New

होम -> संस्कृति

 |  बात की बात...  |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 13 फरवरी, 2015 08:13 PM
धीरेंद्र राय
धीरेंद्र राय
  @dhirendra.rai01
  • Total Shares

यह वैलेंटाइन डे के मौके पर लिखा गया सबसे पुराना पत्र है, जो शायद दुनिया में आज मौजूद है. 1477 में मार्गरी ब्रूस ने यह पत्र अपने मंगेतर जॉन पास्टन को लिखा था. जॉन को अपने दिल के सबसे करीब बताते हुए इस पत्र में उसने लिखा है कि वह स्वस्थ नहीं है. न शरीर से और न ही दिल से. और जब तक वह जॉन की आवाज सुन नहीं लेती शायद तब ठीक भी नहीं होगी. मार्गरी बता रही है कि उसकी मां ने दहेज को बढ़ाने के लिए पिता से कहा है, लेकिन अब तक सफल नहीं हो पाई हैं. लेकिन यदि जॉन उसे प्यार करता है तो वह उससे किसी भी कीमत पर शादी करेगा: 'यदि तुम मुझसे प्यार करते हो, मुझे विश्वास है कि तुम ऐसा करते हो, तुम मुझे कभी छोड़कर नहीं जाओगे'. इस कहानी का अंत सुखद रहा है. इस प्रेमी जोड़े की आखिर में शादी हो गई थी.

letter_311_021315081209.jpg
ब्रिटिश लाइब्रेरी में सहेजकर रखा गया है मार्गरी के इस पत्र को.

यह पत्र 15वीं शताब्दी के इंग्लिश प्रायवेट कॅरेस्पांडेंस के सबसे बड़े कलेक्शन का हिस्सा है. इसे पास्टन लेटर्स भी कहा जाता है. इन पत्रों के जरिए नॉरफ्लाक के रहने वाले पास्टन परिवार की जीवनशैली और उस दौर के बारे में जानकारी मिलती है. नॉरविच के 20 मील उत्तर में नॉरफ्लाक गांव का यह परिवार कुछ पीढि़यों में ही खेतिहर मजदूर से इलाके का सबसे रईस बन गया था. जॉन और मार्गरी के बेटे विलियम का ब्रिटेन के किंग हेनरी अष्टम के दरबार में बड़ा ओहदा था.

,

लेखक

धीरेंद्र राय धीरेंद्र राय @dhirendra.rai01

लेखक ichowk.in के संपादक हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय