यश की KGF 2 ने IMDb पर द कश्मीर फाइल्स और RRR को रौंद दिया है
यश की केजीएफ 2 सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही कीर्तिमान ध्वस्त करते हुए आगे नहीं बढ़ रही बल्कि IMDb पर भी यश ने द कश्मीर फाइल्स और आरआरआर को पछाड़ दिया है. आइए जानते हैं कैसे...
-
Total Shares
अलग-अलग भारतीय नववर्ष के त्योहारी वीकएंड पर 14 अप्रैल को यश की एक्शन थ्रिलर केजीएफ चैप्टर 2 (KGF 2) रिलीज हुई थी. रिलीज के महज तीन दिन के अंदर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर क्रांति कर दी है. दक्षिण से लेकर उत्तर तक यश का फ़िल्मी 'अश्वमेघ' कीर्तिमानों को ध्वस्त करते हुए आगे बढ़ रहा है. तीन दिन में फिल्म के कई कीर्तिमान मील का पत्थर हैं. बॉक्स ऑफिस ही क्यों, फिल्म हर प्लेटफॉर्म पर लोगों की बहस में है. पुराने बेंचमार्क्स को रौंदकर नए पड़ाव बना रही और इंटरनेट के हर प्लेटफॉर्म पर उसका 'जयगान' खुली आंखों से देखा जा सकता है.
प्रतिष्ठित फिल्म डेटा वेबसाइट IMDb और कई अन्य इंटरनेट प्लेटफॉर्म्स पर भी यश की फिल्म नए-नए कीर्तिमान बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है. फिलहाल केजीएफ़ 1 ने एसएस राजमौली की भव्य पीरियड ड्रामा आरआरआर को पछाड़ दिया है. खबर लिखे जाने तक प्रशांत नील के निर्देशन में बनी केजीएफ 2 ने 10 में से 9.6 रेट पॉइंट हासिल किया. IMDb पर करीब 46 हजार से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स ने फिल्म को रेट किया है. यहां 900 से ज्यादा यूजर रिव्यू भी नजर आ रहे हैं. करीब-करीब रेट के अनुपात में ही फिल्म के पक्ष में उत्साहजनक समीक्षाएं भी दिख रही हैं. यह फिल्म की रिलीज के तीन दिन के अंदर का हाल है. यानी आगे जाकर इसके और ज्यादा बढ़ने की बहुत संभावना बनी हुई है.
केजीएफ़ 2 का आईएमडीबी पर स्कोर.
आरआरआर को यश की केजीएफ 2 ने कैसे रौंदा?
IMDb पर केजीएफ 2 की तुलना में अब तक आरआरआर की स्थिति देखें तो पता चलता है कि यहां दर्शकों का प्यार पाने के मामले में राजमौली की फिल्म पिछड़ चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर 25 मार्च को रिलीज हुई आरआरआर का चौथा हफ्ता चल रहा है. फिल्म को 10 में से 8.9 पॉइंट रेट मिला है. करीब 54 हजार रजिस्टर्ड यूजर्स ने रेट किया. रामचरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन की भूमिकाओं से सजी आरआरआर भी यश, संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी और रवीना टंडन की फिल्म केजीएफ 2 भी पैन इंडिया फिल्म है जिसे हिंदी समेत पांच भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था.
आरआरआर का आईएमडीबी पर स्कोर.
तो कश्मीर फाइल्स होती IMDb पर नंबर 1
हाल के एक दशक में सालों में सिनेमाघरों में रिलीज फिल्मों की IMDb पर स्थिति देखें तो केजीएफ 2 बढ़िया रेट हासिल करने वाली भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म कहा जा सकता है जिसने तेज रफ़्तार से यहां शीर्ष की ओर कदम बढ़ाए हैं. विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी द कश्मीर फाइल्स को लेकर IMDb पहले नंबर एक पर थी. हालांकि IMDb ने अनयूजुअल एक्टिविटी का हवाला देकर कश्मीर फाइल्स की रेटिंग प्रक्रिया को बदल दिया था.
पहले फिल्म की रेटिंग 9.6 से भी ज्यादा थी जो बदलाव के बाद फिलहाल 8.3 रेट पॉइंट पर खड़ी है. लेकिन यहां इंगेजमेंट के मामले में अभी भी कश्मीर फाइल्स भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म बनी हुई है. द कश्मीर फाइल्स को 5 लाख 42 हजार से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स ने रेट किया है. करीब 7 हजार 400 से ज्यादा यूजर समीक्षाएं हैं.
केजीएफ़ 2 और आरआरआर.
केजीएफ 2 के लिए IMDb जैसा हाल और कहां दिख रहा है?
रेट पॉइंट के लिहाज से IMDb पर आरआरआर को पछाड़ने वाली केजीएफ 2 को भारतीय सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म और इंगेजमेंट के लिहाज से द कश्मीर फाइल्स को नंबर 1 कह सकते हैं. केजीएफ 2 की यह स्थिति सिर्फ IMDb पर ही नहीं बल्कि फिल्म डेटाबेस इकट्टा करने वाली अन्य कमर्शियल और सूचनापरक वेबसाइट्स पर भी देखने को मिल रही है. उदाहरण के लिए ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट्स बुक माई शो पर भी यश की एक्शन थ्रिलर सर्वाधिक पसंद की जाने वाली फिल्म नजर आ रही है.
केजीएफ 2 को तीन दिन में ढाई लाख से ज्यादा वोट मिले हैं और यहां 94 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. आरआरआर को 4 हफ़्तों में 8 लाख 60 हजार से ज्यादा तो वोट मिले हैं, लेकिन पसंद करने वाले 90 प्रतिशत हैं. ठीक इसी तरह द कश्मीर फाइल्स को 5 लाख 74 हजार वोट तो मिले हैं लेकिन पसंद करने वाले सिर्फ 91 प्रतिशत हैं. इंटरनेट के कुछ अन्य प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म पर भी यही दृश्य नजर आ रहे हैं. आंकड़े बताने के लिए पर्याप्त हैं कि केजीएफ 2 के पक्ष में किस तरह का तगड़ा वर्ड ऑफ़ माउथ तैयार हुआ है. और टिकट खिड़की पर केजीएफ 2 के पक्ष में पैसों की बारिश क्यों हो रही है?
द कश्मीर फाइल्स, आरआरआर और केजीएफ 2 हाल के कुछ सालों में अपने अपने उद्योगों से निकली सर्वश्रेष्ठ फ़िल्में हैं जिन्होंने चारों दिशाओं में कारोबारी कीर्तिमान गढ़ दिए हैं.
आपकी राय