लौट के अक्षय OTT पर आए, बेल बॉटम मूवी अमेजन प्राइम पर रिलीज करने की मजबूरी क्या है?
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'बेल बॉटम' 19 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई. इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों द्वारा जबरदस्त सकारात्मक समीक्षा मिली है. लेकिन कोरोना काल में थियेटर में फिल्म रिलीज करके 'खतरों के खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने रिस्क ले लिया है.
-
Total Shares
कोरोना की वजह से लगी तमाम पाबंदियों के बीच 'खतरों के खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने रिस्क लेकर फिल्म 'बेल बॉटम' सिनेमाघरों में रिलीज कराई. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की खराब हालत देखकर 'खिलाड़ी कुमार' को आभास हो गया कि यहां फिल्म की लागत तक निकालनी मुश्किल है. अंत में उनको अब ओटीटी का सहारा लेना पड़ रहा है. मिली सूचना के अनुसार बेल बॉटम के मेकर्स और अमेजन प्राइम वीडियो के बीच डील फाइनल हुई है. 75 करोड़ रुपए में दोनों के बीच बात बन गई है. फिल्म चार हफ्ते बाद ओटीटी पर रिलीज की जाएगी. अमूमन कोई भी फिल्म थियेटर में रिलीज होने के आठ हफ्ते से पहले ओटीटी पर रिलीज नहीं की जाती है.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट की माने तो मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो को करीब 75 करोड़ में फिल्म 'बेल बॉटम' बेच दी है. आम तौर पर थिएट्रिकल रिलीज के बाद कोई भी फिल्म 8 सप्ताह के बाद ही डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज की जाती है, लेकिन फिल्म 'बेल बॉटम' केस में ऐसा नहीं होगा. फिल्म की रिलीज 19 अगस्त को सिनेमाघरों में हुई थी, इसके 4 हफ्ते बाद ही ऑडियंस इसे ओटीटी प्लेटफार्म पर देख पाएंगे. यही वजह हैं कि अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म 'बेल बॉटम' के मेकर्स वाशू भगनानी को इतनी बड़ी रकम चुकाई है. यदि सब सही रहा तो फिल्म 20 सितंबर को ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो जाएगी.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार
फिल्म 'बेलबॉटम' ने रिलीज के पहले दिन करीब 2.75 करोड़ रुपये की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की है. इसके बाद दूसरे दिन कलेक्शन में 15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. दूसरे दिन फिल्म ने 2.40 करोड़ रुपए कमाए.फिल्म की कुल कमाई दो दिनों में 5.25 करोड़ रही है. वितरकों और इस फिल्म के मेकर्स के बीच हुए समझौते के मुताबिक बताया जाता है कि पहले हफ्ते में कुल नेट कमाई का 60 फीसदी हिस्सा वितरक के पास चला जाएगा. दूसरे हफ्ते में ये हिस्सा 55 फीसदी और तीसरे-चौथे हफ्ते में जाकर ये बंटवारा आधा-आधा होगा. इस तरह देखा जाए तो यदि फिल्म केवल ब़ॉक्स ऑफिस के भरोसे रही तो अपनी लागत निकालना मुश्किल हो जाएगा.
'रूही' और 'मुंबई सागा' से पीछे
कोरोना की पहली लहर के बाद जब महामारी की रफ्तार थोड़ी थमी तो पाबंदियों में छूट दी गई, जिसके तहत उस वक्त भी सिनेमाघर कुछ दिनों के लिए शर्तों के साथ खुले थे. उस वक्त जान्हवी कपूर और राजकुमार राव स्टारर 'रूही' और जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी स्टारर 'मुंबई सागा' जैसी दो बड़ी फिल्में थियेटर में रिलीज की गई थीं. इनमें पहले दिन फिल्म 'रूही' का कलेक्शन 3.06 करोड़ रुपए और फिल्म 'मुंबई सागा' का कलेक्शन 2.82 करोड़ रुपए था. इस तरह देखा जाए तो इतना हाइप क्रिएट किए जाने और सकारात्मक समीक्षा मिलने के बाद भी अक्षय कुमार की फिल्म 'बेलबॉटम' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उतना अच्छा नहीं कहा जा सकता.
#DhoomTara You've been humming it all this while, watch the official video of the Bellbottom theme now on @saregamaglobal YouTube channel - https://t.co/5lDfJjJNV7@tanishkbagchi @TheZaraKhan @vashubhagnani @vaaniofficial @ranjit_tiwari @jackkybhagnani @honeybhagnani pic.twitter.com/H3r0s91vZC
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 21, 2021
1620 स्क्रीन्स पर हुई रिलीज
पूजा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन ने फिल्म 'बेलबॉटम' को करीब 6,481 शो के साथ पूरे भारत में 1,620 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया है. इस फिल्म को काफी बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया है. हालांकि फिल्म महाराष्ट्र में पाबंदी की वजह से रिलीज नहीं हो पाई है. फिल्म 2D और 3D वर्जन में रिलीज हुई है. पहले दिन इसके 2D वर्जन की महज 19 फीसदी सीटें और 3D वर्जन की महज 21 फीसदी सीटें भरी हुई थीं. वैसे भी सरकारी गाइडलाइन के अनुसार किसी भी थियेटर में 50 फीसदी से अधिक सीटें फुल नहीं की जा सकती हैं. इतना ही नहीं सिनेमाघरों के अंदर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शारीरिक दूरी और सेनिटाइजेशन का पालन भी जरूरी है.
अक्षय को पता था रिस्क है!
फिल्म 'बेल बॉटम' को सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने के अपने निर्णय पर अक्षय कुमार को पहले से ही अंदेशा था कि वो रिस्क ले रहे हैं. लेकिन उनका कहना था कि यदि जिंदगी में रिस्क नहीं लिया गया तो सफलता नहीं मिल सकती है. फिल्म रिलीज से पहले उन्होंने कहा था, 'देखिए, मुझे पता है कि इस वक्त सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज करना सबसे बड़ा रिस्क है, एक चुनौती है, लेकिन यदि आपने जीवन में रिस्क नहीं उठाया है, तो आपने क्या किया है? इसलिए हमने तय किया कि हम रिस्क लेकर अपनी फिल्म को थियेटर में रिलीज करेंगे. मेरे इस निर्णय में मेरे साथ फिल्म के सभी निर्माता भी हैं. यह एक जुआ है और किसी को यह जुआ खेलना था.'
#OneWordReview...#BellBottom: GRIPPING.Rating: #BellBottom is an entertainer meant for the #BigScreen experience... Loaded with super performances and absorbing second half... #AkshayKumar sparkles yet again... #RanjitTiwari's direction is top notch. #BellBottomReview pic.twitter.com/4LjbgYA9nX
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 18, 2021
फिल्म 'बेल बॉटम' कैसी है?
फिल्म 'बेल बॉटम' में जबरदस्त स्टोरी, दमदार स्क्रीनप्ले, बेहतरीन एक्टिंग और कमाल का डायरेक्शन देखने को मिल रहा है. जहां तक एक्टिंग की बात है तो लंबे समय से एक सोलो हिट फिल्म का इंतजार कर रहे अक्षय कुमार की मुराद इस फिल्म के साथ पूरी होती है. एक लंबे अरसे के बाद वो इस तरह के देशभक्ति वाले किरदार में नजर आ रहे हैं. वे इस तरह की देशभक्ति वाली फिल्मों के पोस्टर व्बॉय बन चुके हैं. अक्षय कुमार के अलावा वाणी कपूर, लारा दत्ता, हुमा कुरैशी, आदिल हुसैन और अनिरुद्ध दवे ने भी अपने हिस्से का काम शानदार किया है. इंदिरा गांधी के किरदार में लारा दत्ता तो छा गई हैं. हर तरफ उनकी शानदार अदाकारी की तारीफ हो रही हैं.

आपकी राय