New

होम -> सिनेमा

 |  6-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 14 दिसम्बर, 2021 12:47 PM
मुकेश कुमार गजेंद्र
मुकेश कुमार गजेंद्र
  @mukesh.k.gajendra
  • Total Shares

''चक दे फट्‌टे इंडिया, चक दे फट्टे''...मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद हिंदुस्तान की हरनाज संधू सबसे पहले यही कहती हुई नजर आईं. पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाली चंडीगढ़ की हरनाज ने 21 वर्षों का सूखा समाप्त किया है, क्योंकि उनसे पहले साल 2000 में बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनीं थीं. 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट 12 दिसंबर को इजरायल में आयोजित हुआ था. इसमें 79 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया, लेकिन अपनी सुंदरता, बुद्धिमता, मानसिक मजबूती और हाजिर जवाबी से सबको पीछे छोड़ते हुए हरनाज ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया. मिस यूनिवर्स की रनर अप मिस पराग्वे नाडिया फेरेरा और सेकेंड रनर अप मिस साउथ अफ्रीका लालेला मस्वाने रही हैं. मिस यूनिवर्स बनते ही हरनाज को बॉलीवुड का टिकट मिल चुका है. उनको अब फिल्मों के ऑफर मिलने लगेंगे.

जी हां, अभी तक के इतिहास को देखा जाए तो यही हुआ है. मिस यूनिवर्स, मिस वर्ल्ड, मिस अर्थ और मिस इंडिया जैसे ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेकर खिताब जीतने वाली ब्यूटी क्वींस ने बॉलीवुड का रुख जरूर करती हैं. या यूं कहें कि उनके ब्यूटी क्राउन पहनते ही उनको फिल्मों के ऑफर मिलने लगते हैं. सुष्मिता सेन, ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता और डायना हेडेन जैसी बॉलीवुड एक्ट्रेस इसके प्रमुख उदाहरण हैं. वैसे सबसे पहले वर्ल्ड लेवल किसी ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेकर खिताब जीतने का श्रेय सुष्मिता सेन को जाता है. उन्होंने साल 1994 में फिलीपींस में आयोजित हुए 43वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में खिताब अपने नाम किया था. उनसे पहले मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में किसी भी भारतीय महिला को यह खिताब नहीं मिला था, जबकि ये प्रतियोगिता इसे पहले 41 बार आयोजित हो चुकी थी.

1639413189480_650_121321111317.jpgहरनाज संधू मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने से पहले ही फिल्मों में एक्टिंग शुरू कर चुकी हैं.

सही मायने में ब्यूटी पेजेंट की तरफ भारत के लोगों का ध्यान सुष्मिता सेन के मिस यूनिवर्स और ऐश्वर्या राय के मिस वर्ल्ड बनने के बाद ही गया था. साल 1994 में ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. इसके बाद साल 1997 में डायना हेडेन ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता. साल 1999 में युक्ता मुखी ने मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड का खिताब जीता. इसके साल 2000 ब्यूटी पेजेंट में भारत ने क्रांति कर दिया. इस साल एक-दो नहीं तीन बड़े खिताब अपने देश आए. इस साल दीया मिर्जा ने मिस एशिया पैसेफिक, लारा दत्त ने मिस यूनिवर्स और प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर पूरी दुनिया में खलबली मचा दी थी. लेकिन अफसोस इसके बाद भारत को 21 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा. इस साल हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करके सूखा समाप्त किया है.

वैसे बताते चलें कि बाकी ब्यूटी क्वींस से अलग हरनाज संधू खिताब जीतने से पहले ही फिल्मों में एक्टिंग शुरू कर चुकी हैं. वो अपनी पढ़ाई और पेजेंट की तैयारी करने के साथ-साथ कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने पंजाबी फिल्म 'यारा दियां पू बारां' और 'बाई जी कुट्टांगे' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. वो बहुत अच्छी एक्टर मानी जाती हैं. 10 साल की उम्र से ही थियेटर और एक्टिंग में रुचि लेने लगी थीं. उनके एक्टिंग गुरू प्रोफेसर मोहित का मानना है कि वो अपने चेहरे पर हाव-भाव बहुत अच्छे तरीके से दिखाती हैं. एक बार तो चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी के यूथ फेस्टिवल में आयोजित नाटक 'गुलाब या तेजाब' में हरनाज ने पीड़ित लड़की के किरदार में ऐसा अभिनय किया था कि उनको देखकर जज और दर्शक रोने लगे थे. इतना ही नहीं उनको बेहतरीन एक्टिंग के लिए अवॉर्ड भी मिला था.

आइए जानते हैं उन ब्यूटी क्वींस के बारे में जिन्होंने ब्यूटी पेजेंट में खिताब जितने के बाद बॉलीवुड का रुख किया...

1. ब्यूटी क्वीन- सुष्मिता सेन

खिताब- मिस यूनिवर्स

साल- 1994

डेब्यू फिल्म- दस्तक

साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली सुष्मिता सेन ने साल 1996 में फिल्म 'दस्तक' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वो 'बीवी नंबर वन', 'मैंने प्यार क्यों किया' और 'मैं हूं ना' जैसी फिल्मों में नजर आई. फिर अचानक उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली. इस दौरान उन्होंने दो बच्चों को गोद लिया और उनकी परवरिश पर अपना ध्यान फोकस किया था. पिछले साल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उन्होंने वेब सीरीज 'आर्या' से एक्टिंग की दुनिया में धमाकेदार वापसी की है. हालही में स्ट्रीम हुई इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन को भी बहुत पसंद किया जा रहा है. इसमें उनके दमदार अभिनय की हर तरफ तारीफ हो रही है.

2. ब्यूटी क्वीन- ऐश्वर्या राय

खिताब- मिस वर्ल्ड

साल- 1994

डेब्यू फिल्म- और प्यार हो गया

साल 1994 में महज 20 साल की उम्र में ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. साल 1997 में 'और प्यार हो गया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद 'आ अब लौट चलें', 'देवदास', 'हम दिल दे चुके सनम', 'ताल', 'जोश', 'मोहब्बतें', 'धूम 2', 'गुरु', 'रावण', 'बंटी और बबली' और 'फन्ने खां' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. साल 2007 में एक्ट्रेस ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन से शादी रचाई थी. उनकी एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है.

3. ब्यूटी क्वीन- प्रियंका चोपड़ा

खिताब- मिस वर्ल्ड

साल- 2000

डेब्यू फिल्म- हीरो

साल 2000 में महज 18 साल की उम्र में प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. साल 2003 में उन्होंने फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 'अंदाज', 'एतराज', 'मुझसे शादी करोगी', 'कृष', 'डॉन', 'बर्फी', 'गुंडे', 'मैरी कॉम', 'दोस्ताना', 'बाजीराव मस्तानी', 'द स्काई इज पिंक' और 'फैशन' जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. इसके बाद उन्होंने हॉलीवुड में कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है. प्रियंका ने अमेरिकी पॉप सिंग निक जोनस से शादी की है.

4. ब्यूटी क्वीन- लारा दत्ता

खिताब- मिस यूनिवर्स

साल- 2000

डेब्यू फिल्म- अंदाज

करीब 21 साल पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. साल 2003 में उन्होंने फिल्म 'अंदाज' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वो 'मुंबई से आया मेरा दोस्त', 'खाकी', 'मस्ती', 'आन: मैन एट वर्क', 'नो एंट्री', 'भागमभाग', 'पार्टनर', 'हाउसफुल', 'सिंग इज ब्लिंग' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. हालही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' में लारा इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आई हैं. इसमें उनके अभिनय की बहुत तारीफ हुई है.

5. ब्यूटी क्वीन- मानुषी छिल्लर

खिताब- मिस वर्ल्ड

साल- 2017

डेब्यू फिल्म- पृथ्वीराज

हरियाणा की रहने वाली मानुषी छिल्लर ने साल 2017 में चीन में आयोजित हुए ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया था. यहां उन्होंने 118 सुंदरियों के बीच हुई प्रतियोगिता में अपनी सुंदरता और हुनर की बदौलत जीत हासिल कर मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. मानुषी अगले साल रिलीज होने वाली फिल्म 'पृथ्वीराज' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आने वाली हैं. फिल्म में वह संयोगिता के किरदार में दिखाई देने वाली हैं.

#हरनाज संधू, #मिस यूनिवर्स 2021, #सुष्मिता सेन, Miss Universe 2021, Harnaaz Sandhu, Miss Universe Crown In India After 21 Years

लेखक

मुकेश कुमार गजेंद्र मुकेश कुमार गजेंद्र @mukesh.k.gajendra

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में सीनियर असिस्टेंट एडिटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय