गंगूबाई काठियावाड़ी में अजय का किरदार कितना बड़ा, सोशल मीडिया पर चर्चा में रहीम लाला का लुक!
गंगूबाई काठियावाड़ी में अजय देवगन माफिया डॉन रहीम लाला की भूमिका में हैं. फिल्म से उनका पहला लुक सामने आया है. यह फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
-
Total Shares
यह बिल्कुल कन्फर्म है कि अब गंगूबाई काठियावाड़ी इसी महीने 25 फरवरी को रिलीज हो जाएगी. संजय लीला भंसाली की फिल्म से पहली बार अजय देवगन का लुक सामने आया है. गंगूबाई काठियावाड़ी में अजय ने मुंबई के डॉन रहीम लाला की भूमिका निभाई है. सोशल मीडिया पर उनके किरदार का लुक दर्शकों की दिलचस्पी में है. अजय देवगन ने खुद अपना लुक साझा किया. इस पर उनके प्रशंसक तो तारीफ़ कर ही रहे हैं, फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से भी वाहवाही मिल रही है. मेकर्स की ओर से प्रमोशनल एक्टिविटी शुरू हो गई है. अजय का लुक इसी के तहत जारी हुआ है. अब एक दिन बाद फिल्म का ट्रेलर सामने आएगा.
जो लुक साझा हुआ है उसमें अजय प्रभावित करते नजर आते हैं. उन्होंने सिर पर टोपी, व्हाइट पैंट-शर्ट और हल्के रंग का ब्लेजर पहना हुआ है. वैसे गंगूबाई काठियावाड़ी है तो महिला प्रधान फिल्म. इसमें आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिका निभाई है. यह आलिया के साथ अजय की पहली फिल्म भी है. गंगूबाई सच्ची कहानी पर आधारित है. यह एस हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वींस ऑफ़ मुंबई' के एक चैप्टर से प्रेरित है. असल में गंगूबाई काठियावाड़ी मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा की उस महिला की कहानी है जो मुंबई के अंडरवर्ल्ड में एक ताकतवर शख्सियत बनकर उभरी थीं. उसे रहीम लाला प्रोटेक्शन देता है इसके बाद उसकी अहमियत बढ़ जाती है.
अजय देवगन-आलिया भट्ट.
गेस्ट अपीयरेंस पर 20 मिनट का स्पेस मिला है अजय को
अजय देवगन जिस रहीम लाला का किरदार निभा रहे हैं- वो असल में गंगूबाई को अपनी मुंहबोली बहन मानता था. अजय देवगन गेस्ट अपीयरेंस में ही हैं बावजूद उनका किरदार काफी लंबा है. बॉलीवुड हंगामा ने एक रिपोर्ट में बताया है कि गंगूबाई में अजय देवगन को करीब 20 मिनट लंबा स्पेस दिया गया है. यानी गेस्ट अपीयरेंस जे बावजूद मेकर्स ने एक्टर को पर्याप्त स्पेस दिया है. भंसाली के साथ अजय देवगन पहले भी फ़िल्म कर चुके हैं. 22 साल पहले दोनों ने 1999 में ब्लॉकबस्टर लव स्टोरी 'हम दिल दे चुके सनम' में काम किया था. इसमें अजय के साथ सलमान खान और ऐश्वर्या रॉय मुख्य भूमिका में नजर आए थे. अजय ने वनराज की भूमिका निभाई थी जो ऐश्वर्या का पति है. यह म्यूजिकल हिट थी और एक्टर के किरदार को खूब पसंद किया गया था.
Apni pehchaan se chaar? lagane, aa rahe hai hum! Trailer out tomorrow. #GangubaiKathiawadi in cinemas on 25th Feb, 2022. #SanjayLeelaBhansali @aliaa08 @jayantilalgada @PenMovies @bhansali_produc @saregamaglobal pic.twitter.com/zF1EB1hdtq
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 3, 2022
गंगूबाई से पहले भी माफिया डॉन का किरदार निभा चुके हैं अजय
अजय देवगन पर माफिया डॉन के किरदार खूब फबते हैं. गंगूबाई काठियावाड़ी से पहले उन्होंने 'वन्स अपान अ टाइम इन मुंबई' में एक माफिया डॉन सुल्तान मिर्जा का किरदार निभाया था. उनके अपोजिट कंगना रनौत थीं. मिलन लुथरिया की फिल्म में अजय का स्वैग आज भी लोग नहीं भूले हैं. वैसे इन फिल्मों के अलावा भी एक्टर ने कई मर्तबा गैंगस्टर की भूमिकाएं की हैं. इनमें 1994 में आई विजयपथ, 2002 में आई कंपनी, 2005 अपहरण और 2006 ओमकारा जैसी प्रमुख फ़िल्में शामिल हैं. यहां तक कि एक्टर की डेब्यू फिल्म में भी वो एक गैंगस्टर के बेटे बने हैं जो हालात से मजबूर होकर आखिर में हथियार उठा लेते हैं.
फरवरी की सबसे बड़ी फिल्म हो सकती है गंगूबाई
फरवरी में कई फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज के लिए शेड्यूल हैं. मगर अभी तमाम फिल्मों की रिलीज को लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ़ नहीं है. जो फ़िल्में शेड्यूल हैं उनमें गंगूबाई फरवरी महीने की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है. यह फिल्म काफी पहले बन गई थी मगर कोरोना महामारी ने मेकिंग और रिलीज पर बुरा असर डाला. पहले यह फिल्म इसी साल 7 जनवरी को रिलीज के लिए शेड्यूल की गई थी. हालांकि इसी तारीख पर एसएस राजमौली ने आरआरआर की रिलीज अनाउंस कर दी जिसकी वजह से भंसाली को गंगूबाई का शेड्यूल बदलना पड़ा. बाद में उन्होंने 18 फरवरी की तारीख लॉक की.
हालांकि कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका में जनवरी में कोई फिल्म रिलीज नहीं हो पाई. मेकर्स ने अपनी फिल्मों को पोस्टफोन कर दिया. यहां तक कि फरवरी में भी शेड्यूल कुछ फिल्मों को मेकर्स ने महामारी की वजह से शेड्यूल कर दिया. वैसे तीसरी लहर के कुछ दिल्ली जैसे कुछ इलाकों को छोड़कर शेष सिनेमाघर 50 प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ खुले थे. मगर निर्माताओं ने ही फ़िल्में रिलीज करने की इच्छा नहीं दिखाई. अब हालात सामान्य होने के साथ फिल्मों को रिलीज करने की कोशिशें तेज हुई हैं.

आपकी राय