New

होम -> सिनेमा

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 21 जनवरी, 2022 05:54 PM
मुकेश कुमार गजेंद्र
मुकेश कुमार गजेंद्र
  @mukesh.k.gajendra
  • Total Shares

अपराध, आतंकवाद और उनको अंजाम देने वाले अपराधी, आतंकवादी से लड़ते हुए पुलिसवालों की कहानी यदि आपको पसंद है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म MX player पर स्ट्रीम हो रही वेब सीरीज भौकाल 2 (Bhaukaal 2) आपको बहुत पसंद आने वाली है. यूपी काडर के आईपीएस अफसर और वर्तमान में एडीजी सुपर कॉप नवनीत सिकेरा की जिंदगी पर आधारित ये वेब सीरीज मुजफ्फरनगर जिले में पैदा हुए अपराधियों, उनके सियासी सांठगांठ और उनके खात्मे की कहानी बयां करती है. 'भौकाल' जैसी कहानियां हिंदी दर्शकों को हमेशा से पसंद रही हैं. दरअसल खाकी रंग का खुमार लोगों पर जल्दी चढ़ जाता है. तभी तो रोहित शेट्टी से फिल्म मेकर अपनी कॉप फ्रेंचाइजी बना लेते हैं. उनकी 'सिंघम', 'सिंबा' और 'सूर्यवंशी' जैसी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ सफलता इसकी गवाह है कि लोगों को इस जॉनर फिल्में खूब भाती हैं.

यदि आपको भी कॉप फ्रेंचाइजी की वेब सीरीज पसंद हैं, तो ये पांच शो जरूर देखना चाहिए...

sg-650_012022113150.jpgओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही 'भौकाल 2' की तरह कई कॉप शोज आज भी मशहूर हैं.

1. सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)

ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

साल 2018 में स्ट्रीम हुई सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर 'सेक्रेड गेम्स' नेटफ्लिक्स की पहली इंडियन ओरिजनल वेब सीरीज है, जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया गया था. सही मायने में भारतीयों को ओटीटी की दुनिया से परिचय कराने का श्रेय इसी वेब सीरीज को जाता है. इसकी कहानी मुंबई पुलिस के ईमानदार पुलिस इंस्पेक्टर सरताज सिंह (सैफ अली ख़ान) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका सामना देश के सबसे बड़े गैंगस्टर गणेश गायतोंडे (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) से होता है. एक दिन सरताज सिंह के पास एक अनजान फोन आता है और सामने वाला कहता है कि 25 दिन में मुंबई खत्म हो जाएगी. बचा सकते हो तो बचा लो. वो आदमी कोई और नहीं शहर का सबसे बड़ा गैंगस्टर गणेश गायतोंडे (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) होता है. उसकी तलाश मुंबई पुलिस कई बरस से कर रही होती है. 'सेक्रेड गेम्स' के दो सीजन रिलीज किए जा चुके हैं. तीसरे पर काम चल रहा है. इसकी शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है. जुर्म, सियासत और खाकी के सांठगांठ को समझने के लिए ये बेहतरीन वेब सीरीज है.

2. दिल्ली क्राइम (Delhi Crime)

ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

दिल्ली के निर्भया कांड की खौफनाक कहानी पर बनी वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' की देश-दुनिया में काफी तारीफ हुई है. इसे 48वें एमी पुरस्कारों में बेस्ट ड्रामा सीरीज का पुरस्कार भी मिला है. पहले सीजन में शेफाली शाह के साथ ही रसिका दुग्गल, आदिल हुसैन और राजेश तेलंग जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. इसके पहले सीजन को रिलीज हुए दो साल हो चुके हैं. अभी दूसरे सीजन की तैयारी जोरों पर है. इसकी शूटिंग खत्म हो चुकी है. दूसरे सीजन में शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, आकाश दाहिया, आदिल हुसैन, राजेश तेलांग के साथ आईएएस अभिषेक सिंह भी अहम रोल में हैं. राजेश मापुस्कर के निर्देशन में बन रही इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन की कहानी निठारी कांड पर आधारित होगी. जिस तरह पहले सीजन में निर्भया कांड को पुलिस जांच एंगल से दिखाया गया था, उसी तरह निठारी केस को भी नए सीजन में पेश किया जाएगा. पुलिस किसी भी मामले की जांच किस तरह करती है, उसे किन समस्याओं से गुजरना होता है? इसे समझने के लिए ये बेहतरीन वेब सीरीज है.

3. स्पेशल ऑप्स (Special Ops)

ओटीटी प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

दिसंबर 2001 में भारतीय संसद पर हमला हुआ. उसके बाद देशभर में कई और बड़े हमले हुए. तकरीबन इन सभी हमलों के ऊपर कोई न कई फिल्म बन ही चुकी है. सिनेमा इतिहास में पहली बार पार्लियामेंट अटैक को किसी वेब सीरीज़ में जगह दी गई है, जिसे 'स्पेशल ऑप्स' में दिखाया गया है. इसमें केके मेनन, करण टैकर, विनय पाठक, विपुल गुप्ता, संयमी खेर, मेहर विज, गौतमी कपूर, सना ख़ान, परमीत सेठी और दिव्या दत्ता जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं. इस सस्पेंस और थ्रिलर वेब सीरीज की कहानी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के अफसर हिम्मत सिंह (केके मेनन) के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो आखिरी एपिसोड तक दर्शकों को बांधे रखने में सफल रहती है. इसमें पुलिस की कार्यशैली, लोकल पुलिस और नेशनल सिक्योरिटी एजेंसियों के बीच तालमेल कैसी रहती है, को रोचक तरीके से दिखाया गया है.

4. द फैमिली मैन (The Family Man)

ओटीटी प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो

राज और डीके के निर्देशन में बनी 'द फैमिली मैन' एक थ्रिलर एक्शन-ड्रामा सीरीज है. इसमें एक मिडिल क्लास शख्स श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) की कहानी को दिखाया गया है. श्रीकांत तिवारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी के स्पेशल सेल में एजेंट हैं. उसे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाने में संघर्ष करते हुए देखा जा सकता है. एक मिडिल क्लास फैमिली और एक जासूस किन हालातों से गुजरता है, इसे इसमें बखूबी दिखाया गया है. श्रीकांत तिवारी एक ऐसा जासूस है, जो अपने परिवार को भी नहीं बता सकता कि वह किस तरह का काम करता है. उसकी पत्नी (प्रियामणी) दफ्तर में काम करने वाले किसी कर्मचारी की तरह उसके साथ ट्रीट करती है. इसमें मनोज बाजपेयी के साथ प्रियामणि, सामंथा अक्किनेनी, शारिब हाशमी, नीरज माधव, किशोर कुमार, गुल पनाग और आसिफ बसरा अहम रोल में हैं.

लेखक

मुकेश कुमार गजेंद्र मुकेश कुमार गजेंद्र @mukesh.k.gajendra

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में सीनियर असिस्टेंट एडिटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय