Bhool Bhulaiyaa 2 ने कंगना रनौत की धाकड़ को बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से रौंदा!
धाकड़ और भूल भुलैया 2 दोनों एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई. दोनों फिल्मों का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ गया है. इसमें कार्तिक आर्यन की फिल्म ने कंगना की फिल्म को बहुत बुरी तरह से पछाड़ दिया है.
-
Total Shares
बॉलीवुड अब जाकर आरआरआर और केजीएफ़ 2 के नशे से बाहर निकलता दिख रहा है. शुक्रवार को बॉलीवुड की दो बड़ी फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं. कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 2 और कंगना रनौत की एक्शन एंटरटेनर धाकड़. हालांकि बॉक्स ऑफिस के जो आंकड़े आ रहे हैं उसमें कार्तिक आर्यन बीस साबित होते नजर आ रहे रहे और धाकड़ को उन्होंने पहले झटके में ही रौंद डाला है. रौंदा भी इतना बुरी तरह से है कि फिल्म ट्रेड सर्किल ने जुसकी कल्पना तक नहीं की होगी.
#BhoolBhulaiyaa2 brings JOY, gives HOPE, boosts MORALE, revives BIZ... Silences NAYSAYERS, who wrote obituaries of #Bollywood after a string of flops... FANTASTIC Day 1, despite *low ticket pricing*... Emerges #KartikAaryan's BIGGEST OPENER... Fri ₹ 14.11 cr. #India biz. pic.twitter.com/x7sQvR0oVb
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 21, 2022
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बॉक्स ऑफिस के आंकड़े साझा किए हैं. उन्होंने बताया कि भूल भुलैया 2 ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये के साथ जबरदस्त ओपनिंग हासिल की है. यह इस साल बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग है. मजेदार है कि यह ओपनिंग नॉन होलिडे है. इससे पहले इसी साल अक्षय कुमार की बच्चन पांडे ने यह कारनामा किया था. हालांकि होली की छुट्टी के दिन 13.25 करोड़ कमाए थे. पहले दिन सबसे ज्यादा ओपनिंग के मामले में आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी तीसरे नंबर पर थी. फिल्म ने 10.50 करोड़ रुपये कमाए थे.
धाकड़ और भूल भुलैया 2 एक साथ रिलीज हुई हैं.
धाकड़ की ओपनिंग का क्या हाल है
कंगना रनौत की धाकड़ के बॉक्स ऑफिस आंकड़े साफ़ नहीं हो पा रहे हैं. तरण आदर्श ने कोई आंकड़ा साझा नहीं किया. हालांकि ट्रेड अनालिस्ट रमेश बाला ने एक अनुमान लगाया है कि टिकट खिड़की पर पहले दिन धाकड़ ने मात्र 50 लाख रुपये कमाए हैं. आधिकारिक आंकड़ों में इसके और बेहतर होने की गुंजाइश है. लेकिन सवाल है कि वह अनुमानित आंकड़ों से कितना ज्यादा बेहतर हो पाएगा. साफ़ माना जा सकता है कि रजनीश घई के निर्देशन में बनी और कंगना रनौत, अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता और शाश्वत चटर्जी की भूमिकाओं से सजी फिल्म के अनुमानित आंकड़े इतना बताने भर के लिए पर्याप्त हैं कि कार्तिक की फिल्म के आगे कंगना की धाकड़ बुरी तरह पस्त हो गई है.
धाकड़ की डिस्ट्रीब्यूशन रणनीति और शो केसिंग इससे पहले आई उनकी फिल्म थलाइवी की तरह दिख रही है.
भूल भुलैया 2 का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है. फिल्म में कार्तिक के अलावा कियारा आडवाणी, तबू, संजय मिश्रा और राजपाल यादव अहम भूमिकाओं में हैं. यह हॉरर कॉमेडी ड्रामा है. इसके पहले पार्ट में अक्षय कुमार विद्या बालन और राजपाल यादव नजर आए थे. पहला पार्ट भी जबरदस्त तरीके से हिट हुआ था. भूल भुलैया 2 ने साबित कर दिया कि कार्तिक बॉलीवुड के नए बादशाह हैं.
कार्तिक ने इस फिल्म के जरिए अपने करियर में सबसे बड़ी ओपनिंग भी हासिल हुई है. भूल भुलैया 2 से पहले फर्स्ट डे सबसे ज्यादा कमाने वाली उनकी फिल्मों में साल 2020 में आई लव आजकल (12.40 करोड़), साल 2019 में पति पत्नी और वो (9.10 करोड़), इसी साल आई लुका छुपी (8.01 करोड़) और साल 2015 में आई प्यार का पंचनामा 2 (6.80 करोड़) शामिल है. इससे पहले उनकी एक फिल्म साल 2021 में भी आई थी- धमाका. हालांकि उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों की बजाय सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी. धमाका को खूब देखा गया था और लोगों ने फिल्म में कार्तिक के काम को खूब सराहा भी था.
कंगना के लिए मुश्किल इशारे दे रहा धाकड़ का कलेक्शन
धाकड़ का कलेक्शन कंगना रनौत के लिए खतरे की घंटी की तरह नजर आ रहा है. पिछले साल भी उन्हें जयललिता की बायोपिक ने कारोबारी तौर पर बहुत निराश किया था. हालांकि लोगों ने कंगना का काम पसंद किया था. धाकड़ का जब ट्रेलर सामने आया था उसमें खतरनाक जासूस के रूप में कंगना का अंदाज लोगों को भा रहा था. लेकिन फिल्म का कलेक्शन संकेत दे रहा कि धाकड़ को दर्शक नहीं मिले. एक्ट्रेस को देखना होगा कि इसकी वजह क्या है.
#Dhaakad early estimates for All-India Day 1 is ₹ 50 Lakhs Nett..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 21, 2022
जहां तक बॉलीवुड की बात है तो कारोबारी आंकड़े उसके पक्ष में कहे जाएंगे. कार्तिक ने उम्मीद जताई है. जून के पहले हफ्ते में अक्षय कुमार की पृथ्वीराज सिनेमाघरों में होगी. ट्रेड सर्किल पृथ्वीराज को ब्लॉक बस्टर मानकर चल रहा है.
आपकी राय