New

होम -> सिनेमा

 |  6-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 08 अगस्त, 2021 04:14 PM
मुकेश कुमार गजेंद्र
मुकेश कुमार गजेंद्र
  @mukesh.k.gajendra
  • Total Shares

टेलीविजन के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि किसी रियलिटी शो से पहले उसका डिजिटल वर्जन लॉन्च हो रहा है. इसमें समय सीमा से परे दर्शकों को 24 घंटे लाइव टेलीकास्ट देखने की सुविधा दी जा रही है. जी हां, हम बात कर रहे हैं बिग बॉस के बारे में, जो 8 अगस्त से वूट पर बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के नाम से स्ट्रीम किया जाएगा. इसके होस्ट मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर होने वाले हैं. इसके बाद इस रियलिटी शो को सितंबर से कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा. इसके होस्ट हमेशा की तरह सलमान खान ही रहेंगे. बताया जा रहा है कि डिजिटल ऑडिएंश के हिसाब से इस बार बिग बॉस ओटीटी हाउस को पूरी तरह से एक नए रूप के साथ डिजाइन किया गया है. इसके नए लुक को आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार और वनिता ओमंग कुमार डिजाइन कर रहे हैं.

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में मॉडल और एक्टर अनुशा दांडेकर, ये दिल आशिकाना फेम एक्टर करण नाथ, बहु हमारी रजनीकांत फेम एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित, एस ऑफ स्पेस सीजन 1 की विनर रह चुकीं दिव्या अग्रवाल, सिंगर नेहा भसीन, पवित्र पुनिया के एक्स बॉयफ्रेंड प्रतीक सहजपाल, कसौटी जिंदगी के शो में नजर आ चुकीं उर्फी जावेद, इश्क में मरजावां 2 में नजर आ चुके एक्टर मान्सवी, एक्टर जीशान अली एक्टर, मॉडल और फैशन ब्लॉगर नेहा मलिक, भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और साउथ की पॉपुलर एक्टर पवित्र लक्ष्मी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले रही हैं. हमेशा की तरह बिग बॉस में हिस्सा लेना हर प्रतियोगी के लिए खास होता है. ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां से कई कलाकारों की किस्मत चमक जाती है.

आइए जानते हैं अबतक के बिग बॉस विजेता कौन हैं और क्या कर रहे हैं...

894180-12-dipika-kak_080721075042.jpgये अजीब है लेकिन सच है, बिग बॉस के अधिकतर विजेता अपने करियर में कुछ खास नहीं कर पाए हैं.

Bigg Boss सीजन 1

विनर- राहुल रॉय (Rahul Roy)

क्या कर रहे हैं- फिल्म आशिकी से मशहूर हुए अभिनेता राहुल रॉय 'बिग बॉस' के पहले सीजन के विजेता बने थे. इस सीजन को अरशद वारसी ने होस्ट किया था. इसके बाद करीब 10 साल तक फिल्मों सक्रिय रहने के बाद राहुल गायब हो गए, लेकिन फिलहाल ओटीटी प्लेटफॉर्म में वेब सीरीज में काम करते नजर आ रहे हैं.

Bigg Boss सीजन 2

विनर- आशुतोष कौशिक (Ashutosh Kaushik)

क्या कर रहे हैं- बिग बॉस 2 में रोडीज़ विजेता आशुतोष कौशिक ने हिस्सा लिया था. उस वक्त उनकी बहुत ज्यादा पहचान नहीं थी. लेकिन अपने बातचीत और व्यवहार की वजह से आशुतोष बहुत कम समय में सबके चहेते बन गए. इस सीजन के विजेता बने. वह फिलहाल यूट्यूब चैनल के साथ अपना बिजनेस चलाते हैं.

Bigg Boss सीजन 3

विनर- विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh)

क्या कर रहे हैं- मशहूर अभिनेता दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह बिग बॉस के इस सीजन से सबसे ज्यादा मशहूर हुए थे. बिग बॉस का विनर बनने के बाद उनको फिल्मों में भी काम करने का मौका मिला, जिसमें अक्षय कुमार की फिल्म 'कामबख्त इश्क' भी शामिल है. हालांकि, बाद में IPL सट्टेबाजी में पकड़े जाने के बाद उनकी बहुत फजीहत हुई थी. फिलहाल विंदू सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा सक्रिय हैं.

Bigg Boss सीजन 4

विनर- श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

क्या कर रही हैं- बिग बॉस के इस सीजन में टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के साथ मनोज तिवारी, डॉली बिंद्रा, अश्मित पटेल और वीना मलिक भी थे. पामेला एंडरसन भी शो में गेस्ट कंटेस्टेंट थीं. इन सबके बावजूद श्वेता ने जीत हासिल की थी. फिलहाल श्वेता टीवी शोज जैसे 'खतरों के खिलाड़ी' में व्यस्त चल रही हैं.

Bigg Boss सीजन 5

विनर- जूही परमार (Juhi Parmar)

क्या कर रही हैं- टेलीविजन एक्ट्रेस जूही परमार का करियर बिग बॉस 5 जीतने के बाद बुलंदियों पर पहुंच गया था. यह सीजन यादगार था, क्योंकि इसे सलमान खान और संजय दत्त ने मिलकर होस्ट किया था. इसमें पोर्न स्टार सनी लियोन भी शामिल हुई थी. फिलहाल जूही कई टीवी सीरियल्स में काम कर रही हैं.

Bigg Boss सीजन 6

विनर- उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia)

क्या कर रही हैं- एकता कपूर के मशहूर सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' में 'कोमोलिका' के किरदार से मशहूर हुई एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने 'बिग बॉस 6' जीता था. उन्हें आखिरी बार नच बलिए 9 में एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेवा के साथ देखा गया था. फिलहाल उनके पास कोई काम बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है.

Bigg Boss सीजन 7

विनर- गौहर खान (Gauahar Khan)

क्या कर रही हैं- बिग बॉस 7 का खिताब जीतने वाली गौहर खान सीजन 13 में भी शामिल हुई थी. सीजन 7 में उनके मुकाबले तनीषा मुखर्जी, अरमान कोहली, वीजे एंडी, काम्या पंजाबी, शिल्पा-अपूर्वा, हेज़ल कीच, संग्राम सिंह, एली अवराम और प्रत्यूषा बनर्जी जैसे सितारे थे. गौहर हाल ही में फिल्म हंगामा 2 में नजर आई थीं.

Bigg Boss सीजन 8

विनर- गौतम गुलाटी (Gautam Gulati)

क्या कर रहे हैं- बिग बॉस के इतिहास में सबसे अच्छे सीजन में से एक सीजन 8 के साथ-साथ गौतम गुलाटी ने लोगों का दिल भी जीता था. उन्हें घर में अपने प्रतिद्वंदी करिश्मा तन्ना से कड़ा मुकाबला मिला, लेकिन वो विजयी रहे. गौतम हालही में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' में नजर आए थे.

Bigg Boss सीजन 9

विनर- प्रिंस नरूला (Prince Narula)

क्या कर रहे हैं- प्रिंस नरूला को 'किंग्स ऑफ रियलिटी शोज' भी कहा जाता है. वो बिग बॉस 9 जीतने से पहले, रोडीज़ 12 और स्प्लिट्सविला 8 के विजेता रह चुके थे. इसके बाद युविका के साथ प्रिंस नच बलिए 9 के विनर भी बने थे. प्रिंस और युविका ने शादी भी कर ली थी. फिलहाल प्रिंस कई वेब सीरीज में काम कर रहे हैं.

Bigg Boss सीजन 10

विनर- मनवीर गुर्जर (Manveer Gurjar)

क्या कर रहे हैं- बिग बॉस के इस सीजन में पहली बार आम आदमी को बतौर कंटेस्टेंट शामिल किया गया था. इसमें नोएडा के रहने वाले एक आम आदमी मनवीर गुर्जर ने बाजी मार ली और फेमस मॉडल बानी जे को टक्कर देते हुए शो जीत लिया. इस शो के जीतने के बाद शायद कभी मनवीर लाइमलाइट में आए हों.

Bigg Boss सीजन 11

विनर- शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)

क्या कर रही हैं- 'भाभीजी घर पर है' फेम एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे को इस सीजन में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा था. लेकिन शिल्पा अपनी कुशल रणनीति की वजह से शो जीत गईं. इसके बाद उनके करियर में खास ग्रोथ नहीं देखी गई. बल्कि हिना खान उनके मुकाबले बहुत आगे बढ़ चुकी हैं.

Bigg Boss सीजन 12

विनर- दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar)

क्या कर रही हैं- टेलीविजन अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ बिग बॉस 12 जीतने के बाद टीवी सीरियल्स में ही काम कर रही हैं.

Bigg Boss सीजन 13

विनर- सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)

क्या कर रहे हैं- चॉकलेटी चेहरे और मस्कुलर बॉडी वाले टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला छोटे परदे के मशहूर कलाकार हैं. बिग बॉस का सीजन 13 जीतने के बाद से ही उनके सितारे बुलंदी पर हैं. हालही में वो वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल में नजर आए थे. उनके बाद वेब सीरीज और टीवी सीरियल के कई प्रोजेक्ट्स हैं.

Bigg Boss सीजन 14

विनर- रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)

क्या कर रहे हैं- बिग बॉस सीजन 14 जीतने के बाद रुबीना दिलैक के पास कुछ खास काम नहीं है. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं.

#बिग बॉस, #बिग बॉस ओटीटी, #राहुल रॉय, Bigg Boss Winners List, Vindu Dara Singh, Shweta Tiwari

लेखक

मुकेश कुमार गजेंद्र मुकेश कुमार गजेंद्र @mukesh.k.gajendra

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में सीनियर असिस्टेंट एडिटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय