New

होम -> सिनेमा

 |  6-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 19 दिसम्बर, 2022 06:17 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

70 के दशक में एमबी शेट्टी फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर विलेन और स्टंटमैन थे. उनकी पत्नी रत्ना शेट्टी जूनियर आर्टिस्ट थीं. परिवार में सबकुछ ठीक चल रहा था. बच्चे पढ़ लिख रहे थे. लेकिन कहते हैं ना समय से बड़ा बलवान कोई नहीं होता. शेट्टी परिवार के साथ भी यही हुआ. एक स्टंट के दौरान एमबी शेट्टी को चोट लग गई. वह घर बैठ गए. खाली दिमाग शैतान का घर होता है. घर बैठे-बैठे शराब पीने लगे. महज 52 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. पिता की मौत के बाद घर के सबसे बड़े बेटे रोहित शेट्टी को अपनी पढ़ाई छोड़कर काम करना पड़ा. उनकी पहली कमाई 35 रुपए थी. लेकिन रोहित मेहनती बहुत थे. वो असफलता मिलने के बाद भी संघर्ष करते रहते थे. पहले छोटे-मोटे कुछ काम करने के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की तरफ रुख किया. पहले स्पॉट ब्वॉय का काम किया. उसके बाद फिल्में असिस्ट करने लगे.

रोहित शेट्टी की पहली फिल्म 'जमीन' साल 2003 में रिलीज हुई थी. उस वक्त उनकी उम्र 30 साल थी. ये फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई. इसके बाद उनके साथ कोई काम तक करने को तैयार था. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. अपने मुकाम को हासिल करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. पहली फिल्म की असफलता के तीन साल बाद रोहित ने अपने दोस्त अजय देवगन को लेकर साल 2006 में फिल्म 'गोलमालः फन अनलिमिटेड' बनाई. अब तक 'गोलमाल' सीरीज की 4 फिल्में बन चुकी हैं. चारों ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं. बतौर डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अजय देवगन के साथ 10 फिल्में बनाई हैं. कॉमेडी का बादशाह बनने के बाद रोहित ने एक्शन फिल्मों में भी हाथ आजमाया. उनके कॉप यूनिवर्स की फिल्मों के बारे में कौन नहीं जानता है. 'सिंबा', 'सिंघम' और 'सूर्यवंशी' जैसी फिल्में इसकी प्रमुख उदाहरण हैं.

फिलहाल रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' 23 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. उनकी पिछली फिल्मों की तरह इस कॉमेडी ड्रामा में बड़ी संख्या में सितारे मौजूद हैं. इनमें रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े, जॉनी लीवर, जैकलीन फर्नांडीज, संजय मिश्रा, मुकेश तिवारी, व्रजेश हीरजी, सिद्धार्थ जाधव, विजय पाटकर, सुलभा आर्य, अनिल चरणजीत, अश्विनी कालसेकर, मुरली शर्मा, टीकू तलसानिया, राधिका बंगिया, बृजेंद्र काला, सौरभ गोखले, आशीष वारंग, उमाकांत पाटिल और उदय टिकेकर जैसे कलाकार शामिल हैं. फिल्म 'सर्कस' विलियम शेक्सपियर के नाटक 'द कॉमेडी ऑफ एरर्स' पर आधारित है. शेक्सपियर ने इसे 1592 से 1594 के बीच लिखा था. फिल्म की कहानी को 60 के दशक में फिल्माया गया है. हालही में इसका टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें सभी किरदार यही कह रहे थे कि ये फिल्म अपने दर्शकों को साल 1960 में ले जाएगी, जब जिंदगी आज की तरह भाग दौड़ भरी नहीं होती थी बल्कि बहुत साधारण होती थी. उस वक्त मां-बाप का प्यार ज्यादा जरूरी था, सोशल मीडिया पर मिलने वाले लाइक्स जरूरी नहीं थे.

कॉमेडी जॉनर की फिल्में बनाना उतना ही कठिन माना जाता है, जितना किसी रोते हुए इंसान को हंसाना. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी बहुत सारी फिल्में बनी हैं, जो कॉमेडी जॉनर की हैं. इसमें पड़ोसन, हेरा फेरी, धमाल, अंदाज़ अपना अपना, मालामाल वीकली, हंगामा, गरम मसाला, फ़िर हेरा फेरी, गोलमाल 3, मुन्नाभाई एमबीबीएस, गोलमाल: फन अनलिमिटेड, खट्टा मीठा, भागम भाग, थ्री इडियट्स, हाउसफुल, भूल भुलैया, चुपके चुपके और ऑल द बेस्ट: फन बिगिन्स जैसी बहुत सारी फिल्में शामिल हैं. लेकिन कॉमेडी फिल्मों की लंबी फेहरिस्त में कौन सी फिल्म सबसे अच्छी है और आपको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देगी, हम बताने जा रहे हैं.

golmal_650_121822084447.jpg

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्मों को देखिए मजा आ जाएगा...

1. गोलमाल: फन अनलिमिटेड (Golmaal: Fun Unlimited)

स्टारकास्ट- अजय देवगन, अरशद वारसी, शरमन जोशी, तुषार कपूर, परेश रावल और रिमी सेन

ओटीटी प्लेटफॉर्म- जी5

एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जमीन' के फ्लॉप होने के बाद रोहित शेट्टी ने कॉमेडी ड्रामा फिल्मों की ओर रुख किया. उन्होंने सबसे पहले 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड' फिल्म बनाई. इसमें उन्होंने अपने सबसे फेवरेट एक्टर अजय देवगन के साथ अरशद वारसी, शरमन जोशी, तुषार कपूर और परेश रावल को कास्ट किया था. इन पांचों कलकारों ने फिल्म में रंग जमा दिया. फिल्म की कहानी चार दोस्तों पर आधारित है, जो एक नेत्रहीन कपल के घर पर पेइंग गेस्ट पर जाते हैं. उसके बाद वहां जमकर धमाल करते हैं.

2. ऑल द बेस्ट (All The Best: Fun Begins)

स्टारकास्ट- अजय देवगन, संजय दत्त, फरदीन खान, बिपाशा बासु, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा और मुग्धा गोडसे

ओटीटी प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो

कभी एक्शन फिल्में करने के लिए मशहूर रहे अजय देवगन को कॉमेडी जॉनर में लाने का सारा श्रेय उनके जिगरी दोस्त रोहित शेट्टी को जाता है. 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड' की अप्रत्याशित सफलता के दो साल बाद उन्होंने पहले 'गोलमाल रिटर्न' बनाई, उसके अगले साल ही फिल्म 'ऑल द बेस्ट' का निर्माण किया था. इस फिल्म में इतने बड़े सितारों की मौजूदगी के बीच संजय मिश्रा ने अपने दमदार अभिनय से फिल्म में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाया. इसी फिल्म के बाद उनका करियर तेजी से आगे बढ़ा है.

3. बोल बच्चन (Bol Bachchan)

स्टारकास्ट- अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, प्राची देसाई, अर्चना पूरण सिंह, कृष्णा अभिषेक, असरानी, नीरज बोरा, परेश गान्त्रा और जीतू वर्मा

ओटीटी प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

फिल्म बोल बच्चन में अजय देवगन और अभिषेक बच्चन की जोड़ी ने कमाल का अभिनय किया है. इस फिल्म की कहानी भी बहुत मजेदार है, जो कि राजस्थानी पृष्ठभूमि पर आधारित है. इस फिल्म में धर्म और जाति से जुड़े संवेदनशील मुद्दे को बहुत सहजता के साथ दिखाया गया है. इतना ही नहीं हंसते-हंसाते वो बात कह दी गई है, जो कि बहुत गंभीर और हर किसी के समझने के लिए जरूरी होती है. जैसे कि जाति और धर्म से बड़ी इंसानियत होती है.

4. चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express)

स्टारकास्ट- शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण और निकेतन धीर

ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

आजकल हर तरफ छाई हुई साउथ की पैन इंडिया फिल्मों से बहुत पहले साल 2013 में रोहित शेट्टी ने साउथ और नॉर्थ के बीच एक पुल बनाने की कोशिश की थी. उनकी फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' साउथ और नॉर्थ के समाज और संस्कृति को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है. साउथ के गांवों और वहां के लोगों को दिखाने के लिए उन्होंने रियल लोकेशन पर शूटिंग की थी. यहां तक साउथ के कलाकार भी बड़ी संख्या में कास्ट किए गए थे. इस फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने जबरदस्त अभिनय किया है.

5. गोलमाल अगेन (Golmaal Again)

स्टारकास्ट- अजय देवगन, परणीती चोपड़ा, अरशद वारसी, तब्बू, तुषार कपूर, श्रेयश तलपड़े, कुनाल खेमू, प्रकाश राज और नील नीतिन मुकेश

ओटीटी प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो

रोहित शेट्टी की गोलमाल फिल्म फ्रेंचाइजी सुपरहिट रही है. इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म साल 2003 में 'गोलमाल', 2006 में 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड', 2008 में 'गोलमाल रिटर्न', 2010 में 'गोलमाल 3' और 2017 में 'गोलमाल अगेन' रिलीज हुई थी. 'गोलमाल अगेन' में रोहित ने पुरानी स्टारकास्ट के साथ परणीती चोपड़ा प्रकाश राज और नील नीतिन मुकेश को मौका दिया था. 80 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 310 करोड़ का कलेक्शन करके तहलका मचा दिया था.

#रोहित शेट्टी, #सर्कस, #कॉमेडी फिल्म, Cirkus Movie, Rohit Shetty Best Movies, All The Best

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय