New

होम -> सिनेमा

 |  5-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 04 दिसम्बर, 2021 07:32 PM
मुकेश कुमार गजेंद्र
मुकेश कुमार गजेंद्र
  @mukesh.k.gajendra
  • Total Shares

अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की बहुप्रतिक्षित वेब सीरीज 'इनसाइड एज सीजन 3' (Inside Edge 3) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है. करन अंशुमन द्वारा क्रिएट किए गए, कनिष्क शर्मा द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज के नए सीजन में दिग्गज दुश्मनों के बीच हो रहे दिमागी खेल को बखूबी दिखाया गया है. इसमें विवेक ओबेरॉय, आमिर बशीर, ऋचा चड्ढा, सपना पब्बी, तनुज विरवानी, अंगद बेदी और सयानी गुप्ता अहम किरदारों में हैं. तीसरा सीजन उन दर्शकों को बेहतर समझ में आएगा जो अब तक पिछले दो सीजन देख चुके हैं. क्रिकेट की काली दुनिया को उजागर करती इस सीरीज कहानी तीसरे सीजन तक इंटरनेशनल लेवल तक पहुंच चुकी है. अब मुकाबला केवल दो भाईयों के बीच न रहकर दो मुल्कों के बीच का हो चुका है.

Inside Edge Season 3 की कहानी

वेब सीरीज 'इनसाइड एज सीजन 3' की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां दूसरे सीजन का रोचक अंत हुआ था. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (ICB) के बड़े दादा यशवर्धन 'भाईसाहब' पाटिल (आमिर बशीर) अपनी बेटी मंत्रा पाटिल (सपना पब्बी) को दांव पर लगाकर अपनी ताकत बचाने में लगे हुए हैं. दूसरी तरफ उनका भाई क्रिकेट माफिया विक्रांत धवन (विवेक ओबेरॉय) हर हाल में उनको बर्बाद करने पर लगा हुआ है. इसमें सबसे बडे़ मोहरे के रूप में जरीना मलिक (ऋचा चड्ढा) काम करती है. क्रिकेट में सट्टेबाजी का खुलासा होने के बाद पावर प्ले लीग (पीपीएल) का आयोजन खतरे में है. सट्टेबाजी की जांच के लिए राव कमिशन अपना काम कर रही है. इधर, टीम इंडिया के दो खिलाड़ी वायु राघवन (तनुज विरवानी) और रोहित शानबाग (अक्षय ओबेरॉय) के बीच जंग जारी है.

1638533857987_650_120321074329.jpgवेब सीरीज 'इनसाइड एज सीजन 3' में अभिनेता विवेक ओबेरॉय और आमिर बशीर लीड रोल में हैं.

ताकत और सत्ता पाने के लिए जंग हर क्षेत्र में होती है. चाहे सियासत हो या खेल, हर जगह राजनीति होती है. कुछ ऐसा ही वेब सीरीज में भी देखने को मिलता है. यहां भी क्रिकेट की सियासत में नए लोग अपना दखल बनाना चाहते हैं. उस पर काबिज होना चाहते हैं. भाईसाहब (आमिर बशीर) और विक्रांत धवन (विवेक ओबेरॉय) की तरह बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीना मलिक (ऋचा चड्ढा) भी क्रिकेट को अपने कंट्रोल में लेना चाहती है. क्रिकेट बिजनेस में जरीना को विक्रांत लेकर आया था. लेकिन उसकी आपराधिक रवैये की वजह से दोनों के रिश्ते खराब हो गए. इस बीच उसे भाई साहब की तरफ से मदद मिली तो वो उनके पाले में चली गई. ताकत पाने की कोशिश में लगे लोग पुराने रिश्ते गंवाते और नए रिश्ते बनाते नजर आ रहे हैं. इसी बीच क्रिकेट मैच में सट्टेबाजी की जांच तेज हो जाती है.

सट्टेबाजी की जांच कर रही राव कमेटी इसके अभियुक्तों और गवाहों से पूछताछ कर रही है. भाईसाहब की बेटी मंत्रा जेल में है. सबसे पहले जरीना की गवाही कमेटी के सामने होती है. उसके गवाही देने से पहले ही विक्रांत उसके साथ डील कर लेता है. दोनों में तय होता है कि सट्टेबाजी मामले में भाईसाहब को फंसा देना है. डील के मुताबिक जरीना कमेटी के सामने गवाही देती है. उसके बाद मंत्रा की बारी आती है, लेकिन भाईसाहब उसे सच बोलने से मना करते हैं. वो मानती नहीं है. इसके बाद भाईसाहब अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड वायु राघवन (तनुज विरवानी) को कैप्टन बनाने का लालच देकर इस काम पर लगा देते हैं. आखिरकार मंत्रा मान जाती है. कमेटी के सामने अपने पिता के पक्ष में बयान देती है. इसके बाद क्या होता है? भाईसाहब और विक्रांत में कौन जीतता है? इंडिया और पाकिस्तान में कौन हारता है? वायु और रोहित में कैप्टन कौन बनता है? इन सारे सवालों के जवाब जानने के लिए आपको ये बेहतरीन वेब सीरीज देखनी पड़ेगी.

Inside Edge Season 3 की समीक्षा

कहानी सिनेमा की जान होती है. रोचक कहानी रोमांच पैदा करती है. वेब सीरीज 'इनसाइड एज सीजन 3' की कहानी उसकी जान है. लेखकों की टीम ने बेहतरीन काम किया है. सबसे अच्छी बात यह है कि कुछ न कुछ लगातार हो रहा है. इसमें से अधिकांश का आप अनुमान भी नहीं लगा सकते हैं. सच कहें तो कहानी के लिहाज से लंबे अंतराल के बाद कोई वेब सीरीज आई है, जो पहले से लेकर आखिरी एपिसोड तक दिलचस्प है. हर किरदार की पृष्ठभूमि की कहानियों पर बहुत अधिक ध्यान दिया गया है. वो कैसा व्यवहार करता है, क्यों करता है, आगे क्या होने वाला है, ये सब बताया गया है, ताकि दर्शक तुरंत कनेक्शन बना सकें. बेहद उम्दा और बहुत ही स्मार्ट लेखन का प्रदर्शन किया गया है. इसके लिए करण अंशुमन, सौरव डे, अमेया सारदा, निरेन भट्ट और शैलेश रामास्वामी बधाई के पात्र हैं.

कलाकारों के प्रदर्शन के लिहाज से भी वेब सीरीज को बेहतर कहा जा सकता है. इसमें विवेक ओबेरॉय स्टार फेस हैं, महत्वपूर्ण रोल में भी हैं, लेकिन सीरीज के असली सितारे आमिर बशीर, अक्षय ओबेरॉय, अमित सियाल और ऋचा चड्ढा हैं. चारों वेब सीरीज के चार मजबूत स्तंभ हैं. किसी भी दृश्य को मजबूती से पकड़ रहते हैं. तनुज विरवानी, सयानी गुप्ता, मनु ऋषि चड्ढा के साथ अन्य कलाकारों ने भी अच्छा काम किया है. निर्देशक कनिष्क वर्मा ने भी कमाल का काम किया है. पहले से लेकर आखिरी एपिसोड तक उन्होंने अपनी पकड़ बनाए रखी है. हर सीन को करीने से गढ़ा है, जो लोगों की भावनाओं को उद्वेलित करता है. चाहे भारत-पाकिस्तान के बीच मैच हो या ट्रॉफी कौन ले जाएगा, इसकी जिज्ञासा, मोहित कर लेती है. क्रिकेट मैच के कई सीन तो ऐसे हैं, जो रोमांच की वजह से नाखून काटने पर मजबूर करते हैं.

कुल मिलाकर, वेब सीरीज 'इनसाइड एज सीजन 3' भारत के सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट के उस स्याह पक्ष से पर्दा उठाती है, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं और जो हकीकत भी है. इसके किरदार भले ही काल्पनिक कहे जा रहे हों, लेकिन वास्तविक जीवन से लिए गए हैं. इसमें आपको आईपीएल के जनक ललीत मोदी के खिलाफ सियासत से लेकर विराट कोहती और रोहित शर्मा के बीच के शीत युद्ध को देखा जा सकता है. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैचों के रोमांच को महसूस करने के अलावा उसके साथ होने वाली राजनीति को भी भली-भांति समझा जा सकता है. 'इनसाइड एज सीजन 3' एक रोमांचक वेब सीरीज है.

iChowk.in रेटिंग: 5 में से 3 स्टार

लेखक

मुकेश कुमार गजेंद्र मुकेश कुमार गजेंद्र @mukesh.k.gajendra

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में सीनियर असिस्टेंट एडिटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय