New

होम -> सिनेमा

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 26 अप्रिल, 2022 10:33 PM
मुकेश कुमार गजेंद्र
मुकेश कुमार गजेंद्र
  @mukesh.k.gajendra
  • Total Shares

साल 2007 में रिलीज हुई प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी फिल्म 'भूल भुलैया' के सीक्वल का नया ट्रेलर लॉन्च किया गया है. अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस साइकोलॉजिकल कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, तब्बू, राजपाल यादव, इमरान हाशमी और संजय मिश्रा जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं. जबकि पहले पार्ट में अक्षय कुमार, विद्या बालन, राजपाल यादव, अमीषा पटेल, शाइनी अहूजा और परेश रावल नजर आए थे. फिल्म में लीड रोल में नजर आ रहे हैं अभिनेता कार्तिक आर्यन की तुलना सुपरस्टार अक्षय कुमार से होने लगी है, जो कि पहले पार्ट में तांत्रिक के किरदार में नजर आए थे. लोगों को फिल्म का ट्रेलर तो बहुत पसंद आ रहा है, लेकिन अक्षय कुमार को बहुत ज्यादा मिस कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस किरदार को चाहे कोई भी कलाकार कर ले, लेकिन अक्की की जगह कोई नहीं ले पाएगा.

bhool-bhulaiyaa-2-ka_042622101523.jpgफिल्म 'भूल भुलैया 2' के ट्रेलर में अभिनेता कार्तिक आर्यन बिल्कुल अक्षय कुमार जैसे लग रहे हैं.

सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन के बीच लगातार तुलना की जा रही है. एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा है, ''15 साल के लंबे इंतजार के बाद हॉरर कॉमेडी वापस रुपहले पर्दे पर लौट कर आई है, लेकिन कोई भी अक्षय कुमार की जबरदस्त कॉमेडी के स्तर को छू नहीं पाएगा. लेकिन इस फिल्म के फैन के तौर पर मैं कार्तिक आर्यन और राजपाल यादव की कॉमेडी को देखकर बहुत ज्यादा निराश नहीं हूं. इस बार अनीस बज्मी जैसे बेहतरीन निर्देशक का साथ मिला है, इसलिए मैं इस हॉरर कॉमेडी ड्रामा को देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं. फिल्म का 100 करोड़ क्लब में जाना तय है''. एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ''मैंने फिल्म 'भूल भुलैया 2' का ट्रेलर देखा, लेकिन सबसे ज्यादा सुपरस्टार अक्षय कुमार को मिस किया हूं. पहले पार्ट में उन्होंने जो जबरदस्त एक्टिंग की थी, उसके आसपास भी कोई नहीं है. उनके परफॉर्मेंस के लिए तो 2-3 नेशनल अवॉर्ड बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल में दिया जाना चाहिए. उन्होंने क्लासिकल कॉमेडी की है. कॉमेडी फिल्मों में उनके योगदान के बराबर शायद ही कोई दूसरा अभिनेता पहुंच पाए''.

लोग दोनों अभिनेताओं के बीच तुलना करते हुए चाहे जो कहें, लेकिन अभिनेता कार्तिक आर्यन का जवाब दिल जीत ले रहा है. इससे पता चलता है कि करियर में सफलता के इस मुकाम पर पहुंचने के बावजूद उनके पैर जमीन पर हैं. वरना आजकल तो बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता एक फिल्म हिट होते ही आसमान में उड़ने लगते हैं. अक्षय कुमार के साथ अपनी तुलना किए जाने पर कार्तिक आर्यन ने कहा, ''मैं अक्षय कुमार के साथ अपनी तुलना नहीं कर सकता, क्योंकि मेरे पैर अभी तक इतने बड़े नहीं हुए हैं कि वो अक्की पाजी के जूते में फिट हो पाएं. मैं 'भूल भुलैया' में उनकी (अक्षय कुमार) भूमिका बहुत पसंद करता हूं. एक अभिनेता के रूप में उनसे बहुत प्यार करता हूं. मैं फिल्मों में उनको देखते हुए बड़ा हुआ हूं. दोनों फिल्मों की तुलना न करना बेहतर रहेगा, हमने इसको अपने तरीके से पूरा करने की कोशिश की है. ये नई फिल्म है इसमें बहुत सारे नए फैक्ट्स हैं. मुझे उम्मीद है कि लोग इसको अपने ही अंदाज में पसंद करेंगे. मुझे ये भी उम्मीद है कि भूल भुलैया 2 को एक नई फिल्म के रूप में याद किया जाएगा''.

ट्विटर पर अक्षय और कार्तिक के बीच तुलना करते हुए अन्य लोगों ने ऐसा लिखा है...

टी-सीरीज और सिने 1 स्टूडियो के बैनर तले भूषण कुमार, मुराद खेतानी, अंजुम खेतानी और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित फिल्म 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू के अलावा राजपाल यादव, संजय मिश्रा, अमर उपाध्याय, मिलिंद गुनाजी और राजेश कुमार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. वहीं, 'भूल भुलैया' में अक्षय कुमार, अमीषा पटेल और विद्या बालन के अलावा शाइनी आहूजा, परेश रावल, मनोज जोशी, असरानी, राजपाल यादव, विक्रम गोखले, विनीत और आशु खान अहम किरदारों में नजर आए थे. इस तरह देखा जाए तो फिल्म के सीक्वल में कॉमेडियन राजपाल यादव को छोड़कर पूरी स्टारकास्ट और डायरेक्टर भी नए हैं. फिल्म की कहानी फरहाद समजी ने आकाश कौशिक के साथ मिलकर लिखी है, जबकि पहले पार्ट की कहानी नीरज वोरा, मनीष कोर्डे और यशवंत महिलवार ने लिखी थी. ऐसे में मेरे विचार से दोनों की फिल्मों की तुलना करना जायज नहीं है.

देखिए फिल्म का ट्रेलर...

#भूल भुलैया 2, #फिल्म ट्रेलर, #कार्तिक आर्यन, Bhool Bhulaiyaa 2 Trailer, Kartik Aaryan Comparison With Akshay Kumar, Kartik Aaryan Vs Akshay Kumar

लेखक

मुकेश कुमार गजेंद्र मुकेश कुमार गजेंद्र @mukesh.k.gajendra

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में सीनियर असिस्टेंट एडिटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय