New

होम -> सिनेमा

बड़ा आर्टिकल  |  
Updated: 29 जून, 2021 06:06 PM
मुकेश कुमार गजेंद्र
मुकेश कुमार गजेंद्र
  @mukesh.k.gajendra
  • Total Shares

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते देशभर के सिनेमाघरों में जब ताले पड़े, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स मनोरंजन के नए साधन के रूप में सामने आया है. नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, ZEE5, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, एरोज नाउ, वूट स्पेशल, MX प्लेयर और ALT बालाजी जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने लगीं. सेक्रेड गेम्स, मिर्जापुर, द फैमिली मैन, गंदी बात, स्कैम 1992, मिर्जापुर, आश्रम, पंचायत, स्पेशल ऑप्स, जामताड़ा, बंदिश बैंडिट्स, लिटिल थिंग्स, पाताल लोक, दिल्ली क्राइम जैसी वेब सीरीज ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा.

ओवर-द-टॉप प्लेटफॉर्म पर नए फॉर्मेट में नया कंटेंट और नए चेहरों को देख दर्शकों का दिल बाग-बाग हो उठा. मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दकी, बॉबी देओल, शेफाली शाह, सैफ अली खान जैसे बॉलीवुड के कलाकारों के करियर को बूस्ट मिला, तो वहीं चंदन रॉय सान्याल, क्रांति प्रकाश झा, सनी हिंदुजा, शारिब हाशमी, दिव्यांशु शर्मा और अंशुमन पुष्कर जैसे नए कलाकार लाइमलाइट में आए. दर्शकों को इन कलाकारों की वेब सीरीज और फिल्में इतनी पसंद आईं कि तेजी से सबस्क्राइबर्स भी बढ़ने लगे. पिछले साल मार्च से जुलाई के बीच महज पांच महीने में भारत में पेड सबस्क्राइबर्स में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

650_062821091721.jpgवेब सीरीज की वजह से अंशुमन पुष्कर, अली फजल, चंदन रॉय सान्याल और क्रांति प्रकाश झा जैसे कलाकारों के सितारे बुलंद हैं.

आइए जानते हैं कि कौन हैं OTT के नए स्टार, जो मनोज बाजपेयी और पंकज त्रिपाठी को चुनौती देने को तैयार हैं...

1. चंदन रॉय सान्याल

एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो चुकी प्रकाश झा प्रोडक्शन की वेब सीरीज बॉबी देओल स्टारर 'आश्रम' के भोपा स्वामी के किरदार से सुर्खियों में आए एक्टर चंदन रॉय सान्याल ओटीटी के नए स्टार हैं. करीब 20 वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे चंदन ने फिल्म ‘जज़्बा’, 'मंटो’, ‘रंग दे बसंती’, ‘कमीने’, ‘फालतू’, ‘डी-डे', ‘जब हैरी मेट सेजल’, 'जबरिया जोड़ी' जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन असली पहचान वेब सीरीज 'आश्रम' से ही मिली. यहां तक कि बहुत लोगों को ये भी लगा कि वो इंडस्ट्री में अभी नए आए हैं. लेकिन मनोज बाजपेयी और पंकज त्रिपाठी की तरह गुमनामी की जिंदगी जी रहे इस अभिनेता को ओटीटी ने नई पहचान दी है. हालही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'रे' की चौथी कहानी 'स्पॉटलाइट' में 'रॉबी घोष' के किरदार में भी उनको बहुत पसंद किया जा रहा है.

फिल्मी करियर में किए अपने संघर्ष के बारे में चंदन बताते हैं, 'एक समय ऐसा था जब 2 सालों तक मेरे पास कोई काम नहीं था. साल 2013-14 में मैं बेरोजगार था. उस समय में मैंने कोई फिल्म साइन नहीं की थी. मेरा पूरा पैसा खत्म हो गया था. समझ नहीं आ रहा था कि आगे काम कैसे चलेगा. यह हालत तो तब थी जबकि मैं 'कमीने', 'फालतू', 'डी-डे' और 'प्राग' जैसी फिल्मों में काम कर चुका था. लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म की वजह से मुझे काम मिलना शुरू हो गया. ओटीटी ने मुझे नई पहचान और पैसा दिया. मुझे लगता है कि मेरा असली करियर तो अब शुरू हुआ है.' चंदन जी5 की वेब सीरीज 'परिचय', 'भ्रम', 'फोरबिडेन लव', 'द शोले गर्ल', एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज 'आश्रम', नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज रे और 'ढीठ पतंगे' में नजर आ चुके हैं. चंदन रॉय सान्याल दिल्ली के रहने वाले हैं.

2. क्रांति प्रकाश झा

साल 2011 में भोजपुरी फिल्म 'देसवा' से अपना करियर शुरू करने वाले अभिनेता क्रांति प्रकाश झा को असली पहचान साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' से मिली थी. इसमें उन्होंने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के खास दोस्त संतोष लाल का किरदार निभाया था. इसके बाद साल 2018 में रिलीज हुई स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की बायोपिक वेब सीरीज 'स्वामी रामदेव: एक संघर्ष' में योगगुरू का किरदार दमदार तरीके से निभाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. पिछले साल एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'रक्तांचल' में एक माफिया डॉन के किरदार में क्रांति ने सचमुच क्रांति कर दिया. इस रोल में इनको लोगों ने बहुत पसंद किया. बिहार के बेगूसराय के रहने वाले क्रांति फिल्म 'वंस अपॉन ए टाइम इन बिहार' (2015), मिथिला माखन (2017), गोलियों की रासलीला राम-लीला (2013), गंगा की तलाश में काशी (2018), रवींद्रनाथ टैगोर की कहानियां (2015) और बाटला हाउस (2019) में नजर आ चुके हैं.

3. सनी हिंदुजा

TVF की वेब सीरीज़ 'एस्पिरेंट्स' में 'संदीप भैया' का किरदार निभाकर चर्चा में सनी हिंदुजा एक इंजीनियर से अभिनेता बने हैं. उन्होंने हॉरर फिल्म 'शापित: द कर्सड' में आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. बॉलीवुड की कई फिल्मों 'मर्दानी 2', 'बृजमोहन अमर रहे', 'साइकल किक', 'किल द रेपिस्ट', 'पिंकी ममसाब' में छोटे रोल में नजर आ चुके हैं. लेकिन असली सफलता साल 2018 से मिलनी शुरू हुई, जब उन्होंने ओटीटी की तरफ रुख किया. ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'होम' में उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई. इसके बाद उन्होंने वेब सीरीज 'भौकाल', 'चाचा विधायक हैं हमारे सीजन 2', 'रसभरी' और 'मुम भाई' में बहुत अहम भूमिकाएं निभाई हैं. अमेजन प्राइम वीडियो की लोकप्रिय वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के दोनों सीजन में एनआईए अफसर मिलिंद के रोल से नई पहचान मिली है.

4. शारिब हाशमी

मनोज बाजपेयी, प्रियामणि और सामंथा अक्केनी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' में जासूस श्रीकांत तिवारी के दोस्त जेके तलपड़े के किरदार में नजर आए शारिब हाशमी ने अपना करियर साल 2008 में फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' से शुरू किया था. इस फिल्म ने ऑस्कर जीता था. इसके बाद साल 2012 में इनामुलहक और कुमुद मिश्रा के साथ फिल्म 'फिल्मिस्तान' में एक अहम रोल किया. फिल्म 'जब तक है जान' में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के साथ नजर आए, लेकिन असली पहचान अमेजन प्राइम की वेब सीरीज द फैमिली मैन और वूट सेलेक्ट की ब्लॉकबस्टर असुर से मिली. इसके अलावा शारिब हाशमी ने फिल्म बदमाशियां (2015), फुल्लू फुल्लू (2017), वोदका डायरीज (2018), बत्ती गुल मीटर चालू (2018), नक्काश (2019), उजड़ा चमन (2019), दरबान (2020) और वेब सीरीज 'सेक्स चैट विथ पप्पू एंड पापा', 'ए वायरल वेडिंग', 'स्कैम 1992' के साथ ही कई विज्ञापनों में भी काम किया है. शारिब के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़', सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'मिशन मंजनू', हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स की एक-एक ओरिजिनल फिल्म है. 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन में भी उनका रोल है.

5. दिव्यांशु शर्मा

अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में कालीन भइया के बेटे मुन्ना भइया का धांसू रोल करने वाले दिव्यांशु शर्मा अब किसी परिचय के मोहताज नहीं है. फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले इस अभिनेता ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया, लेकिन पहचान वेब सीरीज मिर्जापुर से ही मिली. वह अब ओटीटी का जाना माना चेहरा बन चुके हैं. 'मिर्जापुर' के अलावा जी5 की वेब सीरीज 'बिच्छू का खेल', फटाफट, फिल्म शुक्राणु, कनपुरिये, चश्मे बद्दूर, बत्ती गुल मीटर चालू, आजा नच ले, बदनाम गलि, टॉयलेट एक प्रेमकथा में भी नजर आ चुके हैं. दिव्यांशु ने लंबे समय तक थियेटर में भी काम किया है.

6. अली फजल

मिर्जापुर 2, फॉरबिडन लव जैसी वेब सीरीज में नजर आए अली फजल पिछले साल से काफी चर्चा में हैं. मिर्जापुर में गुड्डू पंडित के किरदार में अली को दर्शकों की खूब सराहना मिली जिसके बाद अब वो हॉलीवुड फिल्म डेथ ऑन द नाइल में अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. फिल्म से उनका लुक भी जारी कर दिया गया है. कैनेथ ब्रनाग के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 21 सितम्बर में रिलीज किया जाएगा. साल 2009 में आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' से बॉलीवुड में डेब्यू से पहले अली ने जेम्स डोडसन के टीवी शो The Other End Of The Line, हॉलीवुड शो बॉलीवुड हीरो, अमिता अरोरा और सौरभ शुक्ला के साथ 'एक थो चांस' में काम किया था. साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म फुकरे से लोगों ने उनको नोटिस करना शुरू कर दिया. इसके बाद फुकरे रिटर्न, हैप्पी भाग जाएगी और बॉबी जासूस में नजर आए.

7. अंशुमन पुष्कर

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हालही में रिलीज हुई वेब सीरीज में 'ग्रहण' में नजर आए नवोदित अभिनेता अंशुमन पुष्कर ने अपने सहज अभिनय से ऋषि रंजन के किरदार को जीवंत कर दिया है. ऐसा लगता है कि उनका किरदार सिर्फ उन्हीं के लिए गढ़ा गया है. पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'जामताड़ा' में रॉकी के किरदार से सुर्खियों में आए अंशुमन ने इसी साल SonyLIV की वेब सीरीज 'काठमांडू कनेक्शन' में अपनी नेचुरल एक्टिंग से यह साबित कर दिया कि वो लंबी रेस के घोड़े हैं. 'काठमांडू कनेक्शन' में उनका किरदार सन्नी शर्मा एक गैंगस्टर होते हुए भी प्रेमी के रूप में इतना सहज, सरल और सुंदर हैं, जिस पर कोई भी लड़की मर-मिटे. 'ग्रहण' में भी उनका किरदार इतना जोरदार है कि भविष्य में भी उनके लिए असरदार रहेगा. अंशुमन ने ज्यादातर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही काम किया है.

8. अभिषेक बनर्जी

कास्टिंग डायरेक्टर से एक्टर बने अभिषेक बनर्जी ने फिल्म स्त्री और ड्रीमगर्ल जैसी फिल्मों में बेहतरीन काम किया है. साल 2020 में आई वेब सीरीज 'पाताल लोक' में हथौड़ा त्यागी के किरदार से अभिषेक खूब लोकप्रिय हुए थे. उन्होंने अमेजन प्राइम वीडियो की मशहूर वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के दूसरे सीरीज में मुन्ना भैया (दिव्यांशु शर्मा) का राइट हैंड बनकर बेहतरीन अदाकारी की अपनी छाप छोड़ी है. इससे पहले वो ह्यूमरसली योर, टीवीएफ पिक्चर्स, टाइपराइटर, काली, परिवॉर और अनपॉस्ड जैसी वेब फिल्मों और सीरीज का हिस्सा रहे हैं. इस वक्त उनके पास बॉलीवुड के कई बड़े प्रोजेक्ट हैं. फिल्म स्त्री के लिए उनको जी सीने अवॉर्ड का बेस्ट एक्टर कॉमिक रोल और पाताल लोक के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर फिल्म फेयर ओटीटी अवॉर्ड मिल चुका है. बतौर कास्टिंग डायरेक्टर भी उन्होंने बेहतरीन काम किया है.

9. कीर्ति कुल्हारी

फिल्म एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिन्होंने अपनी अच्छे अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है. उनकी फिल्में हिट हों या ना हों, कीर्ति के अभिनय को हमेशा पसंद किया गया है. 'पिंक', 'इंदू सरकार', 'ब्लैकमेल', 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' और 'ऊरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जैसी फिल्मों से उन्होंने अपनी प्रतिभा साबित की है. इसके साथ ही 'फोर मोर शॉट्स', 'बार्ड ऑफ ब्लड', 'क्रिमिनल जस्टिस बिहाइंड क्लोज डोर' जैसी वेब सीरीज में भी अपना दमदार अभिनय दिखाया. कुल्हारी ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर और टीवी विज्ञापनों से की थी. उन्होंने ओम कटारे के निर्देशन में यात्री थिएटर नामक एक हिंदी थिएटर ग्रुप के साथ एक महीने की एक्टिंग वर्कशॉप की थी. इसके बाद तीन नाटकों पर काम किया था. फिलहाल उनके पास ओटीटी ओरिजनल फिल्म और वेब सीरीज के ढेरों ऑफर हैं.

10. जितेंद्र कुमार

अमेजन प्राइम वीडियो के वेब सीरीज 'पंचायत' से सुर्खियों में आए जितेंद्र कुमार ने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की है. यहीं साल 2012 में इनकी मुलाकात विश्वपति सरकार से हुई, जिन्होंने उन्हें TVF ज्वाइन करने के लिए आमंत्रित किया. साल 2013 में TVF के लिए 'मुन्ना जज्बाती: द क्यू-टिया इंटर्न' से जितेंद्र ने अपना अभिनय शुरू किया, जो तुरंत वायरल हो गया. इसके बाद टीवीएफ के वीडियो में कई किरदारों को निभाया. साल 2014 में वेब सीरीज परमानेंट रूपमेट से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रखा. 'कोटा फैक्ट्री' के जरिए युवाओं के बीच लोकप्रिय हो गए. इसके बाद पंचायत ने उनको शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया. मीडिया कंसल्टेंट फर्म ऑरमेक्स मीडिया ने ओटीटी के टॉप 10 सितारों की लिस्ट में जितेंद्र कुमार को पांचवा स्थान दिया था. फिलहाल वो पंचायत के दूसरे सीजन पर काम कर रहे हैं.

लेखक

मुकेश कुमार गजेंद्र मुकेश कुमार गजेंद्र @mukesh.k.gajendra

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में सीनियर असिस्टेंट एडिटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय