New

होम -> सिनेमा

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 28 मार्च, 2023 06:18 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

ऑस्कर अवॉर्ड विजेता फिल्म 'आरआरआर' के जरिए पूरी दुनिया में मशहूर हुए साउथ सिनेमा के मेगा स्टार राम चरण किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. साउथ के सूबों में तो लोग उनकी फिल्मों के दीवाने हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत भले ही तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से की है, लेकिन तमिल और हिंदी में उनकी अच्छी खासी धाक है. हालांकि, बॉलीवुड में उन्होंने केवल एक ही फिल्म की है, लेकिन उनकी डब फिल्मों को केबल टीवी और यूट्यूब पर खूब देखा गया. अब अपने जन्मदिन के खास मौके पर उन्होंने अपने अपनी नई फिल्म का ऐलान करते हुए टाइटल का खुलासा कर दिया है.

राम चरण के करियर की 15वीं फिल्म का नाम 'गेम चेंजर' है, जो कि अगले साल पैन इंडिया रिलीज होगी. 'गेम चेंजर' एक पॉलिटकल थ्रिलर फिल्म है. इसका निर्देशन साउथ सिनेमा के मशहूर निर्देशक एस शंकर कर रहे हैं. 'विक्रम', 'शिवाजी' और 'रोबोट' जैसी बेहतरीन और बड़े बजट की फिल्में बना चुके एस शंकर की गिनती प्रतिभाशाली लेकिन महंगे फिल्म मेकर्स में होती है.

एसएस राजामौली की तरह वो भी अपनी फिल्मों में आधुनिक तकनीक का जमकर सहारा लेते हैं. उनकी फिल्मों में वीएफएक्स और स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स का बहुतयात इस्तेमाल होता है. ऐसे में फिल्म 'गेम चेंजर' के भव्य होने के पहले से ही कयास लगाए जा रहे हैं. इस फिल्म को पैन इंडिया हिंदी, तेलुगू और तमिल में भी रिलीज जाएगा. इसमें राम चरण के साथ कियारा आडवाणी, जयराम, अंजलि और श्रीकांत भी नजर आएंगे. फिल्म 'गेम चेंजर' के अलावा अन्य कई बड़ी तेलुगू फिल्में अगले साल रिलीज होने वाली हैं. इनमें प्रभास, जूनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन की फिल्म शामिल है.

650x400_032723114612.jpg

आइए अगले साल रिलीज होने वाली पैन इंडिया तेलुगू फिल्मों के बारे में जानते हैं...

1. फिल्म- प्रोजेक्ट के

रिलीज डेट- 12 जनवरी 2024

स्टारकास्ट- प्रभास, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी और अमिताभ बच्चन

डायरेक्टर- नाग अश्वीन

2. फिल्म- पुष्पा: द रूल

रिलीज डेट- मार्च 2024

स्टारकास्ट- अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल और विजय सेतुपति

डायरेक्टर- सुकुमार

3. फिल्म- एनटीआर 30

रिलीज डेट- 5 अप्रैल 2024

स्टारकास्ट- जूनियर एनटीआर और जॉह्नवी कपूर

डायरेक्टर- कोराताला शिवा

4. फिल्म- एसएसएमबी 28

रिलीज डेट- 13 जनवरी 2024

स्टारकास्ट- महेश बाबू और पूजा हेगड़े

डायरेक्टर- त्रिविक्रम श्रीनिवास

5. फिल्म- गेम चेंजर

रिलीज डेट- 2024

स्टारकास्ट- राम चरण, कियारा आडवाणी, जयराम, अंजलि और श्रीकांत

डायरेक्टर- एस शंकर

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय