New

होम -> सिनेमा

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 24 अप्रिल, 2022 06:50 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

यश और संजय दत्त स्टारर एक्शन थ्रिलर केजीएफ 2 रिलीज के बाद लगातार बॉक्स ऑफिस पर कीर्तिमान बना रही है. रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला पहले दिन से शुरू हुआ था जो 11वें दिन 300 करोड़ रुपये के बेंचमार्क तक लगातार जारी है. अभी फिल्म का दूसरा हफ्ता ही चल रहा है. यश की फिल्म अब हिंदी की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म दंगल को पछाड़ने के लिए पूरी रफ़्तार से आगे बढ़ रही है. शुक्रवार को आई शाहिद कपूर की जर्सी ने कोई हलचल नहीं मचाई. इस वजह से ट्रेड सर्किल यह मानकर बैठा है कि यश की फिल्म बहुत आसानी से आमिर खान की दंगल के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर जाएगी. शायद इसी हफ्ते.

दंगल ने 11 हफ़्तों का समय लेकर 387.38 करोड़ की कमाई की थी. हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ बाहुबली 2 इकलौती फिल्म है जिसने 400 से ज्यादा यानी 510.99  करोड़ की कमाई की है. सर्वाधिक कमाई करने के लिए दोनों फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने निकली केजीएफ 2 ने पहले ही दिन हिंदी में सबसे ज्यादा ओपनिंग का रिकॉर्ड बना डाला था. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ फिल्म ने 100 करोड़ कमाने में दो दिनों का वक्त लिया. मात्र दिन में 150 करोड़ आए और पांच दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया. जबकि हिंदी फिल्मों को 200 करोड़ कमाने में भी हाफना पड़ता है.

kgf 2केजीएफ़ 2 में यश.

यश ने रेस में सबको पीछे छोड़ा, चुनौती सिर्फ बाहुबली 2 से

यश की फिल्म ने 225 करोड़ कमाने में 6 दिन का वक्त लिया. 7 दिन में 250 करोड़ का बड़ा बेंचमार्क हासिल कर लिया. इसके बाद 9 दिन में 175 करोड़ और 11 दिन में 300 करोड़ कमाई के साथ मील का पत्थर बना चुकी है. हालांकि आंकड़ों में फिल्म के हिंदी वर्जन की कुल कमाई अभी 298.44 करोड़ रुपये ही है. यश ने जिस स्पीड के साथ हर दिन कमाई का कीर्तिमान बनाया है वह अपने आप में ही रिकॉर्ड है. यहां तक कि कुछ ही दिन पहले रिलीज हुई आरआरआर को भी मात्र दो हफ्ते से कम समय में पीछे छोड़ चुकी है. अब केजीएफ 2 का मुकाबला सिर्फ बाहुबली 2 से है.

हिंदी के इतिहास में सिर्फ 9 फिल्मों ने  300 करोड़ के क्लब में जगह पाई है. इनमें से आठ बॉलीवुड की हैं जबकि एक कन्नड़ इंडस्ट्री की केजीएफ 2 है. सबसे पहले आमिर खान की पीके ने साल 2014 में यह रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद सलमान खान की फिल्मों- 2015 में बजरंगी भाईजान, 2016 में सुल्तान ने क्लब में जगह बनाई. 2016 आमिर खान की दंगल, 2017 में सलमान की टाइगर जिंदा है और 2018 में दीपिका-रणवीर और शाहिद कपूर की पद्मावत, 2018 में रणबीर कपूर विक्की कौशल की संजू और 2019 में रितिक रोशन टाइगर श्रॉफ की वॉर ने भी क्लब में जगह पाई. 2017 में आई बाहुबली 500 करोड़ क्लब में शामिल हुई.

आमिर खान की दंगल का रिकॉर्ड टूटना तय

साफ़ साफ देखा जा सकता है कि केजीएफ 2 संभवत: दूसरे हफ्ते में ही आमिर खान की दंगल का रिकॉर्ड तोड़ने को बढ़ रही है. हालांकि अभी भी यश की फिल्म को बाहुबली 2 का रिकॉर्ड ध्वस्त करने के लिए 200 करोड़ का कारोबार करना होगा. क्या फिल्म रिकॉर्ड तोड़ पाएगी, अभी तो कहना मुश्किल है. केजीएफ 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जर्सी को कमजोर कर फिर रफ़्तार से भागती तो नजर आ रही है मगर तीसरे हफ्ते में उसे चुनौती देने के लिए अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ की रनवे 34 और हीरोपंती 2 से मुकाबला करना होगा. दोनों फ़िल्में ईद पर आ रही हैं.

ईद पर बॉलीवुड की दोनों फ़िल्में मजबूत पकड़ बनाती हैं उस स्थिति में बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ने से केजीएफ 2 शायद चूक सकती है. लेकिन अगर बॉलीवुड की दोनों फ़िल्में जर्सी की तरह बेअसर साबित हुईं तो ईद का त्योहारी फायदा यश को जबरदस्त फायदा लाभ दे सकता है और 500 करोड़ से ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड आसानी से टूट सकता है. अब तीसरे हफ्ते में केजीएफ 2 की कमाई पर सबकी नजर होनी चाहिए.

#केजीएफ चैप्टर 2, #केजीएफ 2, #यश, KGF 2 BO Records, KGF 2, KGF 2 Box Office

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय