New

होम -> सिनेमा

 |  6-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 13 फरवरी, 2022 05:26 PM
मुकेश कुमार गजेंद्र
मुकेश कुमार गजेंद्र
  @mukesh.k.gajendra
  • Total Shares

हम टेलीविजन पर लंबे समय से डेली सोप देखते आ रहे हैं. इनमें ज्यादातर टीवी सीरियल टीआरपी के चक्कर में इतने ज्यादा लंबे समय तक खींच दिए जाते हैं कि उनकी कहानी अक्सर तर्क से परे चली जाती है. जैसे कि एकता कपूर के सीरियल ही देख लीजिए. लेकिन जब दर्शकों का मन इन डेली शोप से ऊबने लगा, तो टीवी इंडस्ट्री ने रियलिटी शो का तड़का लगा दिया, ताकि नए कॉन्सेप्ट पर आधारित ये शोज लोगों को टीवी तक ला सके.

इसलिए साल 1992 में पहला क्विज रियलिटी शो 'बोर्नविटा क्विज़ कॉन्टेस्ट' जीटीवी पर शुरू किया गया. इसके बाद अगले ही साल जीटीवी पर सिंगिंग रियलिटी शो 'सनसुई अंताक्षरी' शुरू हुआ, जिसकी एकरिंग अन्नू कपूर किया करते थे. इसके बाद धीरे-धीरे रियलिटी शोज की बाढ़ सी आ गई. 'बिग बॉस' से लेकर 'झलक दिखला जा' तक जैसे रियलिटी शो के जरिए दर्शकों का मनोरंजन होने लगा. इनमें सिंगिंग, डांसिंग, क्विज और कॉमेडी तक रियलिटी शोज शामिल हैं.

इसके साथ ही भारतीय टेलीविजन के इतिहास में पहली बार एक बिजनेस रियलिटी शो सेट इंडिया पर प्रसारित किया गया. इसका नाम 'शार्क टैंक इंडिया' है, जो अपने अनोखे कॉन्सेप्ट की वजह से तेजी से लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है. दिलचस्प बात ये है कि यह टीवी शो सेट इंडिया पर 20 दिसंबर 2021 से 4 फरवरी 2022 के बीच प्रसारित हुआ था. उस वक्त तो लोगों ने इसे देखा ही, लेकिन शो के पहले सीजन के खत्म होने के बाद भी इसकी लोकप्रियता चरम पर है.

यहां तक कि लोग इंटरनेट पर इसके एपिसोड सर्च करके देख रहे हैं. इसके कॉन्सेप्ट के साथ ही इसके जज भी लोगों को लुभा रहे हैं. क्योंकि पैनल में शामिल हर जज अपने-अपने क्षेत्र का लीडर है. यह अमेरिकी टेलीविजन शो 'शार्क टैंक' की भारतीय फ्रेंचाइजी है. इसी तरह अपने देश में दिखाए जाने वाले अधिकतर रियलिटी शोज किसी न किसी विदेशी शो से प्रेरित होते हैं या उनकी कॉपी होते हैं. कुछ शोज का ऑफिसियल वर्जन भी लॉन्च किया जाता है.

untitled-2-650_021322035800.jpg

आइए विदेशी टीवी शो से प्रेरित भारतीय रियलिटी शोज के बारे में जानते हैं...

1. शार्क टैंक भारत (Shark Tank India)

विदेशी शो का नाम- शार्क टैंक (Shark Tank)

भारत का पहला बिजनेस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' अमेरिकी शो 'शार्क टैंक' की भारतीय फ्रेंचाइजी है. इसे एबीसी चैनल पर 9 अगस्त 2009 को शुरू किया गया था. तब से लेकर आजतक ये शो हर साल प्रसारित होता है. इसके अभी तक 13 सीजन प्रसारित हो चुके हैं. इतना ही नहीं इसकी फ्रेंचाइजी ऑस्ट्रेलिया, नेपाल, मैक्सिको, वियतनाम, कोलंबिया और माल्टा में भी प्रसारित हो रही है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये एंटरप्रेन्योरशिप के प्रति युवाओं को आकर्षित करता है. इसमें स्टार्ट-अप को आगे बढ़ाने के इच्छुक उद्यमी अपने बिजनेस मॉडल को निवेशकों के एक पैनल के सामने पेश करते हैं. उन्हें अपने बिजनेस आइडिया में पैसा लगाने के लिए राजी करते हैं. पैनल में बैठे जजों को यदि उनका बिजनेस आइडिया पसंद आता है, तो वो उसमें अपना पैसा निवेश करते हैं. इस तरह दोनों को फायदा होता है. भारत में इसका पहला सीजन सेट इंडिया चैनल पर 20 दिसंबर 2021 से 4 फरवरी 2022 के बीच प्रसारित हो चुका है.

2. झलक दिखला जा (Jhalak Dikhhla Jaa)

विदेशी शो का नाम- स्ट्रिक्टली कम डांसिंग (Strictly Come Dancing)

'झलक दिखला जा' एक सेलीब्रिटी डांस रियलिटी शो है. इसमें फिल्म और टीवी सेलेब्स अपने पार्टनर के साथ हिस्सा लेते हैं. इस शो को बीबीसी के डांस रियलिटी शो 'स्ट्रिक्टली कम डांसिंग' (Strictly Come Dancing) से कॉपी किया गया है. इसका नाम साल 2006 में रिलीज हुई इमरान हाशमी की फिल्म 'अक्सर' के मशहूर गाने 'झलक दिखला जा' से लिया गया है, जिसे हिमेशा रेशमिया ने गाया है. भारत में सेलीब्रिटी डांस रियलिटी शो के 9 सीजन प्रसारित हो चुके हैं. पहला सीजन 7 सितंबर 2006 से 4 नवंबर 2006 तक प्रसारित हुआ था. नौंवा सीजन 30 जुलाई 2016 से 21 जनवरी 2017 तक प्रसारित हुआ था. ब्रिटिश टेलीविजन डांस प्रतियोगिता 'स्ट्रिक्टली कम डांसिंग' की शुरूआत साल 2004 में हुई थी. इसके अबतक 19 सीजन प्रसारित किए जा चुके हैं.

3. इंडिया गॉट टैलेंट (India Got Talent)

विदेशी शो का नाम- अमेरिका गॉट टैलेंट (America Got Talent)

रियलिटी शो 'इंडिया गॉट टैलेंट' विदेशी शो 'अमेरिका गॉट टैलेंट' की फ्रेंचाइजी है. इसके पहले एपिसोड का प्रीमियर 27 जून 2009 को हुआ था. इसके फॉर्मेट के अनुसार देश का कोई भी हुनरबाज जो अनोखी काबिलियत रखता है, शो के तीन जजों और स्टूडियो में बैठे दर्शकों के सामने ऑडिशन देता है. इसके बाद प्रतियोगियों की संख्या के अनुसार सेमीफाइनल और फाइनल राउंड होता है. फाइनल में दर्शकों के वोट और जजों की पसंद के आधार पर विजेता का चयन होता है. इसे सबसे पहले सोनी टीवी पर प्रसारित किया गया था. इसके भी 9 सीजन प्रसारित हो चुके हैं. नौंवा सीजन इसी साल 15 जनवरी को शुरू हुआ था, जो कि अभी चल रहा है. 'गॉट टैलेंट' की शुरूआत सबसे पहले साल 2005 में हुई थी. यह शो की फ्रेंचाइजी दुनिया के 69 देशों में है. इसे गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.

4. खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi)

विदेशी शो का नाम- फियर फैक्टर (Fear Factor)

कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' अमेरिकी सीरीज 'फियर फैक्टर' पर आधारित है. इसे सबसे पहले सोनी टीवी पर फियर फैक्टर इंडिया के नाम से लॉन्च किया गया था, लेकिन बाद में कलर्स टीवी को बेच दिया गया. 21 जुलाई 2008 को कलर्स टीवी पर 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' के नाम से दोबोरा इस रियलिटी शो को शुरू किया गया. इसके अभी तक 11 सीजन प्रसारित हो चुके हैं. अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन कपूर और रोहित शेट्टी जैसे दिग्गज इसके होस्ट रह चुके हैं. फिलहाल कई सीजन से रोहित शेट्टी ही इसे होस्ट कर रहे हैं. भारत में इसका पहला सीजन 21 जुलाई 2008 को शुरू हुआ था. अमेरिका में फियर फैक्टर की शुरूआत साल 2001 में हुई थी. इसे एनबीसी चैनल पर पहली बार प्रसारित किया था, जो अपने अनूठे कॉन्सेप्ट की वजह से मशहूर हो गया.

5. बिग बॉस (Bigg Boss)

विदेशी शो का नाम- बिग ब्रदर (Big Brother)

टेलीविजन के सबसे ज्यादा कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' डच शो 'बिग ब्रदर' पर आधारित है. इसे एंडेमोल शाइन इंडिया ने वायकॉम18 और स्टार इंडिया के जरिए प्रोड्यूस किया है. इस शो के विभिन्न संस्करणों को वूट और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध कराया जाता है. इसे बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान लंबे समय से होस्ट कर रहे हैं. उनसे पहले महानायक अमिताभ बच्चन, अरशद वारसी, संजय दत्त और शिल्पा शेट्टी जैसे सितारे भी इस रियलिटी शो को होस्ट कर चुके हैं. इस शो में अलग-अलग क्षेत्र और व्यवसाय के लोगों को एक साथ एक घर में बंद कर दिया जाता है. इन्हें दर्शकों के वोट के आधार पर हर सप्ताह घर से बेघर किया जाता है. फाइनल में जो कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा वोट पाता है. उसे विजयी घोषित किया जाता है. भारत में इस शो की शुरूआत साल 2006 में हुई थी. इसके अबतक 15 सीजन प्रसारित हो चुके हैं. 15वें सीजन की विजेता तेजस्वी प्रकाश रही हैं.

#रियलिटी शो, #शार्क टैंक इंडिया, #बिग बॉस, Reality Shows Copied From Foreign TV Series, Shark Tank India, Indian Business Reality Television Show

लेखक

मुकेश कुमार गजेंद्र मुकेश कुमार गजेंद्र @mukesh.k.gajendra

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में सीनियर असिस्टेंट एडिटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय