New

होम -> सिनेमा

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 29 जून, 2021 06:19 PM
मुकेश कुमार गजेंद्र
मुकेश कुमार गजेंद्र
  @mukesh.k.gajendra
  • Total Shares

एकता कपूर के स्वामित्व वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी (Alt Balaji) की वेब सीरीज 'पंच बीट' सीजन 2 (Puncch Beat Season 2) में मर्डर मिस्ट्री के बीच हाईड्रामा रोमांस का तड़का लगाया गया है. इस वेब सीरीज का पहला सीजन युवा दर्शकों को बहुत पसंद आया था. इसलिए दूसरे सीजन के इंतजार के साथ उम्मीदें बहुत ज्यादा थीं, लेकिन मेकर्स पर बहुत सारे तत्व एक साथ समाहित करने के चक्कर में कंफ्यूज हो गए हैं, जिसकी वजह से दूसरा सीजन प्रभावी नहीं बन पाया है. हालांकि, सोशल मीडिया पर इसे लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. वेब सीरीज देख चुके दर्शक दूसरे सीजन को भी मनोरंजक बता रहे हैं.

वेब सीरीज 'पंच बीट' सीजन 2 में बिग बॉस फेम एक्टर प्रियांक शर्मा, मिर्जापुर फेम हर्षिता शेखर गौर, MTV स्प्लिट्सविला (Splitsvilla) फेम सिद्धार्थ शर्मा, संयुक्ता हेगड़े और खुशी जोशी मुख्य भूमिकाओं में हैं. 13 एपिसोड की इस वेब सीरीज को अक्षय चौबे ने निर्देशित किया है. साल 2012 में एक फिल्म आई थी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (Student of the Year), इसमें आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में थे. इसके बाद इसका सीक्वल साल 2019 में आया, जिसमें टाइगर श्रॉप और अनन्या पांडे अहम भूमिका में थे. दोनों फिल्मों में स्कूल टाइम की पढ़ाई और लड़ाई के बीच प्यार और रोमांस को अनोखे अंदाज में दिखाया गया था.

punch-650_062821112230.jpg'पंच बीट' के दूसरे सीजन में भी एक्टर प्रियांक शर्मा पहले सीजन की तरह ही राहत के किरदार में हैं.

इस वेब सीरीज का फ्लेवर फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' जैसा ही है, लेकिन तेवर वैसा नहीं हो पाया है. यूथ ड्रामा पर्दे पर क्रिएट करने में माहिर विकास गुप्ता का 'मिडास टच' भी इसमें मिसिंग है. हालांकि, प्रियांक और सिद्धार्थ शर्मा के बीच का टशन और फाइट सीन लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं. इन दोनों ने खुलकर अपनी अदाकारी पेश की है. पंच बीट की कहानी को एक यूनिवर्सल ऑडियंस के हिसाब से तैयार किया गया है, इसलिए इसमें पात्रों के बीच एक रोमांटिक आर्क भी शामिल है. जैसा कि दर्शकों ने भी रिएक्शन दिया है, इसकी कहानी के रोमांटिक एंगल की काफी प्रशंसा हो रही है. इस सीजन का दायरा और पैमाना पहले के सीजन के मुकाबले बहुत बड़ा है.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, 'आज पंच बीट सीजन 2 देखा और मैं कहूंगा कि यह उम्मीद के मुताबिक नहीं है, लेकिन हां एक बार देखी जा सकती है. यह सीजन 1 जैसा बिल्कुल नहीं है. यह सीजन रहस्य और रोमांच के इर्द-गिर्द घूमता है.' दूसरी यूजर कौसनी लिखती हैं, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि राहत (प्रियांक) और पद्मिनी (हर्षिता) एक साथ इतने अच्छे दिख सकते हैं. मुझे राहत डिंकी पसंद है, लेकिन राहत और पद्मिनी एक साथ बहुत ही अच्छे लगते हैं.' हिना ने प्रियांक शर्मा की बहुत तारीफ की है. वह कहती हैं, 'हैंडसम राहत. तुमने बहुत ही शानदार काम किया है. तुम्हारा किलर एटिट्यूड गजब लगता है. मुझे तुमसे एक बार फिर प्यार हो गया है.

'पंच बीट' के दूसरे सीजन में प्रियांक शर्मा पहले सीजन की तरह ही राहत के किरदार में हैं. हर्षिता शेखर गौड़ दिव्यांका का किरदार निभा रही हैं. रणबीर की भूमिका निभा रहे हैं सिद्धार्थ शर्मा, संयुक्ता हेगड़े मीशा की भूमिका निभा रही हैं, पद्मिनी का किरदार निभा रही हैं खुशी जोशी, राजबीर चौधरी की भूमिका निभा रहे हैं समीर सोनी, माया का किरदार निभा रही हैं निकी वालिया और आदेश की भूमिका निखिल भांबरी निभा रहे हैं. सभी कलाकारों ने शानदार एक्टिंग की है. इसके साथ ही वेब सीरीज की सिनेमेटोग्राफी भी बहुत अच्छी है. बीच-बीच में रॉकिंग सॉन्ग युवाओं को बहुत पसंद आएंगे. कुल मिलाकर वेब सीरीज बोरिंग होते हुए भी युवा दर्शकों को पसंद आ रही है.

लेखक

मुकेश कुमार गजेंद्र मुकेश कुमार गजेंद्र @mukesh.k.gajendra

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में सीनियर असिस्टेंट एडिटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय