Khiladi vs Badhaai Do: साउथ की इन 5 फिल्मों से होने वाली है बॉलीवुड की जोरदार टक्कर
अल्लू अर्जून और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' की बंपर सफलता ने ऐसा माहौल बनाया है कि अब साउथ के फिल्म मेकर्स बड़े पैमान पर अपनी फिल्में पैन इंडिया रिलीज कर रहे हैं. इस वजह से बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के बीच रिलीज डेट को लेकर समस्या शुरू हो गई है.
-
Total Shares
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री यानी बॉलीवुड का इनदिनों संघर्ष का समय चल रहा है. पहले कोरोना काल में बड़े पैमाने पर हुए आर्थिक नुकसान के बाद साउथ सिनेमा की प्रति लोगों के बढ़ते रूझान ने हिंदी फिल्म मेकर्स को चिंता में डाल दिया है. सबसे ज्यादा समस्या अल्लू अर्जून और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' की बंपर सफलता मिलने के बाद से शुरू हुई, क्योंकि इस फिल्म ने बॉलीवुड के उस भ्रम को तोड़ दिया कि कोरोना की वजह से फिल्मों की कमाई नहीं हो रही. पुष्पा ने कोरोना में केवल हिंदी पट्टी से 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके सबको हैरान कर दिया है.
साउथ फिल्म इंडस्ट्री को 'पुष्पा' की सफलता का सकारात्मक संदेश मिला है. इसकी वजह से आने वाले वक्त में कई बड़ी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं. उनकी रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया गया है. लेकिन यहां भी बॉलीवुड के लिए एक समस्या खड़ी हो गई है. जिन तारीखों पर बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों के रिलीज का ऐलान किया गया था, उन्हीं तारीखों पर साउथ की फिल्में भी रिलीज हो रही है. ऐसे में दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के बीच भयंकर भिड़ंत तय है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कॉलीवुड, मॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों के बीच टक्कर में किसे फायदा होता है, किसे नुकसान.

साउथ की इन 5 फिल्मों से होने वाली है बॉलीवुड की जोरदार टक्कर...
1. केजीएफ 2 बनाम लाल सिंह चड्ढा (KGF 2 vs Laal Singh Chaddha)
रिलीज डेट- 14 अप्रैल, 2022
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 और बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की बॉक्स ऑफिस पर जोरदार टक्कर देखने को मिलने वाली है. दोनों ही फिल्में 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज हो रही है. केजीएफ की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है. पहली फिल्म के जरिए ही पैन इंडिया स्टार बनकर लोकप्रिय हुए रॉकिंग स्टार यश ने अपने दमदार अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया है. उनकी फिल्म केजीएफ 2 का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. दूसरी तरफ मि. परफेक्टनिस्ट आमिर खान की फिल्में लीक से हटकर होती है. लाल सिंह चड्ढा भी पैन इंडिया रिलीज हो रही है. इसमें साउथ के जाने-माने एक्टर नागा चैतन्य भी काम कर रहे हैं. इसलिए फिल्म की साउथ में भी अपील होगी. ऐसे में दोनों फिल्मों का प्रदर्शन कैसा रहेगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
2. वलीमई बनाम गंगूबाई काठियावाड़ी (Valimai vs Gangubai Kathiawadi)
रिलीज डेट- 24 फरवरी (वलीमई), 25 फरवरी (गंगूबाई काठियावाड़ी)
दक्षिण भारत के सुपरस्टार अजित की पहली पैन इंडिया फिल्म 'वलीमई' 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जबकि संजय लीला भंसाली की आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' एक दिन बाद 25 फरवरी को रिलीज की जाएगी. ऐसे में दोनों ही फिल्मों के बीच बड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. पहले तो सबसे बड़ी समस्या स्क्रीन को लेकर आने वाली है. क्योंकि एक दिन के अंतर में रिलीज हो रही हैं, दो बड़ी फिल्मों को स्क्रीन कैसे दिया जाए, ये एग्जीबिटर के लिए मुश्किल भरा फैसला होने वाला है. थेरन के निर्देशन में बन रही 'वलीमई' एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें तीन महिला लीड रोल निभा रही हैं. यामी गौतम, इलियाना डिक्रूज और हुमा कुरैशी लीड रोल में हैं. वहीं, 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट और अजय देवगन अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.
3. खिलाड़ी बनाम बधाई दो (Khiladi vs Badhaai Do)
रिलीज डेट- 11 फरवरी, 2022
तेलुगु स्टार रवि तेजा की फिल्म 'खिलाड़ी' और राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'बधाई दो' बॉक्स ऑफिस पर टकराने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों फिल्में 11 फरवरी को रिलीज हो रही हैं. हर्षवर्धन कुलकर्णी निर्देशित 'बधाई दो' रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो लेवेंडर मैरिज के अहम मुद्दे को रेखांकित करती है. फिल्म में राजकुमार राव पुलिस इंस्पेक्टर शार्दुल की भूमिका में हैं, जबकि भूमि पेडनेकर पीटी टीचर सुमन के रोल में हैं. दूसरी तरह फिल्म 'खिलाड़ी' में तेलुगु स्टार रवि तेजा के साथ मीनाक्षी चौधरी और डिम्पल हयाती मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन रमेश वर्मा ने किया है. इस फिल्म का निर्माण पेन स्टूडियोज और ए स्टूडियोज ने किया है. 'बधाई दो' जिस फ्रेंचाइजी की फिल्म है, उसकी 'बधाई हो' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. ऐसे में दोनों फिल्मों की भिड़ंत रोचक होने वाली है.
4. आचार्य बनाम रनवे 34 बनाम हीरोपंती 2 (Acharya vs Runway 34 vs Heropanti 2)
रिलीज डेट- 28 अप्रैल (हीरोपंती 2 और रनवे 34), 29 अप्रैल (आचार्य़)
हर साल ईद पर सलमान खान की फिल्मों का कब्जा रहता है. लेकिन इस बार उनकी जगह अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ और साउथ एक्टर राम चरन की फिल्मों के बीच टक्कर होने जा रही है. तय शेड्यूल के मुताबिक, 28 अप्रैल को अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 और टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 रिलीज होगी. इसके एक दिन बाद ही राम चरन की फिल्म 'आचार्य' सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इसे तेलुगु सिनेमा का महत्वाकांक्षी फिल्म बताया जा रहा है, जिसे कोरातला शिवा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में राम चरन अपने पिता चिरंजीवी के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे. फिल्म में पूजा हेगड़े और काजल अग्रवाल भी लीड रोल में हैं. दूसरी तरफ अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के एक्शन का मुरीद हर कोई है. उन दोनों की फिल्मों में एक्शन जबरदस्त देखने को मिलने वाला है.
5. सरकारू वारी पाटा बनाम मिशन मजनू बनाम अनेक (Sarkaru Vaari Paata vs Mission Majnu vs Anek)
रिलीज डेट- 12 मई, 2022
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू स्टारर फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' को लेकर काफी बज है. इस फिल्म को गीता गोविंदम फेम निर्देशक परशुराम बना रहे हैं. इसमें महेश बाबू के अपोजिट 'महानती' फेम नेशनल अवॉर्ड विनर अदाकारा कीर्थि सुरेश नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को 12 मई को रिलीज किया जा रहा है. इसी दिन बॉलीवुड के 'शेरशाह' सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मिशन मजनू' और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अनेक' भी रिलीज हो रही है. ऐसे में तीनों स्टारों की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर से रंग जमने वाला है. हालांकि, महेश बाबू की फिल्म हिंदी में रिलीज नहीं हो रही है, लेकिन दक्षिण बाजार में हिंदी फिल्मों के कारोबार पर इसका असर जरूर पड़ेगा.

आपकी राय