Radhe Shyam Review: दर्शकों की 'बाहुबली' उम्मीदों के आगे बौने निकले प्रभास-पूजा
बड़े बजट और बैनर तले बनी फिल्म 'राधे श्याम' बड़े सितारों से सजी है. इसमें पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास के अपोजिट पूजा हेगड़े जैसी एक्ट्रेस हैं. लेकिन फिल्म इस कहावत पर सटीक उतरती है, 'नाम बड़े और दर्शन छोटे'. बड़े सितारों और तकनीक के सहारे रंग जमाने की कोशिश में मेकर्स असफल साबित हुए हैं.
-
Total Shares
ओटीटी ने हिंदी दर्शकों का स्वाद पूरी तरह बदल दिया है. इतना ही नहीं उनका सिनेमा देखने का नजरिया भी बदल चुका है. अब दर्शकों को वही फिल्म पसंद आती है, जिसके कंटेंट में दम होता है. बड़े सितारों की मौजूदगी के बीच विश्वस्तरीय तकनीक के सहारे बनने वाली फिल्में भी कमजोर कहानी और मजबूत निर्देशन के बिना प्रभाव छोड़ने में असफल रह जाती हैं. कुछ ऐसा ही हाल पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास और साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की फिल्म 'राधे श्याम' का है. करीब 350 करोड़ रुपए बजट में बनी इस फिल्म से मेकर्स और दर्शकों को बहुत ज्यादा अपेक्षाएं थीं, लेकिन मेकर्स, दर्शकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं. सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. लोगों का कहना है कि फिल्म दर्शकों पर असर छोड़ने में नाकाम साबित हुई है. इसमें बड़े सितारों और तकनीक के सहारे खूबसूरत काम करने की कोशिश की गई है, लेकिन यह सब धरे के धरे रह जाते हैं. यहां तक कि प्रभास को छोड़ दें तो बाकी कलाकारों का अभिनय प्रदर्शन भी औसत नजर आ रहा है.
यूवी क्रिएशंस और टी सीरीज के बैनर तले बनी फिल्म 'राधे श्याम' में प्रभास, पूजा हेगड़े, मुरली शर्मा, भाग्यश्री, जगपति बाबू, सचिन खेडेकर और सत्यराज जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं. फिल्म का निर्देशन राधा कृष्ण कुमार ने किया है. मुख्यत: तेलुगू फिल्मों के लिए काम करने वाले राधा ने सात पहले अपनी पहली फिल्म 'जिल बनाई थी. गोपीचंद, राशि खन्ना और कबीर दुहन सिंह जैसे कलाकारों को लेकर बनाई गई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. इसके बावजूद इसके मेकर्स ने फिल्म 'राधे श्याम' पर भी दांव लगाया है. इतना ही नहीं प्रभास जैसे एक्शन हीरो को लेकर एक रोमांटिक फिल्म बनाने का रिस्क भी लिया. लेकिन फिल्म समीक्षकों और दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया के बाद यदि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी उम्मीद के अनुसार नहीं हुआ, तो ये मेकर्स के लिए किसी सदमे से कम नहीं होगा. क्योंकि 350 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म से कम से कम 1000 करोड़ रुपए की कमाई की अपेक्षा हर कोई रखता है. अब देखना दिलचस्प है कि फिल्म का कलेक्शन कितना होने वाला है.
फिल्म 'राधे श्याम' में प्रभास, पूजा हेगड़े, मुरली शर्मा, भाग्यश्री, जगपति बाबू लीड रोल में हैं. सोशल मीडिया पर प्रभास के फैंस उनके फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग अपनी निराशा भी जता रहे हैं. ट्विटर पर एक यूजर आदर्श फिल्म को 4.75/5 रेटिंग देते हुए लिखते हैं, ''फिल्म राधे श्याम देखने के बाद मुझे एक बार फिर विश्वास हो गया है कि यदि कोई है जो भारतीय सिनेमा को हॉलीवुड के स्तर पर ले जा सकता है, तो वो एकमात्र प्रभास डार्लिंग हैं. जिस तरह से उनका करिश्मा पर्दे पर दिखाई देता है वह शानदार है. फिल्म को देखने के बाद मैं दंग रह गया.'' एक दर्शक अल्लू वंगी लिखते हैं, ''दोस्तों यदि आपको सिरदर्द की दवाइयां खाना पसंद है, तो आप सिनेमाघरों में जाकर फिल्म राधे श्याम देखिएगा. ये इस साल की सबसे ज्यादा बोरिंग फिल्म है, जिसे देखने के लिए मैंने 500 रुपए खर्च करके थियेटर में गया, लेकिन वहां से सिरदर्द से लेकर लौटा हूं. मैंने सोचा कि प्रभास की फिल्म है, मजा आएगा. लेकिन इसमें स्क्रिप्ट कहां है, समझ ही नहीं आता है. प्रभास जैसा एक्टर ऐसी फिल्म को क्यों किया, ये समझ में नहीं आता. ऐसी फिल्मों को पैन इंडिया रिलीज नहीं करना चाहिए.''
इस फिल्म को देखने के बाद शिवा सत्यम ने ट्विटर पर लिखा है, ''असहनीय. इस फिल्म को देखने के बाद मैंने दो बार सिरदर्द की दवा खाई है. लेकिन अभी तक दर्द बना हुआ है. ये इस साल की सबसे ज्यादा बोरिंग और बकवास फिल्म है. इस फिल्म का हर चीज खराब है. पता नहीं क्यों इस फिल्म को बनाया गया है. यदि फिल्म देखना ही चाहते हैं, तो आपको सिरदर्द की गोली साथ में रखने की सलाह दी जाती है.'' एक दूसरे यूजर फिल्म के आर्ट डायरेक्टर की तारीफ करते हुए लिखते हैं, ''फिल्म राधे श्याम का असली हीरो इसका आर्ट डायरेक्टर है. बेहतरीन विजुअल्स हैं. प्रभास अच्छे लगे हैं. पूजा हेगड़े प्यारी लगती हैं. इसके अलावा फिल्म की कहानी निराश करती है. इस देखते समय बहुत ज्यादा अपेक्षाएं मत रखें. फिल्म आपको निराश कर सकती है.'' राजेश कुमार लिखते हैं, ''राधे श्याम एक बहुत ही सुंदर प्रेम कहानी है, जिसे डायरेक्टर राधा कृष्ण ने खूबसूरती से क्राफ्ट किया है. प्रभास और पूजा हेगड़े की बेहतरीन अदाकारी को देखकर आनंद आता है. वीएफक्स जैसे तकनीक के इस्तेमाल से फिल्म को भव्य बनाया गया है.''
आइए सोशल मीडिया पर आए दर्शकों की कुछ प्रमुख प्रतिक्रियाएं जानते हैं...
#RadheShyam #OneWordReview "Unbearable"I have taken 2 saridon so far & I still have severe headache.This is the most Terrible & Boring Film in last few year,Each & Everything is bad in this film.0*/5.Advice: Keep 2-3 Saridon tablet before watching this film.
— Shiva Satyam (@AsliShiva) March 11, 2022
Zero stars for #RadheShyam Please don't release every south film as a Pan India movie. We do have a good opinion on South films but lately the dubbed films that have released have been disappointing apart from pushpa. Just because we love you guys doesn't mean we accept trash. pic.twitter.com/XFzgIx5dhf
— Allu Vangi ⛏️ (@AlluVangi) March 11, 2022
#RadheyShyam is beautiful love story crafted by dir @director_radhaa . Totally In love with Prabhas and Pooja. Great Visuals. Excellent bgm by @MusicThaman @UV_Creations #RadheShyamReview pic.twitter.com/Zp3rG99CIN
— Rajesh (@Rajesh55654426) March 10, 2022
After watching #RadheShyam I am once again convinced that if there is anyone who can bring Indian cinema to the level of Hollywood and above its only and only #Prabhas darling The way his charisma reflects on the screen is just magnificent I am stunned Loved the film 4.75/5 pic.twitter.com/uJNw8Q8Mx2
— Adarsh (@iam_trulyAdarsh) March 11, 2022
#The real hero of #RadheShyam is the art director..Stunning visuals. #Prabhas is good #PoojaHegdeIs lovely..Rest the less said the better. A disappointing drama. Watch with very low expectations. #RadheShyamOnMarch11My review @123teluguhttps://t.co/zEChygoB2j pic.twitter.com/M45VurgvKs
— A V A D (@avadsays) March 11, 2022
Brilliant movie #RadheShyam✨ Career best performance from @hegdepooja? you nailed it beauty with your stupendous work?Fantabulous Screen Presence from @PrabhasRaju ✨ Great Camera work? @director_radhaa u nailed it bro!? @MusicThaman took movie to next level vt your BGM?
— Sai Chand (@Im_saichand09) March 11, 2022
आपकी राय