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वो भारतीय सिनेमा में किसी फिल्म के सुनामी से कम नहीं हैं. इसका अंदाजा सिर्फ इसी बात से लगा सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बॉक्स ऑफिस में आरआरआर ने हॉलीवुड की द बैटमैन को पछाड़ दिया. अमेरिका में फिल्म ने बेशुमार कमाई की है जो द कश्मीर फाइल्स के बाद फिल्म ट्रेड सर्किल के लिए हैरानी और विश्लेषण का नया टॉपिक होना चाहिए.
अमेरिका में आरआरआर की सुनामी के मायने बहुत हैं
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ अमेरिका और कनाडा के बॉक्स ऑफिस पर राजमौली की फिल्म ने 26.46 करोड़ की कमाई की. ओवरसीज में सफलता भारतीय बाजार में फिल्म की कमाई की झांकी भर है. आम कारोबारी समझ वाला इंसान भी इसे बखूबी समझ सकता है. पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बॉक्स ऑफिस पर आरआरआर ने 4.03 करोड़ की कमाई की. ब्रिटेन में 2.40 करोड़ और न्यूजीलैंड में 37.07 लाख की कमाई हुई. यह कलेक्शन किसी भी भारतीय फिल्म के मील का पत्थर माना जा सकता है.
‘RRR’ OPENS TO RECORD NUMBERS IN AUS, NZ… #RRR OVERTAKES #TheBatman in #Australia, claiming the No 1 spot on Fri… #NZ is SOLID too…#Australia: A$ 702,560 [₹ 4.03 cr]#NZ: NZ$ 69,741 [₹ 37.07 lacs]#USA: Crosses $ 5 million [Thu previews + Fri, still counting]. @comScore pic.twitter.com/AHU7n3jwYo
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 26, 2022
आरआरआर कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू नामा के दो स्वतंत्रता सेनानियों की सच्ची कहानी है. स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजों के दमन और उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष किया था. हालांकि फिल्म की कहानी प्रभावी दिखाने के लिए फ़िल्मी प्रस्तुति के लिहाज से थोड़ा बहुत फेरबदल किया गया है. आरआरआर में जूनियर एनटीआर, रामचरण , अलिया भट्ट ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. अजय देवगन महत्वपूर्ण कैमियो में है. जबकि द कश्मीर फाइल्स की कहानी 1990 में गैरमुस्लिम कश्मीरियों के नरसंहार आयर पलायन की सच्ची घटनाओं पर आधारित है. अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और मिथुन चक्रवर्ती जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं.
द कश्मीर फाइल्स को लेकर राजनीतिक बहस भी खड़ी हुई है. भाजपा ने फिल्म का सपोर्ट किया है और इस तरह की सच्ची कहानियों पर फिल्मों का स्वागत किया है. भाजपा की तमाम राज्य सरकारों ने अपने राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री भी किया है. विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को इससे फायदा मिला है.

आपकी राय