New

होम -> सिनेमा

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 29 जुलाई, 2016 02:44 PM
सिद्धार्थ हुसैन
सिद्धार्थ हुसैन
  @siddharth.hussain
  • Total Shares

बॉलीवुड में सफलता के झंडे गाड़ने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड में भी जबरदस्त तरीके से अपनी जगह बना ली है. हॉलीवुड के टॉप स्टार्स के साथ उनका नाम लिया जाने लगा है और अब वो 24 सितंबर को पांचवा ग्लोबल फेस्टिवल होस्ट करेंगी. उनके साथ होंगी अमिरेकिन टीवी एक्ट्रेस चेलसी हैन्डलर, हॉलीवुड के सुपर स्टार हग जैकमैन, सलमा हायक और नील पैट्रिक. प्रियंका इस कदम से बहुत खुश हैं क्योकिं इंटरनेशनल लेवल के सिंगर्स जैसे रेहाना, केन्ड्रिक लैमर, सेलीना गोम्ज जैसे स्टार्स भी परफॉर्म करेंगे. फिल्हाल प्रियंका क्वांटिको सीजन 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं. 8 साल से प्रियंका यूनीसेफ़ की गुडविल एंबेसेडर भी हैं, इंटरनेशनल लेवल पर अपना म्यूज़िक अल्बम भी लॉन्च किया और कुछ ही महीनों में उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म "बेवॉच" भी रिलीज हो जाएगी, जिसमें वो मुख्य खलानियका के किरदार में नज़र आएंगी.

ये भी पढ़ें- प्रियंका को अवॉर्ड सिर्फ उनकी अदाकारी के लिए मिला है या...

baywatch_640x480_714_072916012313.jpg
कुछ ही महीनों में प्रियंका की पहली हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' रिलीज हो जाएगी

बॉलीवुड की कुछ हीरोइन्स के अबतक के करियर पर अगर नजर डालें तो प्रियंका रेस में सबसे आगे हैं जिन्होंने बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में अपना मक़ाम बनाया और आज वो हॉलीवुड की सफलता को बॉलीवुड में भी इनकैश कर रही हैं. अमिरेकिन प्रेसीडेंट बराक ओबामा के साथ डिनर करनेवाली वो पहली भारतीय हीरोइन हैं, तभी तो आज सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि प्रियंका अगला कदम हॉलीवुड और बॉलीवुड में क्या होगा.

priyanka_647_0107161_072916012431.jpg
आजकल क्वांटिको-2 की शूटिंग में व्यस्त हैं प्रियंका

प्रियंका के अलावा बॉलीवुड की कई हीरोइन्स हैं जिन्होंने हॉलीवुड को भुनाने की कोशिश की. प्रियंका के बाद पहला नाम आता है दीपिका पादुकोण का जिनकी फिल्म "XXX, The Return Of Xander Cage" का ट्रेलर हाल ही में दिखा लेकिन दीपिका के चाहनेवालों को थोड़ी निराशा हुई.

ये भी पढ़ें- लो आ गया दीपिका की हॉलीवुड फिल्म का टीज़र

deepika149_145233940_072916012627.jpg
 दीपिका की पहली हॉलीवुड फिल्म है XXX, The Return Of Xander Cage

क्योंकि जिस तरह से दीपिक सोशल साइट्स पर अपनी तस्वीरें डाल रही थीं, जिज्ञासा और बढ़ गई लेकिन ट्रेलर में दीपिका के सिर्फ 2 शॉट्स दिखे, जबकि हिंदी फिल्मों में वो छा जाती हैं. देखना ये होगा कि फिल्म के अंदर दीपिका को कितनी अहमियत दी गई है, फिलहाल तो हॉलीवुड में प्रियंका की ब्रैंड वैल्यू उनसे ज़्यादा है.

कुछ साल पहले मल्लिका शेरावत ने भी सोशल साइट्स पर अपनी तस्वीरें हॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के साथ डालकर ये जताने की कोशिश की थी कि वो हॉलीवुड में सफलता के नए आयाम छू रही हैं, मगर हक़ीक़त कुछ और निकली. जैकी चैन के साथ फिल्म "मिथ"को लेकर वो बॉलिवुड में बड़ी बड़ी बातें कर रही थीं लेकिन जब फिल्म रिलीज़ हुई तो मल्लिका महज़ एक बहुत छोटे से किरदार में दिखाई दीं. बाद में मल्लिका ने "हिस्स" नाम की एक फिल्म में काम किया जिसका कुछ भी नहीं हुआ. आज मल्लिका का करियर न बॉलीवुड में है और न हॉलीवुड में.

ये भी पढ़ें- जानिए हमारे बॉलीवुड सितारों के साथ हॉलीवुड में क्‍या होता है...

ऐश्वर्या राय बच्चन ने जरूर एक वक्त पर हॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया 2004 में "ब्राइड एन्ड प्रेजुडिस" 2005 में "दा मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेस" 2009 में "दा पिंक पैंथर " 2007 में "जर्नी अक्रॉस इंडिया" और दा लिस्ट लीजन " ऐश्वर्या ने वाक़ई भारत का नाम रौशन किया लेकिन हॉलिवड से वापसी के बाद बॉलीवुड में वो अपना सिक्का उस तरह से दोबारा जमा नहीं पाई जैसे पहले था. मगर हां, बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों ही इंडस्ट्री में उन्होंने नाम और शोहरत हासिल की.

31-aishwarya-rai-can_072916012815.jpg
 हॉलीवुड में सफल रही हैं ऐश्वर्या राय

तब्बुने भी दो हॉलीवुड के प्रोडक्शन में काम किया था " नेम सेक " और " लाइफ़ ऑफ़ पाई". इन फिल्मों में उन्होंने अहम किरदार निभाये. एक अच्छी अभिनेत्री होने के बावजूद तब्बु कभी भी रेस में नहीं रहीं, और ये उनका मिज़ाज है. वो कम काम करना पसंद करती हैं, वरना वाकई तब्बु जैसी अदाकारा के लिये काम की कमी नहीं होगी. थोड़ा और पहले जाएं तो 1988 में शाबाना आज़मी ने हॉलीवुड की फिल्म "मैडम सुज़ाटज़का" में एक आदिवासी लड़की का किरदार निभाकर साबित कर दिया था वो किसी भी ज़ुबान में कामाल का काम कर सकती हैं. 1992 में "सिटी ऑफ जॉय" में शबाना ने अहम किरदार निभाया था और खूब तारीफ भी बटोरी थी, लेकिन शबाना कभी भी कमर्शियल एक्ट्रेस के तौर पर ख्याति नहीं प्राप्त कर पाईं ,हालांकि उन्होंने मनमोहन देसाई जैसे निर्देशकों के साथ भी शुरू में काम किया लेकिन सफलता उन्हें पैरेलेल सिनेमा से ही मिली.

आज प्रियंका चोपड़ा का दौर है और वो बखूबी इस बात से वाकिफ हैं और उसके प्रति वो मेहनत भी जमके कर रही हैं. उम्मीद है वो सफलता के नये आयाम छुएं और उनसे और भी लड़कियां प्रेरित हों.

लेखक

सिद्धार्थ हुसैन सिद्धार्थ हुसैन @siddharth.hussain

लेखक आजतक में इंटरटेनमेंट एडिटर हैं

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय