New

होम -> सिनेमा

 |  5-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 02 अप्रिल, 2021 10:31 PM
मुकेश कुमार गजेंद्र
मुकेश कुमार गजेंद्र
  @mukesh.k.gajendra
  • Total Shares

कुछ लोग साधारण इंसान की तरह पैदा होते हैं, अपना जीवन जीते और एक दिन इस दुनिया को अलविदा कह जाते हैं. लेकिन कुछ लोग इतिहास बनाते हैं. ऐसे लोग अपनी असाधारण प्रतिभा की बदौलत नए कीर्तिमान स्थापित करते हैं. इनमें एक नाम फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली का भी है. इन्होंने अपनी फिल्मों की बदौलत भारतीय सिने इतिहास में सफलता के कई नए अध्याय जोड़े हैं. चाहे बात फिल्म की भव्यता की हो या उसकी कमाई की, राजामौली की फिल्मों ने कई नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म आरआरआर तो रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.

साउथ फिल्म स्टार राम चरण (Ram Charan), जूनियर एनटीआर (Jr NTR), अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म आरआरआर (RRR) ने रिलीज से पहले ही करीब 900 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. हालही में फिल्म के नॉर्थ इंडियन राइट्स रिकॉर्ड कीमत पर बिके हैं. इसे पेन इंडिया ने 140 करोड़ रुपए में खरीदा है. इससे पहले फिल्म के थियेट्रिकल राइट्स 570 करोड़ रुपए, सभी भाषाओं के डिजिटल राइट्स 170 करोड़ रुपए, सैटेलाइट राइट्स 130 करोड़ रुपए और म्यूजिक राइट्स 20 करोड़ रुपए में बिके हैं. इस तरह फिल्म ने रिकॉर्ड कायम कर दिया है.

ollage-650_040221044344.jpgफिल्म 'RRR' में राम चरण श्रीराम और आलिया भट्ट सीता के किरदार में नजर आने वाले हैं.

राजामौली की मोस्ट अवेडेट फिल्म आरआरआर (RRR) रिलीज से पहले ही 'बाहुबली' हो गई है. इस फिल्म ने कमाई के मामले में राजामौली की ही फिल्म 'बाहुबली' के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बाहुबली 2 ने रिलीज से पहले करीब 500 करोड़ रुपए का ऑल टाइम रिकॉर्ड बिजनेस किया था. फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि यह इंडियन सिनेमा के इतिहास में बाहुबली 2 के सभी रिकॉर्ड तोड़ कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनेगी. अभी तक बाहुबली 2 करीब 1810 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है.

इतना ही नहीं फिल्म आरआरआर (RRR) ने आंध्र प्रदेश से 165 करोड़ रुपए, नॉर्थ इंडिया से 140 करोड़ रुपए, निजाम से 75 करोड़ रुपए, तमिलनाडु से 48 करोड़ रुपए, कर्नाटक से 45 करोड़ रुपए, केरल से 15 करोड़ रुपए और ओवरसीज से 70 करोड़ रुपए का प्री-रिलीज बिजनेस कर लिया है. फिल्म के इस रिकॉर्ड को देखते हुए कहा जा रहा है कि आने वाले वर्षों में शायद ही कोई अन्य फिल्म इसे तोड़ पाए. वैसे अपने बनाए रिकॉर्ड को एसएस राजामौली ही अपनी फिल्मों के जरिए तोड़ने की क्षमता रखते हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कैसा प्रदर्शन कर पाती है.

फिल्म इंडस्ट्री में जब भी बड़े बजट और बंपर कमाई वाली फिल्मों की बात होती है, तो सबसे पहले 'बाहुबली: द बिगनिंग' (2015) और 'बाहुबली 2: द कॉन्क्लूजन' (2017) के नाम सामने आते हैं. बाहुबली 1 को विभिन्न भारतीय भाषाओं में 10 जुलाई 2015 को रिलीज किया गया था. इसे एसएस राजामौली ने निर्देशित किया है. प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना ने मुख्य किरदार निभाए हैं. इसमें रम्या कृष्णन, सत्यराज, नासर, आदिवि सेश, तनिकेल्ल भरनी और सुदीप ने प्रमुख भूमिका निभाई है. बाहुबली ने पहले ही दिन देश-विदेश मे 60-70 करोड़ कमाने वाली भारत की पहली फिल्म का दर्जा प्राप्त किया था. महज 9 दिन मे 303 करोड़ की कमाई करने वाली पहली साउथ इंडियन फिल्म बनी, जिसकी कुल कमाई करीब 418 करोड़ रुपये है.

बाहुबली 2: द कॉन्क्लूजन, फिल्म का दूसरा भाग है. यह एक ऐतिहासिक फिक्शन फिल्म है. इसे 28 अप्रैल 2017 में रिलीज किया गया था. इसका बजट करीब ​​250 करोड़ रुपये था. दोनों फिल्मों का बजट 450 करोड़ था. इस तरह, बाहुबली भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे महंगी फिल्म थी, लेकिन इस रिकॉर्ड को भी फिल्म आरआरआर ने तोड़ दिया, जिसका बजट करीब 400 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. बाहुबली 2 ने रिलीज से पहले ही 500 करोड़ रुपये का बिजनेस करके कीर्तिमान बना दिया. इसके साथ ही दुनिया में पहली भारतीय फिल्म बन गई, जिसने 1000 करोड़ रुपये से अधिक कमाई की है.

फिल्म आरआरआर एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. यह दो तेलुगू स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी पर आधारित है. इसमें राम चरण अल्लूरी सीताराम राजू के किरदार में, तो जूनियर एनटीआर कोमाराम भीम के किरदार में नजर आएंगे. एक्ट्रेस आलिया भट्ट लीड एक्ट्रेस सीता के किरदार में दिखाई देंगी. बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. आज अजय देवगन के बर्थडे पर उनका फर्स्ट लुक भी रिवील कर दिया गया है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म आरआरआर 13 अक्टूबर को सभी भाषाओं में रिलीज होगी.

अपनी फिल्म के बारे में राजामौली कहते हैं, 'यह फिल्म अल्लूरी सीता रामराजू और कोमाराम भीम से प्रेरित एक काल्पनिक कहानी है. मुझे यह सोचकर हैरानी होती है कि उन्हें ऐसे काम करने की प्रेरणा किससे मिली होगी, जिसने उन्हें लीजेंड और महा-मानव बना दिया. मैंने अपनी कल्पना से उस वातावरण की रचना करने की कोशिश की है, जिसने इन दोनों को महान बनाया होगा. मुझे बेसब्री से फिल्म लोगों तक पहुंचने का इंतज़ार है. ताकि लोग इसे अपने सामने होता हुआ देखें.' हिन्दी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों को एक साथ लेकर बनाई गई फिल्म RRR का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

#आरआरआर, #राजामौली, #बाहुबली, Film RRR Pre Release Business, SS Rajamouli, Ajay Devgn

लेखक

मुकेश कुमार गजेंद्र मुकेश कुमार गजेंद्र @mukesh.k.gajendra

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में सीनियर असिस्टेंट एडिटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय