लीजिए, हो गई बॉलीवुड की सबसे सरप्राइज शादी!
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा विवाह के बंधन में बंध गई हैं. प्रीति ने लॉस एंजिलिस में आयोजित एक सादे समारोह में अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली, जानिए कौन है प्रीति का ये हमसफर.
-
Total Shares
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा अब मिसेज गुडएनफ बन गई हैं. जी हां प्रीति ने अपने बॉयफ्रेंड जीन गुडएनफ से शादी कर ली है. filmfare के मुताबिक प्रीति ने अमेरिका के लॉस एंजिलिस में गुडएनफ से शादी की.
प्रीति लॉस एंजिलिस में 28 फरवरी को आयोजित हुए एक बेहद निजी समारोह में हमेशा के लिए जीन गुडएनफ की हो गईं. इससे पहले भी प्रीति जिंटा के शादी करने की खबरें आई थीं. लेकिन प्रीति ने उनका खंडन कर दिया था. इस शादी समारोह में प्रीति और गुडएनफ के नजदीकी दोस्त और रिश्तेदार ही शरीक हुए.
प्रीति के शादी समारोह में उनकी करीबी दोस्त सुजैन खान और सुरीली गोयल भी शामिल हुई थीं. हालांकि इन दोनों ने शादी के बारे में कोई जानकारी तो नहीं दी है लेकिन इंस्टाग्राम पर इन दोनों ने लॉस एंजिलिस में छुट्टियां मनाते हुए अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं.
प्रीति जिंटा को डेट कर रह और अब उनके पति बने जीन गुडएनफ उम्र में प्रीति से 10 साल छोटे हैं और एक अमेरिकी बिजनेसमैन हैं. गुडएनफ से पहले प्रीति जिंटा प्रसिद्ध बिजनेसमैन और नेस वाडिया के साथ रिलेशनशिप में रही थीं. इन दोनों ने मिलकर आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब नाम की टीम भी खरीदी थी लेकिन बाद में इन दोनों का ब्रेकअप हो गया था. जिसके बाद प्रीति जिंटा और जीन गुडएनफ करीब आए थे.
माना जा रहा है कि प्रीति अप्रैल में भारत वापस आने पर यहां भव्य तरीके से शादी करेंगी. हालांकि प्रीति जिंटा की तरफ से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां देने वालों का तांता लग गया है. देखते ही देखते प्रीति जिंटा और जीन गुडएनफ दोनों ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे.
Actress Preity Zinta gets married to Gene Goodenough - So will she now have the epic name Preity Goodenough? :-)
— Asjad Nazir (@asjadnazir) March 1, 2016
Preity Zinta : I want to get married.Mom: Have you seen someone.Preity : But I know someone Goodenough.
— Indian (@i_k_b) March 1, 2016
Preity Zinta set to marry Gene Goodenough... That's what I call 'Preity Good-enough Genes'
— Gatty Sir (@gattysir) February 20, 2016
Why did Preity Zinta choose to marry? Because the man is GoodEnough for her.
— Nelson Christian (@ChrisNel82) February 20, 2016
प्रीति जिंटा को शादी की बधाई!

आपकी राय