New

होम -> सिनेमा

 |  5-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 26 नवम्बर, 2015 07:12 PM
सौरभ भनोट
सौरभ भनोट
  @saurav.bhanot1
  • Total Shares

जहां अपने घर से दूर, समाज से दूर और इंटरनेट से दूर रहना पड़ता है, वो कोई और जगह नहीं बल्कि 'बिग बॉस' का घर है. आप भले ही 'बिग बॉस' रोज नहीं देखते या देखते हैं पर बताते नहीं, तो जान लीजिए कि ये अब भी ऑन एयर है और लोगों की पसंद बना हुआ है, खासकर अपने पसंदीदा होस्ट 'भाई' सलमान खान की वजह से.

ये शो अपने 17वें हफ्ते में जा पहुंचा है. और अब घर में सिर्फ 10 लोग बचे हैं. 7 लोग शुरुआत से ही घर में हैं और 3 लोग वाइल्ड कार्ड लेकर घर में आए. इस बार घर में न कोई जाना पहचाना चेहरा था, न कोई विवाद, और न ही खास गाली गलौज ही हुई. शुरुआत से ही ये सीजन दर्शकों को उबाऊ लगने लगा था. वो बात और है कि सलमान खान और चैनल दोनों मिलकर शो की रेटिंग बढ़ाने में लगे हुए हैं- एक महीने में 4 वाइल्ड कार्ड एंट्री, वो भी निराश करती हैं.

इस समय घर में मौजूद प्रतियोगी गेम खेलने में व्यस्त हैं, जिसमें गैंग बनाना, षड़यंत्र रचना, साजिश करना और गप्पे मारना शामिल हैं, लंबे समय तक टिकने और गेम जीतने के लिए ये सब तो ज़रूरी होता है न. हर दर्शक का अपना-अपना पसंदीदा खिलाड़ी है, पर जब एलिमिनेशन की बारी आती है तो हर कोई आश्चर्य में पड़ जाता है. जिसके बारे में सोचो कि ये रुकेगा, वही घर से बाहर कर दिया जाता है. और जिनके बचने की कोई उम्मीद नहीं होती वो आराम से घर में बैठा होता है.

इस साल के प्रतियोगी और उनके जीतने की संभावनाओं पर हमारा भी ये एनलिसिस है.

1. किश्वर मर्चेंट-

ये घर में सबसे ताकतवर हैं, इनका अपना गैंग है जिसमें सुयश ब्वायफ्रेंड और प्रिंस 'भाई' है. जो उनके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं, हमेशा उनका साथ देते हैं और उनकी इजाजत के बगैर एक शब्द नहीं बोलते. वो हमेशा जोर-जोर से चिल्लाती हैं, कुछ भी गलत हो तो उन्हें लगता है कि उंगली उनकी तरफ ही उठ रही है, और हमेशा यही दिखावा करती हैं कि वो 'फेक' नहीं हैं.

kishwar650_112615063507.jpg
 

परेशान करने की क्षमता - 9/10

जीतने की संभावना - 8/10

2. सुयश राय-

एक आदर्श ब्वायफ्रेंड के सारे गुण इनमें हैं. ये कभी अपनी गर्लफ्रेंड से असहमत नहीं होते, उनकी मर्जी के बगैर ये न कुछ बोलते हैं और न कुछ करते हैं. इतना ही नहीं, हमेशा उन्हें 'बेबी' कहकर भी बुलाते हैं.

suyyash_112615063530.jpg
 

परेशान करने की क्षमता - 9.5/10

जीतने की संभावना- 5/10 (बिना रीढ़ का इंसान किसी को भी आकर्षक नहीं लगता)

3. ऋषभ सिन्हा-

ये काफी हद तक रियलिटी शो के उन प्रतियोगियों की तरह हैं जो बड़े आक्रामक तेवर और आत्मविश्वास के साथ आते हैं, लेकिन बहुद जल्दी बाहर दिखाई देते हैं. ये ऋषभ का दूसरा रियलिटी शो है, और वो इसी के लिए बने हैं. इन्हें एक हेयर कट की सख्त जरूरत है.

rishabh_112615063706.jpg
 

परेशान करने की क्षमता - 6.5/10

जीतने की संभावना - 6/10

4. मंदाना करीमी-

विदेश से आई लड़कियों को हमेशा ज्यादा वोट मिलते हैं. जब भी घर में लड़ाइयां हुईं, उन्हें सबसे ज्यादा नापसंद किया गया. उनका बार-बार बीमार होना, उनकी गालियां, और उनके मूड स्विंग कोई काम नहीं आए, वो दर्शकों को खुश नहीं कर पाईं.

mandana_112615063721.jpg
 

परेशान करने की क्षमता - 9/10

जीतने की संभावना - 9.5/10

5. रौशेल राव-

जब वो घर में आईं तो एक वफादार की तरह अपने ब्वायफ्रेंड कीथ से चिपकी रहीं. पर उनके अचानक घर से जाने के बाद रौशेल अपने असली रूप में आ गईं. उन्होंने अपने दोस्त और दुश्मन ढ़ूंढ लिये और वो सबको चिल्ला चिल्लाकर अपनी बात बताती हैं.

rochelle_112615063736.jpg
 

परेशान करने की क्षमता - 4.5/10

जीतने की संभावना - 6/10 (ये बिगबॉस है, यहां सीधे सादे लोग मुशकिल से ही जीत पाते हैं)

6. प्रिंस नरूला-

इस पंजाबी मुंडे के पास सिर्फ बॉडी है, दिमाग नहीं. ये भी रियलिटी शो स्टीरियो टाइप ही हैं- जिनमें हमेशा नाराजगी होती है, और जो हमेशा गुट में रहते हैं. ये बड़ी शिद्दत के साथ अपनी बहन किश्वर की सलाह मानते हैं, लड़ने के लिए हमेशा तैयार बैठे रहते हैं.

prince_112615063757.jpg
 

परेशान करने की क्षमता - 7/10

जीतने की संभावना - 7/10

7. रिमी सेन-

अब तक की सबसे लोकप्रिय और सबसे होशियार प्रतियोगी हैं रिमी. बिग बॉस प्रतियोगियों के लिए इनका कुछ भी नहीं करना ही इनकी सबसे बड़ी रणनीति है. ये कसम खकर आईं हैं कि ये बिग बॉस में सिवाय मेकअप के कुछ भी नहीं करेंगी. वो हर सप्ताह खुद को नॉमिनेट करवाने में तो कामयाब हो जाती हैं, वो घर से जाने के लिए बेताब हैं, पर पता नहीं क्या है जो उन्हें हर बार रोक देता है.

rimi_112615063811.jpg
 

परेशान करने की क्षमता - 4/10

जीतने की संभावना - 10/10 (इसमें हैरानी की कोई बात नहीं)

8. दिगांगना सूर्यवंशी -

एक टीनेजर को अपनी उम्र से ज्यादा बड़े लोगों के साथ रहने में जद्दोजहद करनी होती है, पर दिगांगना के साथ ऐसा कुछ नहीं है. वो बहुत बोरिंग हैं. और अगर उन्होंने जल्दी ही कुछ नहीं किया तो उन्हें घर से बाहर जाने से कोई रोक नहीं पाएगा. अरे जागो!!

d_112615064043.jpg
 

परेशान करने की क्षमता - 2/10

जीतने की संभावना - 2/10

9. प्रिया मलिक-

बिग बॉस के घर में आते ही ये नई सदस्य राजनीति करने लगीं. बिग ब्रदर की इस पूर्व प्रतियोगी के आाने के बाद से इन्हें किसी ने चुप बैठे नहीं देखा. ये दिन भर बोलती हैं, यहां तक कि इन्होंने किश्वर को मारा भी. ऑस्ट्रेलिया से आई प्रिया ने आते ही सबको नीचा दिखाना शुरू कर दिया. उनके आने से कोई घरवाला खुश नहीं है. पर घर में कुछ एक्शन देखकर दर्शक बहुत खुश हैं.

priya_112615064114.jpg
 

परेशान करने की क्षमता - 9/10

जीतने की संभावना - 8/10

10. कंवलजीत सिंह-

ये सबसे उम्रदराज प्रतियोगी हैं. वाइल्ड कार्ड एंट्री से आए कंवलजीत का पहनावा कुछ अजीब है. इन्हें गप्पे मारना और दादी मां की तरह बात करना बहुत पसंद है. इनका रंग दिखाना अभी बाकी है, लेकिन अपनी उपस्थिति से मनोरंजन अच्छा कर लेते हैं.

kanwaljit_112615064130.jpg
 

परेशान करने की क्षमता - 6/10

जीतने की संभावना - 3/10

#बिग बॉस, #विजेता, #सलमान खान, बिग बॉस, विजेता, सलमान खान

लेखक

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय