दिवाली के बाद फिल्मों की बर्बादी के बीच अब उम्मीद सिर्फ अजय की सस्पेंस थ्रिलर दृश्यम 2 से ही है!
दिवाली वीक के बाद बॉलीवुड के लिए हिंदी बेल्ट के सिनेमाघरों में मरघट का सन्नाटा पसरा हुआ है. लेकिन मध्य नवंबर में अजय देवगन की दृश्यम 2 सन्नाटे को चीर कर रख देगी. दृश्यम 2 से बेहतर कारोबार की उम्मीद की जा सकती है. और इसकी कई वजहें हैं. आइए जानते हैं क्या?
-
Total Shares
दिवाली हफ्ते में राम सेतु, थैंक गॉड और कांतारा के हिंदी वर्जन ने मिलकर टिकट खिड़की पर करीब-करीब 125 करोड़ से ज्यादा कारोबार किया था. लेकिन दिवाली वीक के बाद ठीक टिकट खिड़की पर मरघट का सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है. जबकि नवंबर के पहले शुक्रवार को एक साथ तीन फ़िल्में रिलीज हुई. इनमें कटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की फोन भूत, जाह्नवी कपूर की मिली और हुमा कुरैशी-सोनाक्षी सिन्हा की डबल XL शामिल हैं. बावजूद पहले ही दिन तीनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अपेक्षाओं से बहुत कम निकलकर आया है. ट्रेड एनालिस्ट आदर्श ने कांतारा के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों को साझा करते हुए बताया कि चौथे शुक्रवार को कांतारा के हिंदी वर्जन ने जितना बिजनेस किया, उससे ज्यादा बॉलीवुड की तीनों में से किसी फिल्म का भी कलेक्शन नहीं रहा.
तरण आदर्श ने बताया कि कांतारा ने 2.10 करोड़ का बिजनेस किया. यह बहुत मजेदार आंकड़ा है. तीनों बॉलीवुड फिल्मों का कलेक्शन कांतारा से नीचे है. हालांकि तीनों में सिर्फ फोन भूत ने 2.5 करोड़ के रूप में सबसे ज्यादा कमाई की. हिंदी बेल्ट में यह कांतारा का चौथा हफ्ता है. और फिल्म अब 4 नवंबर से ओटीटी पर भी स्ट्रीम की जा रही है. बावजूद उसका कॉन्टेंट दर्शकों को सिनेमाघर खींच रहा है. यह बात खुली आंखों से हिंदी बेल्ट में बॉलीवुड फिल्मों के प्रति हिंदी दर्शकों के असहयोग को समझाने के लिए पर्याप्त है. कहां तो दिवाली के बेहतरीन आंकड़ों से लगा था कि शायद सिनेमाघरों में बॉलीवुड की रौनक वापस लौट आएगी. लेकिन दिवाली का खुमार गायब है.
दृश्यम 2
अजय देवगन की दृश्यम 2 से टूटेगा सिनेमाघरों में छाया सन्नाटा
अगले शुक्रवार को अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी की ऊंचाई आ रही है. ऊंचाई का जो स्केल है उससे बहुत चमत्कारी कारोबार की अपेक्षा करना ज्यादती है. बावजूद अगर कारोबारी फ्रंट पर फिल्म अगर कुछ अच्छा कर जाती है तो यह बॉलीवुड के लिए एक मुश्किल वक्त में तिनके का सहारा ही साबित होगा. हालांकि मध्य नवंबर के बाद बॉक्स ऑफिस पर रौनक लौटने की पूरी संभावना है. 18 नवंबर को अजय देवगन स्टारर दृश्यम 2 रिलीज होगी. यह एक थ्रिलर ड्रामा है और इसे बड़े स्केल पर बनाया गया है. ट्रेड सर्किल में दृश्यम 2 को लेकर बहुत सारी उम्मीदें हैं तो उनकी वजहें भी हैं.
#1. सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी, ग्रिपिंग कॉन्टेंट
असल में सबसे बड़ी वजह दृश्यम का एक सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी होना है. दृश्यम को मूलत: मलयाली में बनाया गया था. मलयाली के दोनों हिस्सों को दर्शकों की जमकर वाहवाही मिली है. जब अजय देवगन की दृश्यम 1 रिलीज हुई थी इसने भी ना सिर्फ दर्शकों को अपने कॉन्टेंट और परफॉर्मेंस से लाजवाब कर दिया बल्कि बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई भी की थी. एक कामयाब फ्रेंचाइजी का फायदा फिल्म को मिलना तय है.
दृश्यम 2 के ट्रेलर को यहां नीचे देख सकते हैं:-
#2. रीमेक मूल फिल्म से कई मामलों में ज्यादा ताकतवर, अक्षय के रूप में एक दमदार कैरेक्टर की एंट्री
दूसरी बात यह भी है कि जिन्होंने मूल दृश्यम 2 को देखा है, वह दृश्यम 2 के हिंदी ट्रेलर को देखकर सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म मलयाली से किसी मायने में कमजोर नहीं है. बल्कि हिंदी में उसका अडाप्शन कहीं ज्यादा बेहतर नजर आता है. दूसरे पार्ट ट्रेलर पहले ही आ चुका है और यह ग्रिपिंग नजर आ रहा है. हिंदी ट्रेलर से यह भी पता चलता है कि मेकर्स ने हिंदी दर्शकों के हिसाब से इसे बेहतर ट्विस्ट टर्न्स दिया है. अहम यह भी है कि फिल्म के कुछेक सितारों को छोड़ दिया जाए तो स्टारकास्ट लगभग वही है. और फिल्म की पिच भी स्वाभाविक रूप से वही है. अक्षय खन्ना के रूप में एक नए किरदार की एंट्री नजर आती है. वे इन्वेस्टीगेटिंग अफसर की भूमिका में हैं. उनका किरदार दमदार नजर आ रहा है जो दृश्यम 2 के कैनवास को पहले पार्ट से ज्यादा बड़ा करता नजर आ रहा है.
#3. बॉक्स ऑफिस पर कोई क्लैश नहीं, मेकर्स की तरफ से दर्शकों को लुभाने की कोशिश
दृश्यम 2 के पक्ष में सबसे बड़ी बात यह भी है कि सिनेमाघरों में उसके मुकाबले में कोई दूसरी फिल्म नहीं है. जाहिर है कि दृश्यम 2 की बेहतरीन अकुपेंसी नजर आएगी. इसका सीधा असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर दिख सकता है. फिलहाल तमाम चीजों को देखें तो दृश्यम 2 के कॉन्टेंट को लेकर उम्मीद बढ़ जाती है. वैसे भी फिल्म की रिलीज से पहले दिवाली से ही एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म की टिकटों पर मेकर्स ने दिवाली गिफ्ट के तौर पर 24 और 25 अक्टूबर की बुकिंग पर आकर्षक ऑफर भी रखा था. इसके तहत सभी टिकटों पर दर्शकों को 25% रिबेट दिया गया. हो सकता है कि ऐसा कोई और ऑफ़र मेकर्स की तरफ से आए.
कुल मिलाकर दृश्यम 2 के लिए तमाम चीजें कारोबारी लिहाज से फिलहाल बेहतर नजर आ रही है. फ़िल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है. फिल्म में अजय देवगन अक्षय खन्ना के अलावा तबू, श्रिया सरन, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव और कमलेश सावंत अहम भूमिकाओं में हैं.
आपकी राय