
- दिल्ली में सिख टैम्पो ड्राइवर से जुड़ी घटना पर इन 10 सवालों का जवाब कौन देगा? Read More
- सरफराज अहमद के खिलाफ बगावत पाकिस्तान का इतिहास दोहरा रही है! Read More
- दिल्ली में एक सिख की कटार चली, फिर पुलिस की लाठी और हुआ सियासी बवाल Read More
- RV 400 भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Micromax फोन वाली सफलता दोहरा सकती है! Read More
- इंग्लैंड का अफगानिस्तान पर हमला और बम बरसे राशिद खान पर Read More
- बिहार में बच्चों की मौत पर नीतीश कुमार को योगी आदित्यनाथ से सीखने की जरूरत है Read More
- सिलेक्टर मौलाना, कप्तान हाफिज-ए-कुरान, पाकिस्तान टीम का तो अल्लाह ही मालिक Read More
- उबासी लेता कप्तान और हुक्का पीते खिलाड़ी, पाकिस्तान को मैच तो हारना ही था ! Read More
- ये बातें इशारा कर रही हैं कि अफगानिस्तान की टीम में सब ठीक नहीं है ! Read More
- वर्ल्डकप को लेकर केविन पीटरसन ने कई लोगों की नाराजगी को आवाज दे दी है Read More
- 'एक देश-एक चुनाव' में नफा कम नुकसान ज्यादा है Read More
- चेन्नई में बस की छत से गिरे छात्रों को प्रभु देवा का नमस्कार! Read More
- संजीव भट्ट की उम्र कैद में भी देखने वालों को मोदी ही दिख रहे हैं Read More
- पाकिस्तान क्या किसी भी टीम के लिए भारत को हरा पाना मुश्किल है Read More
- मोदी को शपथ लेते राहुल गांधी ने देखा, लेकिन बहुत-कुछ मिस भी किया Read More
- Salman Khan की फिटनेस उनके लिए जरूरी भी, मजबूरी भी Read More
- BJP की तरह कांग्रेस की भी नजर केरल के बाद बंगाल पर ही है Read More
- राहुल गांधी की लगातार फोन देखने की 'बीमारी' लाइलाज नहीं है Read More
- India vs Pakistan: इमरान खान ने टीम को 3 टिप्स दिए, खिलाड़ियों ने एक भी नहीं माने ! Read More
- KIA Seltos ह्युंडई क्रेटा की कमी को पूरा करती है Read More
Jug Jug Jeeyo के खिलाफ माहौल अभी से बनने लगा है, बॉक्स ऑफिस पर अंजाम क्या होगा?
वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'जुग जुग जियो' 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है. ये फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है. यही वजह है कि फिल्म का अभी से सोशल मीडिया पर बायकॉट होने लगा है. कमाल आर खान जैसे कुछ लोग इसके खिलाफ अभी से माहौल बनाने में लग गए हैं.
-
Total Shares
बॉलीवुड की किस्मत और कर्म दोनों ही खराब है. यही वजह है कि ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती जा रही हैं. डिजास्टर फिल्मों की फेहरिस्त लगातार बढ़ती जा रही है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजब बॉलीवुड का विरोध दिख रहा है. विरोध इतना कड़ा और व्यापक है कि इससे रिलीज के अलावा आने वाली फिल्में भी प्रभावित हो रही हैं. फिल्म के ट्रेलर आने से लेकर रिलीज होने के बाद तक सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड करते देखा जा सकता है. अब इस नाराजगी का शिकार वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'जुग जुग जियो' भी होती हुई दिख रही है. ये फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. लेकिन इसके खिलाफ माहौल अभी से बनने लगा है. यदि फिल्म की रिलीज तक ऐसा रहा तो इसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ना तय है.
फिल्म 'जुग जुग जियो' में अनिल कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोहली जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं. इसका निर्देशक राज मेहता ने किया है, जबकि धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम 18 स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. धर्मा प्रोडक्शंस करण जौहर की कंपनी है. इस फिल्म के खिलाफ लोगों के होने की एक बड़ी वजह करण जौहर भी हैं. सभी जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही लोग उनको 'नेपोटिज्म किंग' कहकर संबोधित करते हैं. उनको नेपोटिज्म का पोषक माना जाता है. यही वजह है कि लोग उनकी फिल्मों का विरोध करते हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल भी किया जाता है. उनकी यही कमी अब फिल्म के लिए भी मुसीबत बनने जा रही है. सोशल मीडिया पर लोग फिल्म के बायकॉट की अपील करने लगे हैं.
गुस्से की आग में घी डाल रहे हैं कमाल आर खान
लोगों के गुस्से की आग में घी डालने का काम कमाल आर खान जैसे कुछ लोग भी कर रहे हैं. कमाल एक विवादित कलाकार हैं, जिनको बिग बॉस जैसे विवादास्पद रियलिटी शो में देखा गया है. हालही में सलमान खान से पंगे की वजह से भी सुर्खियों में आए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर सिलसिलेवार ट्विट करके फिल्म 'जुग जुग जियो' के खिलाफ माहौल बनाना शुरू कर दिया है. केआरके ने ट्विटर पर पहले लिखा, ''आज पंजाबी फिल्म जुग जुग जियो की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. ये इतनी बुरी है कि फिल्म ओपनिंग डे पर शायद ही 2-3 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर पाए. क्या आप नेपोटिज्म किंग करण जौहर और ओवर एक्टिंग सम्राट वरुण धवन की फिल्म थिएटर में देखेंगे?''. इस ट्विट के कुछ समय बाद उन्होंने रिजल्ट भी घोषित कर दिया और इसे फ्लॉप भी घोषित कर दिया.
फिल्म के पहले दिन की कमाई तय करेगी भविष्य
कमाल आर खान ने ट्विटर पर लिखा है, ''वोटिंग के मुताबिक 54 फीसदी लोग जुग जुग जियो को टीवी या ओटीटी तक पर भी नहीं देखना चाहते हैं. मुझे लगता है कि जनता करण जौहर को माफ नहीं करना चाहती और न ही नेपो किड्स को देखना चाहते हैं. मतलब ये फिल्म पहले दिन 3-4 करोड़ रुपए की कमाई करेगी और लाइफटाइम बिजनेस 20-25 करोड़ रुपये रहेगा''. यदि बॉलीवुड फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड देखा जाए, तो 3 करोड़ रुपए की ओपनिंग बड़ी बात लग रही है. क्योंकि हालिया रिलीज नुसरत भरुचा की फिल्म 'जनहित में जारी' और शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'निकम्मा' का कलेक्शन देख लो तो आंखें खुल जाएंगी. ओपनिंग डे पर फिल्म 'जनहित में जारी' ने 43 लाख, तो 'निकम्मा' ने 51 लाख रुपए का कलेक्शन किया था. इस लिहाज से 'जुग जुग जियो' अधिकतम एक करोड़ कमा सकती है.
According to Voting, 54% people are not interested to watch #JugJugJeeyo even on #TV #OTT also. I think, public is not ready to forgive #KaranJohar neither want to watch nepo kids. Means this film can do ₹3-4Cr business on day1! Lifetime ₹20-25Cr! Means disaster! https://t.co/WQJtgqgnVV
— KRK (@kamaalrkhan) June 19, 2022
बॉलीवुड बहिष्कार की आंधी में हर कोई उड़ रहा है
इतना ही नहीं रिलीज के बाद सात दिनों के अंदर फिल्म 'जनहित में जारी' ने 3.33 करोड़ रुपए कलेक्शन किया है. वहीं, 'निकम्मा' ने तीन में 97 लाख रुपए कमाई की है. इस तरह इनका लाइफ टाइम कलेक्शन 5 करोड़ भी नहीं होने वाला. ऐसे में 'जुग जुग जियो' 10 करोड़ रुपए पार कर जाए, तो भी बहुत ज्यादा है. अक्षय कुमार की मेगा बजट फिल्म सम्राट पृथ्वीराज और कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ का हाल किसी से छुपा नहीं है. दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई हैं. ये भी तब जब अक्षय और कंगना राष्ट्रवादी कलाकार माने जाते हैं. इनको भगवा पार्टी का भी साथ मिला हुआ है. लेकिन बॉलीवुड बहिष्कार की आंधी में हर कोई उड़ जा रहा है. इस लिहाज से देखा जाए तो फिल्म 'जुग जुग जियो' में वो सारे तत्व मौजूद हैं, जो कि लोगों को बरगलाने और बहिष्कार करने का मौका देने के लिए काफी है.
तीन अहम बातें तो फिल्म के खिलाफ जा रही हैं
सबसे पहली बात कि 'जुग जुग जियो' बॉलीवुड की फिल्म है. दूसरी बात की इसके प्रोड्यूसर करण जौहर है. तीसरी बात ये कि नेपो-किड्स वरुण धवन इसके लीड एक्टर हैं. उनके फिल्मों का ट्रैक रिकॉर्ड देखा जाए तो आधा दर्जन से ज्यादा फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं. यहां तक कि लोग उनको ओवरएक्टिंग का शिकार भी बताने लगे हैं. चौथी बात ये कि फिल्म की कहानी घिसी-पिटी लग रही है. इसका ट्रेलर लॉन्च हुआ था, जिसे देखने के बाद ज्यादातर लोगों ने खराब प्रतिक्रिया दी थी. ऐसे में इस फिल्म के मेकर्स के सामने बड़ी चुनौती है कि वो फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कैसे सफल बनाए. इसके लिए फिल्म का प्रमोशन धुआंधार किया जा रहा है. वरुण धवन और कियारा आडवाणी मेहनत भी खूब कर रहे हैं. लेकिन लोगों का गुस्सा जिस तरह से सोशल मीडिया पर दिख रहा है, उससे संकेत ठीक नहीं लग रहे हैं.