'क्वीन' से 'ऑटो शंकर' तक, साउथ सिनेमा के शौकीन देख सकते हैं ये 5 बेहतरीन वेब सीरीज
Best South Indian Web Series in Hindi: साउथ की फिल्मों का क्रेज हिंदी पट्टी में हमेशा से ही रहा है. लेकिन अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा' की आपार सफलता ने उस क्रेज को ज्यादा बढ़ा दिया है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं चुनिंदा पांच बेहतरीन वेब सीरीज की लिस्ट, जो साउथ की हैं.
-
Total Shares
हिंदी भाषी इलाकों में इन दिनों साउथ का सिनेमा का सुरूर चढ़ा हुआ है. पहले प्रभास की फिल्म 'बाहुबली' और अब अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' को देखने के बाद हिंदी पट्टी के दर्शक साउथ सिनेमा के मुरीद हो गए हैं. लोगों के इसी क्रेज को भुनाने के लिए साउथ के फिल्म मेकर्स कई बड़ी फिल्में पैन इंडिया रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. इनमें राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'आरआरआर', प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' और 'आदिपुरुष', अजित कुमार की फिल्म 'वलिमै' की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया गया है. कोरोना की वजह से इन फिल्मों की रिलीज में अभी टाइम है. ऐसे में हम आपके लिए पांच बेहतरीन वेब सीरीज की लिस्ट लाए हैं, जो साउथ सिनेमा से जुड़ी हुई हैं. इनमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई नामचीन कलाकार लीड रोल में हैं.

साउथ की टॉप 5 हिट वेब सीरीज, जो अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में मौजूद हैं...
1. वेब सीरीज- क्वीन (Queen)
ओटीटी प्लेटफॉर्म- एमएक्स प्लेयर
IMDb रेटिंग- 7.7/10
स्टारकास्ट- राम्या कृष्णन, अनिका और अंजना जय प्रकाश
अनीता शिवकुमारन के चर्चित उपन्यास 'क्वीन' पर आधारित ये वेब सीरीज तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के जीवन के बारे में बताती है. टाइम्स स्टूडियो और ओन्ड्रागा डिजिटल द्वारा निर्मित इस वेब सीरीज के स्ट्रीम होने के बाद कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी भी रिलीज हुई थी, जिसकी कहानी भी कुछ ऐसी ही थी. क्वीन वेब सीरीज को पैन इंडिया कई भाषाओं में रिलीज किया गया था. इसमें बाहुबली फेम एक्ट्रेस राम्या कृष्णन ने बेहतरीन एक्टिंग की है. गौतम मेनन और पी मुरुगेसन के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज में जयललिता की जिंदगी की कहानी को बहुत ही विस्तार लेकिन बारीकी से दिखाया गया है. इसके 12 एपिसोड हैं.
2. वेब सीरीज- पावा कढाईगल (Paava Kadhaigal)
ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
IMDb रेटिंग- 8.1/10
स्टारकास्ट- कालिदास, शांतनु, अंजलि, कल्कि कोचलिन, सिमरन, गौतम वासुदेव मेनन, साई पल्लवी और प्रकाश राज
साल 2020 में रिलीज हुई 'पावा कढईगल' एक तमिल एंथोलॉजी ड्रामा वेब सीरीज है. इसमें चार एपिसोड हैं, जिन्हें सुधा कोंगारा, गौतम वासुदेव मेनन, वेत्रिमारन और विग्नेश शिवन ने निर्देशित किया है. चारों एपिसोड में चार अलग-अलग अनोखी कहानियां दिखाई गई हैं. इसका हिंदी टाइटल 'चार गुनहगार' है. इसमें इस बात की पड़ताल की गई है कि कैसे गर्व, सम्मान और पाप, प्रेम के जटिल संबंधों को प्रभावित करते हैं. इस एंथोलॉजी में कालिदास, शांतनु, अंजलि, कल्कि कोचलिन, सिमरन, गौतम वासुदेव मेनन, साई पल्लवी और प्रकाश राज जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
3. वेब सीरीज- ऑटो शंकर (Auto Shankar)
ओटीटी प्लेटफॉर्म- जी5
IMDb रेटिंग- 7/10
स्टारकास्ट- अप्पनी सरथ, वसुधा, सरन्या रवि, अर्जुन चिदंबरम और राजेश देव
क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'ऑटो शंकर' तमिलनाडु के रहने वाले एक सीरियल किलर गौरीशंकर की कुकृत्यों पर आधारित है. गौरीशंकर एक ऐसा सीरियल किलर था जिसने एक दर्जन से अधिक लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बनाया था. उसके बारे में कहा जाता है कि यह ऐसा हत्यारा था जो लड़कियों का अपहरण कर पहले खुद उनके साथ शारीरिक संबंध बनाता, फिर अपने साथियों के हवाले कर देता. उसके साथियों का मन जब भर जाता, तो लड़कियों को मारकर जला दिया जाता. मद्रास में 1985 से 1995 तक करीब एक दशक तक इस सीरियल का खौफ कायम रहा था. वह धीरे-धीरे कई अवैध व्यापार में भी शामिल हो गया था. उसके कई साथी व्यापारी और राजनेता भी थे. हालंकि, बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई. ऑटो शंकर की ये कहानी 10 एपिसोड में जी5 पर देख सकते हैं.
4. वेब सीरीज- नवंबर स्टोरी (November Story)
ओटीटी प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
IMDb रेटिंग- 7.9/10
स्टारकास्ट- तमन्ना भाटिया, नमिता कृष्णमूर्ति, जी एम कुमार और पशुपति
पिछले साल रिलीज हुई 'नवंबर स्टोरी' तमिल भाषा की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसका निर्देशन इंद्र सुब्रमण्यम ने किया है. विकटन टेलीविस्टास द्वारा निर्मित इस सीरीज में तमन्ना के साथ पशुपति, जीएम कुमार और नमिता कृष्णमूर्ति मुख्य भूमिका में हैं. अभिनेत्री तमन्ना को फिल्म 'बाहुबली', 'हिम्मतवाला', 'हमशकल्स', 'एंटरटेनमेंट', 'खामोशी' और 'बोले चूड़ियां' जैसी हिंदी फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता है. मूल रूप से तमिल में बनी इस वेब सीरीज को हिंदी में डब किया गया है. अनुराधा और गणेसन के रूप में तमन्ना भाटिया और जीएम कुमार की पिता पुत्री के स्नेहपूर्ण समीकरण से लेकर इसकी दिलचस्प कहानी तक, 'नवंबर स्टोरी' को न केवल तमिल दर्शकों, बल्कि पूरे देश के प्रशंसकों और आलोचकों ने काफी सराहा है.
5. वेब सीरीज- वेल्ला राजा (Vella Raja)
ओटीटी प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो
IMDb रेटिंग- 7/10
स्टारकास्ट- बॉबी सिम्हा, पार्वती नैरो, गायत्री और युथन बालाजीक
साल 2018 में रिलीज हुई 'वेल्ला राजा' तमिल भाषा की ड्रामा थ्रिलर वेब सीरीज़ है, जिसे अमेज़न प्राइम वीडियो के लिए मूल रूप में निर्मित किया गया है. इस वेब सीरीज का निर्देशन नलया अय्यकुनार और गुहान सेनिअप्पन द्वारा किया गया है. ड्रीम वारियर पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस वेब सीरीज में बॉबी सिम्हा, पार्वती नायर और गायत्री लीड रोल में हैं. इसे नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ 'सेक्रेड गेम्स' से प्रेरित बताया जाता है. इसकी कहानी ड्रग्स, बचपन बचाने की कवायद और एक जानलेवा फैक्ट्री बंद करने के संघर्ष बीच चलती रहती है. इसके पहले सीजन में 10 एपिसोड हैं.

आपकी राय