New

होम -> सिनेमा

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 10 फरवरी, 2023 02:23 PM
मुकेश कुमार गजेंद्र
मुकेश कुमार गजेंद्र
  @mukesh.k.gajendra
  • Total Shares

बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' का कोहराम जारी है. लंबे समय बाद बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी फिल्म के जरिए बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड का सूखा दूर किया है. इस फिल्म ने अभी तक वर्ल्डवाइड 877 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इसमें इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई 544 करोड़ रुपए और ओवरसीज कलेक्शन 333 करोड़ रुपए है. इसके साथ ही इस फिल्म ने पिछले साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों 'आरआरआर' और 'केजीएफ 2' के कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं.

इतना ही नहीं अभी तक सबसे ज्यादा वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म भी बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्‍टार' के नाम था, जिसने वर्ल्‍डवाइड 858 करोड़ रुपए का कलेक्‍शन किया था, जबकि 'पठान' ने 14 दिनों में ही 865 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

फिल्म 'पठान' की कलेक्शन जर्नी पर यदि नजर डाली जाए तो साफ पता चल रहा है कि इसकी रफ्तार अभी थमने वाली नहीं है. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 55 करोड़ रुपए, दूसरे द‍िन 68 करोड़ रुपए, तीसरे द‍िन 37.50 करोड़ रुपए, चौथे द‍िन 51 करोड़ रुपए, पांचवें द‍िन 58 करोड़ रुपए, छठे दिन 25 करोड़ रुपए, सातवें दिन 21 करोड़ रुपए, आठवें दिन 17.50 करोड़ रुपए, नौवें द‍िन 15 करोड़ रुपए, दसवे द‍िन 13.00 करोड़ रुपए, 11वें दिन 22.25 करोड़ रुपए, 12वें द‍िन 27.50 करोड़ रुपए.

13वें द‍िन 8 करोड़ रुपए और 14वें दिन 7.25 करोड़ रुपए कलेक्शन किया है. इस तरह अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म इस वीकेंड यानी 12 फरवरी तक 1000 करोड़ क्लब में प्रवेश कर जाएगी. यदि किसी चुनौती की बात करें तो 17 फरवरी को कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' रिलीज होने वाली है.

650x400_020923083130.jpgशाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है.

इस तरह फिल्म 'पठान' के पास अभी भी एक सप्ताह है, जिसमें वो कमाई के कई नए रिकॉर्ड बना सकती है. लेकिन क्या 'पठान' विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' और ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' सहित इन 10 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी? अब आप सोच रहे होंगे कि 'आरआरआर' और 'केजीएफ 2' जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी 'पठान' के सामने 'द कश्मीर फाइल्स' और 'कांतारा' की क्या बिसात है, जिनके रिकॉर्ड तोड़ने की बात कही जा रही है.

दरअसल, फिल्म की असली कमाई उसकी लागत को हटाने के बाद ही तय की जाती है. किसी भी फिल्म मेकर का पहला लक्ष्य होता है कि वो उसका बजट निकाले, उसके बाद इतना प्रॉफिट कमाए कि सभी निवेशकों का फायदा हो सके. इस मामले में उन फिल्मों का स्थान सबसे ऊपर है, जिनकी लागत बहुत कम है, लेकिन कमाई कई गुना ज्यादा है.

इस फेहरिस्त में सबसे ऊपर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' का स्थान है. 20 करोड़ रुपए की लागत में बनी इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 252 करोड़ रुपए है. इस तरह फिल्म ने अपनी लागत से करीब 13 गुना ज्यादा कमाई की है. इसका आरओआई यानी रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट (लागत पर मुनाफा) 1162% है. किसी फिल्म का आरओआई उसकी कुल कमाई में से बजट को निकालने के बाद पता चलता है. इसके दूसरे स्थान पर ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' है.

7.5 करोड़ रुपए की लागत में बनी इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने 81.10 करोड़ रुपए लाइफटाइम कलेक्शन किया है. इसका आरओआई 981.33% है. तीसरे स्थान पर निखिल सिद्धार्थ की फिल्म 'कार्तिकेय 2' है. 4.50 करोड़ रुपए की लागत में बनी इस फिल्म के हिंदी वर्जन का लाइफटाइम कलेक्शन 30 करोड़ रुपए है.

इस तरह फिल्म 'कार्तिकेय 2' का आरओआई 566.66% है. चौथे स्थान पर यश स्टारर फिल्म 'केजीएफ 2' है. 90 करोड़ रुपए की लागत में बनी इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने 434.63 करोड़ रुपए का लाइफटाइम कलेक्शन किया है. इसका आरओआई 382.91% है. पांचवें स्थान पर अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' है. 80 करोड़ रुपए की लागत में बनी इस फिल्म ने 240.59 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसका आरओआई 200.73% है.

इसी तरह कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' का आरओआई 185.49%, जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार 2' का आरओआई 157.93%, फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' का आरओआई 153.88% और एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' का आरओआई 113.04% है. वहीं, शाहरुख खान की 'पठान' का आरओआई फिलहाल 250.80% है.

#बॉक्स ऑफिस, #पठान, #शाहरुख खान, Profitable Films 2022, The Kashmir Files, Kantara

लेखक

मुकेश कुमार गजेंद्र मुकेश कुमार गजेंद्र @mukesh.k.gajendra

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में सीनियर असिस्टेंट एडिटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय