ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग के आंकड़े फर्जी हैं या सही, पहले RK की 5 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस जानिए!
रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग आंकड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम बातें शुरू हैं. ब्रह्मास्त्र हिट होगी या फ्लॉप हर किसी की नजरें हैं. पिछले सात साल में एक्टर की सात फ़िल्में आई हैं जिसमें दो फिल्मों का ही बॉक्स ऑफिस जबरदस्त कहा जाएगा. क्या शमशेरा के बाद एक्टर की नाकामी का सिलसिला ख़त्म होगा?
-
Total Shares
करण जौहर के निर्माण में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. सिलेक्टेड लोकेशंस पर ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग भी एक दिन पहले ही शुरू हुई है. मेकर्स ने इसे बेहतरीन बताया है. ये दूसरी बात है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दिल्ली एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरू जैसे बड़े मल्टीप्लेक्स चेन में एडवांस बुकिंग में सीटों की उपलब्धता को लेकर स्क्रीन शॉट साझा कर रहे और दावा कर रहे कि ब्रह्मास्त्र के खिलाफ जारी बायकॉट की अपील को कमजोर करने के लिए एडवांस बुकिंग के फर्जी आंकड़े साझा किए जा रहे हैं.
खैर, एडवांस बुकिंग के आंकड़े सही हैं या गलत यह तो पहले दिन फिल्म का कलेक्शन सामने आने के बाद साफ़ हो जाएगा. लेकिन उससे पहले रणबीर कपूर की पिछली पांच फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हॉल जान लेते हैं. फिल्मों की ओपनिंग क्या रही और किसने कितनी कमाई की? रणबीर की पिछली पांच फिल्मों में राजकुमार हिरानी के निर्देशन में आई संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' इकलौती ब्लॉकबस्टर है. रणबीर कपूर ने फिल्म में संजय दत्त की भूमिका निभाई थी. जबकि ए दिल है मुश्किल हिट थी. इसके अलावा तमाशा को औसत कही जाएगी जबकि जग्गा जासूस फ्लॉप और इसी साल आई शमशेरा को सुपरफ्लॉप कहा जा सकता है.
ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर.
पिछले सात साल बहुत बेहतर नहीं रहे रणबीर के, सैट में सिर्फ दो बड़ी कामयाबी
पिछले सात साल में रणबीर की सात फ़िल्में आई हैं. जबकि 2019, 2020 और 2021 में उनकी कोई फी;म नहीं आई थी. तमाशा साल 2015 में आई थी. यह साल बतौर एक्टर रणबीर कपूर के लिए ख़ास नहीं था. असल में तमाशा से पहले भारी भरकम बजट में बनी बॉम्बे बेलवेट सुपर फ्लॉप हुई थी. इसका निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया था. फिल्म फ्लॉप होने के बाद तो ऋषि कपूर ने बॉलीवुड आउट साइडर अनुराग कश्यप की खूब लानत मलानत की थी. उन्होंने यहां तक कहा था कि सस्ते बजट की फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक को 100 करोड़ की फिल्म दे दी जाएगी तो उसका हाल यही होगा. 2015 में तमाशा से पहले बॉम्बे बेलवेट के अलावा एक और फिल्म 'रॉय' भी सुपरफ्लॉप हुई थी.
जहां तक बात तमाशा की है तो देसी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले दिन 10.94 कमाए थे. फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 67.24 करोड़ रुपये रहा था. तमाशा का बिजनेस औसत ही कहा जाएगा. तमाशा के बाद साल 2016 में एक्टर की रोमांटिक ड्रामा ए दिल है मुश्किल आई थी. फिल्म ने अपनी स्टोरी और गानों की वजह से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया था. 13.30 करोड़ ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 112.48 करोड़ रहा. यह रणबीर के लिए एक जरूरी कामयाबी थी. मगर इसे वो आगे नहीं बढ़ा पाए.
संजय दत्त की बायोपिक एक्टर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म
ए दिल है मुश्किल के ठीक बाद साल साल 2017 में एक्टर की जग्गा जासूस आई थी. फिल्म में उनके अपोजिट कटरीना कैफ थी. फिल्म ने 8.57 करोड़ की ओपनिंग हासिल की और इसका लाइफ टाइम 54.16 करोड़ से आगे नहीं बढ़ पाया. अच्छी बात यह रही कि अगले ही साल एक्टर ने संजू के रूप में अपने करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर दी. संजू ने पहले दिन 34.75 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग हासिल की और लाइफ टाइम कलेक्शन 342.53 करोड़ रुपये कमाए. संजू साल 2018 में आई थी.
लेकिन चार बाद शमशेरा बहुत बुरी तरह फ्लॉप हुई. यशराज के बैनर से बनी फिल्म ने 10.25 करोड़ की ठीकठाक ओपनिंग हासिल करने के बावजूद कुल 42.48 करोड़ के लाइफ टाइम कलेक्शन में फूस हो गई. तमाम रिपोर्ट्स में शमशेरा का बजट 150 करोड़ बताया गया. जहां तक बात ब्रह्मास्त्र की है यह फिल्म 400 करोड़ से ज्यादा बजट में बनाई गई है. फिल्म के बजट के हिसाब से पहले दिन फिल्म केवल हिंदी बेल्ट में कम से कम 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने में कामयाब होती है तभी यह हिट या सुपरहिट की ओर कदम बढ़ा सकती है.
रणबीर कपूर की पांच बेस्ट फर्स्ट डे ओपनिंग वाली फ़िल्में
पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई के मामले में एक्टर की संजू (34.75 करोड़) है. संजू के बाद बेशरम (21.56 करोड़), ये जवानी है दीवानी (19.45 करोड़), ए दिल है मुश्किल (13.30 करोड़) और तमाशा (10.94 करोड़) शामिल है. पहले दिन और पहले वीकएंड में कम कलेक्शन आना धर्मा प्रोडक्शन और रणबीर कपूर के लिए बॉक्स ऑफिस पर कारोबारी लिहाज से मुश्किल साबित होगी.
आपकी राय