Puneeth Rajkumar से सिद्धार्थ शुक्ला तक, सितारे जिनकी कम उम्र में हार्ट अटैक से हुई मौत!
साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राजकुमार के बेटे पुनीत राजकुमार का दिल का दौरा पड़ने से शुक्रवार को निधन हो गया. 46 साल की उम्र में जिम में वर्कआउट करते वक्त हुई उनकी मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है. पुनीत की तरह कई बॉलीवुड सितारे भी असमय काल के गाल में समां गए.
-
Total Shares
साउथ सिनेमा के दिग्गज सुपरस्टार पुनीत राजकुमार के अचानक निधन से बॉलीवुड से लेकर कॉलीवुड तक शोक की लहर दौड़ पड़ी है. 46 साल के एक्टर शुक्रवार की सुबह अपने जिम में वर्कआउट कर रहे थे, तभी उनको दिल का दौरा पड़ गया. आनन-फानन में उनको बेंगलुरु के विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका. पुनीत राजकुमार के निधन के बाद पूरे दक्षिण भारत में खासकर कर्नाटक में लोगों की भीड़ सड़कों पर निकल पड़ी. हालात काबू में करने के लिए सरकार को पूरे राज्य में धारा 144 लागू करना पड़ा. यहां तक कि सभी सिनेमाघर भी बंद दिए गए.
पुनीत राजकुमार पिता राजकुमार साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रहे हैं. उनको कॉलीवुड का अमिताभ बच्चन कहा जाता है. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के वो पहले एक्टर थे, जिन्हें दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड मिला था. वो पहली बार देश-दुनिया में तब सबसे ज्यादा चर्चा में आए थे, जब कुख्यात अपराधी चंदन तस्कर वीरप्पन ने जुलाई 2000 में तमिलनाडु से उनका अपहरण कर लिया था. पुनीत राजकुमार का जन्म 17 मार्च 1975 में चेन्नई में हुआ था. उनका असली नाम लोहित राजकुमार था. लेकिन लोग प्यार से उनको अप्पू नाम से भी पुकारते थे. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था.
कन्नड सिनेमा के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार के निधन के बाद पूरे कर्नाटक में शोक की लहर है.
पुनीत राजकुमार पहली बार साल 1976 में मात्र 6 महीने की उम्र में फिल्म 'प्रेमदा कनिके' में नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने बतौर बाल कलाकार कई फिल्मों में काम किया. साल 1986 में फिल्म 'बेट्टद हूवु' के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार भी जीता. इसके बाद साल 2002 में बतौर मुख्य अभिनेता अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. मुख्य अभिनेता पुनीत राजकुमार की पहली फिल्म 'अप्पू' थी. यह फिल्म काफी सफल रही. लोगों ने फिल्म को काफी पसंद किया था. वो अभिनेता के अलावा गायक भी हैं. उन्होंने 'अप्पू' फिल्म में गाना भी गया था. कर्नाटक में उनकी जबरदस्त लोकप्रियता थी.
पुनीत राजकुमार का जाना पूरे फिल्म बिरादरी के लिए किसी सदमें से कम नहीं है. लेकिन उससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात उनके जैसे स्वस्थ्य शरीर के हंसमुख व्यक्ति को हार्ट अटैक आना है. वो भी जिम में एक्सरसाइज करते वक्त ऐसा हुआ है. पुनीत की ही तरह बॉलीवुड में भी ऐसे कई अभिनेता और अभिनेत्री रहे हैं, जो असमय काल के गाल में समा गए. इन सभी की मौत के बीच हार्ट अटैक होना कॉमन है. हालही में बिग बॉस फेम टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भी यही हुआ था. वो तो रात के समय आराम से सो रहे थे. उस शाम अपनी मां और गर्लफ्रेंड शाहनाज गिल के साथ डिनर भी किया था. लेकिन देर रात उनके सीने में दर्द हुआ और सोने में ही उनकी जान निकल गई. आइए ऐसे ही कुछ कलाकारों के बारे में जानते हैं, जिनका हार्ट अटैक की वजह से निधन हुआ है.
1. कलाकार- सिद्धार्थ शुक्ला
कब निधन हुआ- 2 सितंबर, 2021
टीवी के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 13 से अपनी लोकप्रियता के चरम पर पहुंचे सिद्धार्थ शुक्ला का करियर भी शबाब पर था. एकता कपूर की चर्चित वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' में लीड रोल करने वाले अभिनेता अभी उसकी सफलता का जश्न मना ही रहे थे कि उनके साथ बहुत बुरा हादसा हो गया. ऐसा हादसा जिसने उनसे उनका जीवन छीन लिया. 40 वर्षीय अभिनेता ने इसी साल 1 सितंबर को अपने परिजनों के साथ खाना खाया. उसके बाद एक दवा भी खाई, फिर अपने फ्लैट में सोने चले गए. उसी रात उनको घुटन होने लगी. सीने में दर्द हुआ. मां आईं. उन्होंने पानी पिलाने के बाद सोने के लिए कहा, तो वो सो गए. लेकिन सुबह जब देर तक नहीं उठे, तो मां को चिंता हुई. तुरंत बेटी को बुलाया. शक होने पर उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत पर उनके प्रशंसकों ने संदेह जताया, लेकिन पोस्टमॉर्टम और बिसरा रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट ही बताया गया. मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला ने टीवी शो बालिका वधू, झलक दिखला जा में भी काम किया. उनको फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में भी देखा गया था.
2. कलाकार- अबीर गोस्वामी
कब निधन हुआ- 31 मई, 2013
टीवी अभिनेता अबीर गोस्वामी 'कुसुम', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कुमकुम' और 'काव्यांजलि' जैसे कई धारावाहिकों में नजर आए थे. उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी. सिर्फ अभिनय ही नहीं अबीर अपने गुड लुक और स्टाइल के लिए भी मशहूर थे. लेकिन दुख की बात है कि महज 38 साल की उम्र में साल 2013 में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था. उनकी मौत उस समय हुई जब वह जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे. अबीर ने लक्ष्य, खाकी, अग्ली, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था. लेकिन बदकिस्मती देखिए ट्रेडमिल पर दौड़ना उनकी जान पर बन आया.
3. कलाकार- आरती अग्रवाल
कब निधन हुआ- 6 जून, 2015
तेलुगु फिल्म एक्ट्रेस आरती अग्रवाल का निधन 6 जून, 2015 को न्यूजर्सी में हुआ था. उसक वक्त उनकी उम्र महज 31 साल थी. आरती मोटापे के साथ ही फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित थी. मोटापे पर काबू पाने के लिए उन्होंने लिपोसक्शन सर्जरी कराई थी. कहा जाता है कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुई, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी मौत लिपोसक्शन सर्जरी बिगड़ जाने की वजह से हुई थी. उनकी मौत के एक दिन पहले यानी 5 जून, 2015 को उनकी फिल्म 'रानम- 2' रिलीज हुई थी. आरती ने मात्र 16 साल की उम्र में फिल्मों में डेब्यू किया था. साल 2001 में बॉलीवुड फिल्म 'पागलपन' और इसी साल साउथ की फिल्म 'नुव्वु नाकु नचव' से डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्होंने साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. आरती ने साउथ के तकरीबन सभी सुपर स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया. उन्होंने चिरंजीवी, नागार्जुन, महेश बाबू, रवि तेजा, जूनियर एनटीआर, प्रभास सहित अन्य एक्टर्स के साथ फिल्मों में काम किया. उन्होंने अपने करियर में 25 फिल्मों में काम किया था.
4. कलाकार- अमित मिस्त्री
कब निधन हुआ- 23 अप्रैल, 2021
गुजरात के जाने-माने थिएटर कलाकार और बॉलीवुड अभिनेता का इसी साल 23 अप्रैल को हार्ट अटैक से निधन हो गया था. जिस वक्त उनका निधन हुआ, उनकी उम्र 47 साल की थी. उनको हालही में अमेजन प्राइम वीडियो की लोकप्रिय वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स में देखा गया था. उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों जैसे शोर इन द सिटी, सात फेरो की हेरा फेरी, दाफा 420 और यमला पगला दीवाना में भी अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया था.
5. कलाकार- इंदर कुमार
कब निधन हुआ- 28 जुलाई, 2017
बॉलीवुड अभिनेता इंदर कुमार ने खिलाड़ियों का खिलाड़ी, अग्निपथ, तुमको ना भूल पाएंगे और वांटेड जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से प्रशंसकों का दिल जीता, लेकिन 28 जुलाई, 2017 की देर रात मुंबई में अपने आवास पर दिल का दौरा पड़ने की वजह से मृत पाए गए थे. उस वक्त उनकी उम्र महज 44 साल की थी. छोटे से लेकर बड़े पर्दे तक अभिनय का जलवा दिखाने वाले इंदर ने करीब 25 फिल्मों में काम किया था. उनकी मौत के बाद पूरा बॉलीवुड सदमे चला गया था.

आपकी राय